World Polio Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व पोलियो दिवस 2023

World Polio Day Shayari Status Quotes Slogans Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व पोलियो दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

वर्ल्ड पोलियो डे हर साल “24 अक्टूबर” को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगो को जागरूक करना ताकि वो अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलायें और पोलियो की बीमारी को जड़ से मिटाने में अपना अहम योगदान करें. यह एक संक्रामक बीमारी है जो पूरी शरीर को प्रभावित करती है. पोलियो को “पोलियोमाइलाइटिस” या “शिशु अंगघात” के नाम से भी जाना जाता है. यह बीमारी बच्चों को ज्यादा प्रभावित करती है. इस बीमारी में शरीर के एक भाग को लकवा मार जाता है.

वर्ष 2012 के आरम्भ में “विश्व स्वास्थ्य संगठन” द्वारा भारत को पोलियो ग्रसित देशो की सूची से हटा दिया गया और अगले दो वर्षो तक पोलियो का कोई मामला नही आया. इसलिए वर्ष 2014 में WHO द्वारा भारत को पोलियो मुक्त देश की मान्यता मिली. आज भी भारत में नवजात शिशु से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो की दवा मुफ्त में पिलाई जाती है. सभी माता-पिता को जागरूक होना चाहिए और समय-समय पर बच्चों को दवा पिलाते रहना चाहिए.

World Polio Day Shayari in Hindi

World Polio Day Shayari in Hindi
World Polio Day Shayari in Hindi | World Polio Day 2023

देश के भविष्य को अपंग होने से बचाना है,
देश के हर बच्चे को पोलियो की दवा पिलाना है.


मन से सारे भ्रम और डर निकाल दो,
0-5 वर्ष तक के बच्चे को पोलियो ड्राप दो.


पोलियो की दवा अपने बच्चों को जरूर पिलायें,
आपको विश्व पोलियो दिवस की शुभकामनायें.


World Polio Day Status in Hindi

बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है,
इसलिए पोलियो की दवा देना जरूरी होता है.


अगर पोलियो दवा के बारें में कोई फैलायें अफवाह,
तो दवा पिलाने वाले या किसी समझदार व्यक्ति से ले सलाह.


दो बूँद हर बार,
पोलियो पर जीत रहे बरकरार.


World Polio Day Quotes in Hindi

पोलियो को भगाकर देश के बचपन को बचाना है,
इस संदेश को शेयर करके पूरे देश में फैलाना है.


गाँव में कई प्रकार की अफवाहें फैला दी जाती है,
जिसके कारण कई लोग अपने बच्चों को पोलियो
की दवा नही पिलाते है. ऐसी अफवाहों से बचे
और अपने बच्चे को पोलियो की दवा जरूर
पिलायें.


पोलियो मुक्त भारत को बनाये रखना है,
देश की युवाओं में जागरूकता बढाये रखना है.


World Polio Day Wishes in Hindi

अगर आप अपने बच्चों से करते है प्यार,
तो वक़्त पर बच्चों को दे पोलियो की खुराक.


World Polio Day Wishes in Hindi
World Polio Day Wishes in Hindi | World Polio Day 2023

पोलियो की बीमारी को जड़ से मिटाना है,
इक नया इतिहास बनाकर दुनिया को दिखाना है.


पोलियो का कोई इलाज नही है,
दो बूँद दवा ही बचाव सही है.


World Polio Day Shayari in English

Desh Ke Bhavishy Ko Apang Hone Se Bachana Hai,
Desh Ke Har Bachche Ko Polio Kee Dva Pilana Hai.


Man Se Sare Bhram Aur Dar Nikal Do,
0-5 Varsh Tak Ke Bachche Ko Polio Drop Do.


Poliyo Ki Dwa Apane Bachchon Ko Jaroor Pilayen,
Aapko Vishv Polio Diwas Kee Shubhakamanayen.


World Polio Day Message in Hindi

बच्चों के जिन्दगी को मजबूत आधार दें.
देश से पोलियो के पाँव उखाड़ दें.


माता-पिता की है यह जिम्मेदारी,
बच्चों को पोलियो पिलाकर दूर करे बीमारी.


पिता होने का फर्ज जरूर निभाएं,
अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएं.


World Polio Day Quotes

Polio’s pretty special because once you get an eradication, you no longer have to spend money on it; it’s just there as a gift for the rest of time. – Bill Gates


If you give us a safe vaccine, we’ll use it. It shouldn’t be polio versus autism. – Jenny McCarthy


Humans have always used our intelligence and creativity to improve our existence. After all, we invented the wheel, discovered how to make fire, invented the printing press and found a vaccine for polio. – Naveen Jain


World Polio Day Slogans in Hindi

जन-जन को जगाना है,
पोलियो को भगाना है.


दो बूँद जिन्दगी की.


पोलियो को जड़ से मिटायें,
बच्चों को पलियो की दवा पिलायें.


दो बूँद से होती है बच्चों की रक्षा,
दो बूँद से पूरे जीवन की सुरक्षा.


पोलियो दिवस पर नारा

अंगघात की बीमारी हमेशा रहेगी दूर,
बच्चों को पोलियों की दवा पिलाये जरूर।
विश्व पोलियो दिवस 2023


दवा दो बूँद,
पर अमृत की घूँट।


पोलियो की दो बूँद दवा पिलाये,
बच्चों को स्वस्थ्य और सुखी बनाये।


आशा करता हूँ आपको यह लेख World Polio Day Shayari Status Quotes Slogans Wishes Message Image in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इस पढ़े और जागरूक बने और जागरूकता बढ़ाने के लिए इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles