Chemistry Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन केमिस्ट्री शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इसे पूरा जरूर पढ़े और शेयर करें.
केमिस्ट्री एक ऐसा विषय है. जिसे समझ आ जाए उसके लिए हलवा है. अगर समझ में न आयें तो वो रटते-रटते परेशान हो जाए. बहुत कम छात्र ऐसे होते है जिन्हें केमिस्ट्री पसंद आती हो.
इस पोस्ट में दिए Chemistry Shayari, Chemistry Shayari in Hindi, Chemistry Status, Chemistry Status in Hindi, Chemistry Status for Whatsapp, केमिस्ट्री शायरी, केमिस्ट्री स्टेटस आदि दिए हुए हैं.
Chemistry Shayari
केमिस्ट्री बड़ी ही बेवफा है,
रात भर रटो सुबह सफा है.
केमिस्ट्री की क्या बताये कहानी,
एग्जाम में ला देता है सबके आँखों में पानी.
काश !!! मैं केमिस्ट्री का स्टूडेंट न होता,
तो लेबोरेटरी में इश्क़ से एक्सीडेंट न होता.
Chemistry Status
उसे याद करके मेरा दिल मचलता है,
लैब में अब सिर्फ हमारा दिल जलता है.
जिन्दगी हो गई असंतृप्त हाइड्रोकार्बन की तरह,
और हम फिरते है आवारा हाईड्रोजन की तरह.
कल केमिस्ट्री की प्रैक्टिकल में आई थी इक लड़की,
बहुत सुंदर थी, पर उसकी नाक थे टेस्ट ट्यूब जैसी.
Chemistry Shayari in Hindi
निगाहों से उसके छलकता है इस कदर प्यार,
मात्र देखने से ही चढ़ जाये एल्कोहल का खुमार.
उस हसीना से नजरे मिली और रिएक्शन हुआ,
कुछ इस तरह से हमारे प्यार का प्रोडक्शन हुआ,
लगने लगे उसके घर के चक्कर ऐसे,
न्यूक्लियस के चारों तरफ इलेक्ट्रान हो जैसे.
Chemistry के दर्द से वही है आबाद,
जिसको Periodic Table है याद.
Chemistry Quotes in Hindi
तेरे मेरे प्यार की केमिस्ट्री कुछ इस तरह हो जाए,
जब तू मुझसे मिले तो मेरी हो जाए
परीक्षा का प्रेशर कुछ इस कदर छाया है,
रात के सपने में केमिस्ट्री का Paper नजर आया है.
केमिस्ट्री शायरी
ऑर्गनिक केमिस्ट्री सी हो गई है ज़िन्दगी अपनी,
कितने बॉन्ड रोज टूटते है पता ही नहीं चलता.
इश्क़ की केमिस्ट्री जो समझ जाते हैं,
वो दिल लगाते है पर जलाते नहीं है.
तेरी मेरी Chemistry तो नही बनी,
पर देखना तेरी मेरी History जरूर बनेगी.
केमिस्ट्री में तू हो गया फेल,
इसलिए अब चलाता है तू रेल.
केमिस्ट्री मुझे थी बहुत पसंद,
करती नही थी मैं टीचर को तंग.
इसे भी पढ़े –
- ख्वाब शायरी स्टेटस | Khwab Shayari Status Quotes in Hindi
- बशीर बद्र शायरी | Bashir Badr Shayari
- किंग शायरी स्टेटस कोट्स | King Shayari Status Quotes
- एकतरफा प्यार शायरी | One Sided Love Shayari Status in Hindi