अभिनय पर शायरी | Acting Shayari Status Quotes in Hindi

Acting Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अभिनय पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

अभिनय करना भी एक कला होता है. इसकी पढ़ाई होती है. आज के दौर में एक्टिंग में बड़ा ही अच्छा करियर है. आने वाले समय Film Industry काफी बड़ी हो जाएगी।

Acting Shayari in Hindi

Acting Shayari in Hindi
Acting Shayari in Hindi | एक्टिंग शायरी इन हिंदी | अभिनय पर शायरी

मेहनत को राहें
और मज़िल को आसमां रखते है,
अपने अभिनय से
अदाकारी को जवां रखते है.


कुछ लोग मक्कारी करते है,
कुछ लोग वफादारी करते है,
जिसे देखे और दिल में उतर जाएँ
दोस्त उसे अदाकारी कहते है.


Acting Status in Hindi

Acting Status in Hindi
Acting Status in Hindi | एक्टिंग स्टेटस इन हिंदी | अभिनय पर स्टेटस

लोग कहाँ याद आते है पर्दा गिर जाने के बाद,
पर किरदार जिन्दा रहते है मर जाने के बाद.


जो जरा सा मुस्कुराकर, बड़ा सा गम छुपा ले
उससे बड़ा अदाकार कौन हो सकता है दुनिया में.


सामान्य आदमी हालात पढ़ता है,
पर अभिनेता जज़्बात पढ़ता है.


Acting Quotes in Hindi

Acting Quotes in Hindi
Acting Quotes in Hindi | एक्टिंग कोट्स इन हिंदी | अभिनय पर अनमोल वचन

अभिनय ऐसा होना चाहिए,
कि कहानी दिल में उतर जाएँ,
और कहानी ऐसी होनी चाहिए,
जो अभिनय को अमर कर दे.


सबसे अच्छा अभिनय सहज है,
पर अभिनय में सहज होना
सबके बस की बात नहीं होती है.


अच्छी एक्टिंग वही करता है,
जो कहानी को अपनी कल्पनाओं
में जीता है, महसूस करता है
फिर उसी सिद्द्त से एक्टिंग करता है.


अभिनय पर शायरी

साहित्य ही सांसे है,
अभिनय धड़कन है,
इन दोनों के बगैर
सूना मेरा जीवन है.


आशा करता हूँ यह लेख Acting Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles