इरफ़ान खान की जीवनी और संघर्ष | Irfan Khan Biography in Hindi

Irfan Khan Biography in Hindi – भारतीय अभिनेता इरफ़ान खान ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया हैं जिसके दम पर ये एक मशहूर अभिनेता बन सके और इनका नाम दुनिया के श्रेष्ठ कलाकारों में लिए जाता हैं. इन्हें 3 बार Filmfare Award और Best Actor के तौर पर फिल्म “पान सिंह तोमर” के लिए National Award भी मिल चुका हैं. द वारियर, मकबूल, हासिल, द नेमसेक, लाइफ इन अ मेट्रो, स्लमडॉग मिलेनियर, पान सिंह तोमर, द लंचबॉक्स, रोग उनकी बेहतरीन फ़िल्में हैं जिनमें उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया हैं.

इरफ़ान खान से सम्बंधित तथ्य | Irfan Khan Personal Details in Hindi

पूरा नाम – शाहबजादे इरफ़ान अली खान ( Shahabzade Irfan Ali Khan )
प्रसिद्ध नाम – इरफ़ान खान ( Irfan Ali )
जन्म तिथि – 7 जनवरी, 1967
जन्म स्थान – राजस्थान, भारत
शिक्षा – राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ( National School of Drama )
पिता – यासीन अली खान
माता – साईंदा बेगम
पत्नी – सुतापा सिकदर
बच्चे – दो लड़के – बाबिल और अयान
व्यवसाय – अभिनेता, प्रोडयूसर
पहली हिंदी फिल्म – सलाम बाम्बे
पुरस्कार – पद्मश्री (2011)
मृत्यु तिथि – 29 April, 2020
मृत्यु स्थान – मुम्बई, भारत

Irfan Khan का जन्म 7 जनवरी सन् 1967 को राजस्थान भारत में हुआ और यहीं के एक स्कूल से इनकी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की. इनके पिता का नाम साहबजादे यासीन अली खान हैं और माँ का नाम साईंदा बेगम हैं. इरफ़ान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पढ़ाई की हैं.

इरफ़ान खान का संघर्ष | Irrfan Khan’s struggle

जब इरफ़ान खान ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय के लिए दाखिला लिया था तो थोड़े ही समय बाद उनके वालिक का इंतकाल हो गया जिससे घर से मिलने वाला पैसा बंद हो गया. मिलने वाले स्कॉलरशिप ने कुछ सहारा दिया और इन्ही की एक सहपाठी “सुतापा सिकदर” ने इन्हें काफी सहयोग किया जिससे इरफ़ान ने बाद में शादी की.

कोर्स पूरा होने के बाद ये मुंबई आ गये. यहाँ उन्हें कुछ सीरियल्स में काम मिला. 1998 में पहली फिल्म ‘सलाम बाम्बे’ से हिंदी सिनेमा के सफर की शुरूआत की. एक दशक तक काफी स्ट्रगल करने के बाद 2003 में इरफ़ान खान की ‘हासिल’ फिल्म रिलीज हुई और इसके बाद ‘मकबूल’ इन दोनी हिंदी फिल्मों की वजह से इरफ़ान को वह शोहरत मिली जिसके वो हकदार थे.

इरफ़ान खान टीवी शो | Irfan Khan TV Show

इरफ़ान खान को शुरूआती दिनों में बहुत संघर्ष करना पड़ा. शुरूआत में इन्हें टीवी सिरीयल में छोटे-छोटे रोल मिले. इन्होने जिन टीवी शो या सीरियल में काम किया वो इस प्रकार हैं.

  • चाणक्य ( Chanakya )
  • भारत एक खोज ( Bharat Ek Khoj )
  • द ग्रेट मराठा ( The Great Maratha )
  • बनेगी अपनी बात ( Banegi Apni Baat )
  • चंद्रकांता ( Chandrakanta )
  • श्रीकांत ( ShriKant )
  • स्टार बेस्टसेलर्स ( Star Bestsellers )
  • मानो या ना मानो ( Mano Ya Na Mano )
  • जय हनुमान ( Jai Hanuman )

इरफ़ान खान बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म | Irfan Khan Best Bollywood Film

इरफ़ान खान ने बॉलीवुड के बहुत सारे फिल्मों में काम किया हैं. कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम नीचे दिए गये हैं.

  • हासिल ( Haasil )
  • मकबूल ( Maqbool )
  • द नेमसेक ( The Namesake )
  • लाइफ इन अ मेट्रो ( Life in a… Metro )
  • स्लमडॉग मिलियनेयर ( Slumdog Millionaire )
  • मुंबई मेरी जान ( Mumbai Meri Jaan )
  • न्यूयॉर्क ( New York )
  • 7खून माफ़ ( 7 Khoon Maaf )
  • पान सिंह तोमर ( Paan Singh Tomar )
  • द लंचबॉक्स ( The Lunchbox )
  • किस्सा ( Qissa )
  • डी-डे ( D-Day )
  • हैदर ( Haider )
  • गुंडे ( Gunday )
  • तलवार ( Talvar )
  • पिकू ( Piku )
  • हिंदी मीडियम ( Hindi Medium )

इरफ़ान खान हॉलीवुड फिल्म | Irfan Khan Hollywood Film

इरफ़ान खान एक बेहतरीन एक्टर होने के नाते इन्हें बहुत से हॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका मिला. इनकी हॉलीवुड की फ़िल्में कुछ इस प्रकार हैं.

  • सच अ लॉन्ग जर्नी ( Such a Long Journey )
  • द नेमसेक ( The Namesake )
  • ए माइटी हार्ट ( A Mighty Heart )
  • दार्जिलिंग लिमिटेड ( Darjeeling limited )
  • स्लमडॉग मिलियनेयर ( Slumdog Millionaire )
  • लाइफ ऑफ़ पाई ( Life of Pie )
  • द अमेजिंग स्पाइडर मैन ( The Amazing Spider-Man )
  • जुरासिक वर्ल्ड ( Jurassic World )
  • इन्फ़र्नो ( Inferno )

पुरस्कार और सम्मान | Awards and Achievements

  • पद्मश्री अवार्ड – 2011
  • फिल्मफेयर अवार्ड – 2003 (‘हासिल’ मूवी में निगेटिव रोल के लिए)
  • फिल्मफेयर अवार्ड – 2007 (‘लाइफ इन मेट्रो’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए)
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार – 2012 (‘पान सिंह तोमर’ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए)

इन्हें अन्य कई फिल्मों के लिए भी अवार्ड मिला, वे फ़िल्में इस प्रकार हैं – लंचबॉक्स, स्लमडॉग मिलेयनेयर, पीकू और हिंदी मीडियम.

इरफ़ान खान की बीमारी | Irfan Khan Health Issues

न्यूज़ की ख़बरों के अनुसार इरफ़ान खान को कोई खतरानक बीमरी हुई हैं. इरफ़ान ने अपने Twitter Account में Post करते हुए बताया हैं कि उन्हें NeuroEndocrine Tumour (न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर) नामक बीमरी हैं. इरफ़ान की बीमरी के बारे में सुनकर इनके फैन्स उनके सही होने की कामना कर रहे हैं. हम आशा करते हैं कि इरफ़ान खान जल्द ही ठीक और स्वस्थ हो जाएँ आर एक बार फिर अपने अभिनय से सबका मनोरंजन करें.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles