जीवन संघर्ष पर शायरी | Life Struggle Shayari Status Quotes in Hindi

Life Struggle Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में जीवन संघर्ष पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

जीवन में संघर्ष करने से नहीं घबराना चाहिए क्योंकि जब गर्भ में पहले है तो उस पलने में भी एक संघर्ष होता है. जब जन्म लेते है तो जन्म लेने में भी संघर्ष होता है. यह संघर्ष अमीर-गरीब और लगभग हर जीव के जीवन में होता है. इस दुनिया में दो तरह के लोग होते है. एक जो संघर्ष करते है और अपने जीवन की सारी इच्छाओं को पूरा करते है. दुसरे जो संघर्ष नहीं करते है वे डर और निराशा में जीते है.

Life Struggle Shayari in Hindi

Life Struggle Shayari in Hindi
Life Struggle Shayari in Hindi | लाइफ स्ट्रगल शायरी इन हिंदी | जीवन संघर्ष पर शायरी

हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष है,
कठिनाइयों से लड़कर मिलता उत्कर्ष है,
जिंदगी की हर लड़ाई जीतते वही है
जिसके हृदय में उत्साह और हर्ष है.
उत्कर्ष = उच्चतम शिखर


जिंदगी ऐसे मत जियो
कि सब को पसंद आओ,
जिंदगी इतना बेहतरीन जियो
कि रब को पसंद आओ.


कुछ सपने बुनो, कुछ ख्वाहिश पाने की,
कभी कोशिश करो खुद को आजमाने की,
अगर सफलता के लिए संघर्ष नहीं किया
तो जिम्मेदारी लो खुद के हार जाने की.


Life Struggle Status in Hindi

Life Struggle Status in Hindi
Life Struggle Status in Hindi | लाइफ स्ट्रगल स्टेटस इन हिंदी | जीवन संघर्ष स्टेटस

संघर्ष भरी जिंदगी में ख्वाहिशें हजार रखो,
पूरी हो या ना हो पर कोशिशें बरकरार रखो.


जो जीवन में संघर्ष करने से डरते है,
पता नहीं किस तरह जिन्दा रहते है.


जितना कर सकते हो उससे ज्यादा करो,
जिंदगी में कठिनाई और मुसीबत में मत डरो.


संघर्ष करने की ठान लोगे,
तब जीवन जीना जान लोग.


Life Struggle Quotes in Hindi

Life Struggle Quotes in Hindi
Life Struggle Quotes in Hindi | लाइफ स्ट्रगल कोट्स इन हिंदी | जीवन संघर्ष पर अनमोल विचार

मंजिल तक पहुँचने के लिए
कभी खुद से लड़ना पड़ता है,
तो कभी हलातों से लड़ना पड़ता है,
अगर रास्ता इतना आसान होता
तो संघर्ष की कोई कहानी नहीं होती।


अगर आपके जीवन में संघर्ष है,
तो सफलता जरूर मिलेगी मगर
उस सफलता से पहले असफलता भी
मिल सकती है इसलिए कोशिश करना
कभी ना छोड़ें।


जो लोग दिव्यांग होते है
उनके जीवन के संघर्ष के बारे
में सोचिये। उस अंधे व्यक्ति के बारे
में सोचिये जिसके कदम-कदम पर
संघर्ष है. ऐसे बहुत से उदाहरण जिनके
सामने तुम्हारा संघर्ष कुछ भी नहीं है.


जीवन संघर्ष पर शायरी

घर के बुजुर्गों का कहा मान लो,
घर से निकलों ईश्वर का नाम लो,
जिंदगी की मुसीबतों से लड़ना है तो
हाथों में तुम कलम-किताब थाम लो.


संघर्ष भरे दिनों में भी
जो चेहरे मुस्कुराते है,
वे दुनिया के हर मुसीबत
को एक दिन हराते है.


जीवन संघर्ष स्टेटस

जीवन संघर्ष में टूटकर बिखरा हूँ मैं,
वक़्त की ठोकरे खाकर निखरा हूँ मैं.


घर से निकलकर धूप में तपकर देखो,
सफलता के लिए मुसीबतों से लड़कर देखो।


संघर्षमय जीवन पर शायरी

जो आँखें सपनों को सजाती है,
उन्हें पूरा करने का जुनून भी लाती है,
दुनिया भुला कर थोड़ी ज्यादा मेहनत कर लो
ये मेहनत जिंदगी में सुकून दे जाती है.


राहों में मुसीबतें आती है,
उन मुसीबतों से तुम लड़ो,
चुनौतियों को मुँहतोड़ जवाब दो
और जिंदगी में आगे बढ़ो.


जीवन की गहराई पर शायरी

जो अपनी काबिलियत पर नाज रखते है,
वो अपनी कदमों पर शाहों के ताज रखते है,
वो संघर्ष करने से जरा भी डरते नहीं है
जो अपनी मुट्ठी में मेहनत का राज रखते है.


जीवन मुश्किल शायरी

मंजिल पाने की चाह हो
तो रास्तों की परवाह नहीं करते,
जीवन में कुछ करने की ख्वाहिश है
तो काँटों के चुभने पर आह नहीं भरते।


जिंदगी में रंग हो या बेरंग हो,
धीरे-धीरे इक दिन ढल जायेगी,
करना है तो संघर्ष आज कर ले
सुकून भरी जिंदगी कल आएगी।


इस धरती पर जीने के लिए हर जीवन संघर्ष करता है. जीवन में कठिनाई और मुसीबत का आना अच्छी बात है क्योंकि इससे अनुभव और आत्मविश्वास बढ़ता है. चुनौतियों को स्वीकार करके ही इंसान जीवन में आगे बढ़ता है. सफलता को पाता है. संघर्ष साहस को बढ़ाता है. संघर्षमय जीवन से घबराना नहीं चाहिए। यह दौर कुछ समय का होता है सिर्फ आपको धैर्य रखने की जरूर होती है.

आज हर व्यक्ति के पास जीवन में आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सुख और सुविधाएं है. लेकिन बहुत कम लोग ही जीवन सफल होते है. क्योंकि ज्यादातर लोग हार और असफलता के डर से अपने सपनों के लिए संघर्ष नहीं करते है. संघर्ष करने से जीवन में सरलता आती है. जब इंसान सरल और विनम्र हो जाता है तो उसकी हार भी जीत में बदल जाती है.

आशा करता हूँ यह लेख Life Struggle Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles