Swimming Shayari Status Quotes in Hindi | तैरना शायरी स्टेटस

Swimming Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में तैरने की कला पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

तैरना भी एक कला है. इसे सीखने के लिए शुरूआत में काफी मेहनत करनी पड़ती है. जिसे तैरना आता है उसे स्विमिंग पूल से प्यार हो जाता है. वह अक्सर चिलचिलाती गर्मी में किसी Swimming Pool में मजे ले रहा होता है. इस गर्मी में आप कुछ नया सीखना चाहते है तो Swimming आपके लिए Best Option होगा। फिलहाल स्विमिंग शायरी स्टेटस कोट्स को पढ़े.

Swimming Shayari in Hindi

Swimming Shayari in Hindi
Swimming Shayari in Hindi | स्विमिंग शायरी इन हिंदी | तैराकी पर शायरी | तैरना शायरी

जिंदगी एक नदी जैसी है,
तैरना आ जाएँ तो बड़ी आसान,
अगर तैरना ना आएं
तो मुश्किलों में फंसी जान.


कोशिश करना और सीखना,
तुम पानी में अच्छे से तैरना,
तुम यह भी सीख जाओगे कि
जिंदगी में मुसीबतों से कैसे है लड़ना।


जिंदगी की भागदौड़ में
जीना ही भूल गया,
जब गर्मी खूब पड़ी तो
अकेले Swimming Pool गया.


Swimming Status in Hindi

Swimming Status in Hindi
Swimming Status in Hindi | स्विमिंग स्टेटस इन हिंदी | तैराकी स्टेटस

जिंदगी में गम का दरिया तुम्हें डुबो दे,
उससे पहले हर तरीके से तैरना सीख लो.


इश्क़ की दरिया में वो भी डूब जाते है,
जिन्हें लगता है कि वे बड़े अच्छे तैराक है.


तैरना सीखना थोड़ा मुश्किल होता है,
पर आ जाएँ तो बड़ा खुश ये दिल होता है.


जिन्हें तैरना आता है,
उन्हें Swimming Pool से प्यार हो जाता है.


Swimming Quotes in Hindi

Swimming Quotes in Hindi
Swimming Quotes in Hindi | स्विमिंग कोट्स इन हिंदी | तैरने पर अनमोल विचार

तैरने का ज्ञान किसी को
कितना भी दे दो तब तक
तैरना नहीं आएगा जब तक
वह पानी में उतर कर कोशिश
नहीं करेगा।


गरीबों की तरह बहुत जी लिया,
अब जिंदगी में कुछ तूफानी करते है,
किसी बढ़िया से होटल के Swimming Pool में
जी भर कर Swimming करते है.


तैरने की कला पर शायरी

तैरने की कला पर शायरी
तैरने की कला पर शायरी | Tairane Ki Kala Par Shayari

मुसीबतों से लड़ना
और पानी में तैरना,
एक जैसा ही है
अगर आ जाएँ तो आसान
वरना जिंदगी भर परेशान।


Swimming Pool Jokes in Hindi

स्विमिंग पूल का मालिक यह सोचकर हैरानी में है –
हम सुबह 14000 लीटर पानी भरते है,
तो शाम को 15000 लीटर कैसे हो जाता है.
.
.
.
अगर आपकी समझ में आ गया है तो
कृपया स्विमिंग पूल के मालिक को बता दीजियेगा।


लोग विभिन्न तरीकों से तैरते है. हर तरीका सीखना पड़ता है लेकिन एक बड़ा तैरना आ जाएँ तो बाकी सारे तरीके सीखना आसान हो जाता है. आइयें जाने तैराकी के तरीके – फ्रीस्टाइल ( Freestyel ), बैकस्ट्रोक ( Backstroke ), ब्रेस्टस्ट्रोक ( Breaststroke ), बटरफ्लाई ( Butterfly ) और साइडस्ट्रोक ( Sidestroke ) आदि होते है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles