International Day for Natural Disaster Reduction Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस प्रति वर्ष 13 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदा के बारें में जागरूक बनाना और बचाव के विभिन्न उपाय बताना है. इस आर्टिकल में अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
प्राकृतिक दुर्घटना में बाढ़, सुनामी, भूकंप, आग, हिम स्खलन, महामारी आदि आती है. पूरे विश्व में बहुत से ऐसे जगह है जहाँ हर साल बाढ़ और भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती है. वहाँ को लोगो को उससे बचाव के बारें में जागरूक करना चाहिए. सरकार को निवेश करना चाहिए ताकि बाढ़ जैसी समस्याओं का हल निकाल जा सके. बाढ़ लाखों किसानों की रोजी-रोटी छीन लेती है. बाढ़ की समस्याएँ सबसे अधिक केरल, बिहार और उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों में होती है.
अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस की शुरूआत वर्ष 2009 से की गई. प्राकृतिक आपदाओं से बहुत लोगो की मौत हो जाती है और उससे ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे चले जाते है. बेघर हो जाते है. एक ही पल में उनके सारे जीवन की कमाई चली जाती है. वे हताश हो जाते है और निराशा के साथ जीवन व्यतीत करते है. सरकारों को ऐसे लोगो को आर्थिक मदत और अन्य सुविधाएं देनी चाहिए ताकि वो फिर अपनी नई जिन्दगी की शुरूआत कर सके.
अभी प्राकृतिक आपदाओं को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया जाता है. लेकिन पर्यावरण प्रदूषण जिस तरह से बढ़ रहा है. उस हिसाब से भविष्य में बड़े प्राकृतिक आपदा आ सकते है. जिससे शायद पूरे विश्व को निपटने में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़े. क्योंकि आविष्कार के नाम पर हम केवल प्रदूषण ही फैला रहे है.
International Day for Natural Disaster Reduction Shayari in Hindi
सबको मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना होगा,
खतरनाक प्राकृतिक आपदाओं से खुद को बचाना होगा.
जब तक इंसान प्रकृति से छेड़छाड़ करेगा,
तबतक प्रकृति भी मानव जीवन से खिलवाड़ करेगा.
प्राकृतिक आपदाओं के बारें में जागरूक बने और जागरूकता बढाए,
आपको ‘अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा निवारण दिवस’ की शुभकामनाएं.
International Day for Natural Disaster Reduction Status in Hindi
प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन के बारें में स्कूलों में पढाया जाएँ,
अनपढ़ और अशिक्षित लोगो को भी जागरूक बनाया जाएँ.
ऐसे क्षेत्र के सभी लोगो को तैरना आना चाहिए,
जहाँ बाढ़ की समस्या एक निश्चित समय पर आती है.
प्राकृतिक आपदा क्षेत्रों में ऐसे घर बनाएं जाएँ,
ताकि प्राकृतिक आपदा के समय नुकसान कम हो जाएँ.
International Day for Natural Disaster Reduction Quotes in Hindi
प्राकृतिक आपदा जैसी खबरों को न्यूजपेपर, टेलीविज़न और रेडियों पर
ध्यान पूर्वक सुने. इसे मजाक में न ले. समय रहते सही कदम उठाये
खुद को भी और दूसरों को भी बचायें.
प्राकृतिक आपदा प्रबन्धन से कैसे खुद को और दूसरों को
बचाया जाता है. इसके लिए सरकार द्वारा उचित प्रशिक्षण
दिया जाना चाहिए.
प्राकृतिक आपदा में अस्पताल का सुरक्षित होना
अतिआवश्यक है ताकि घायल या बीमारी से पीड़ित लोगो
का ठीक से इलाज हो सके और उन्हें बचाया जा सके.
International Day for Natural Disaster Reduction Wishes in Hindi
आपदा को रोकने के लिए सरकार निवेश करें,
देश की तरक्की में अपना योगदान विशेष करें.
बड़ा आसान होता है कुछ भी यूँ ही कहना,
बड़ा मुश्किल होता है आपदाओं के साथ रहना.
मेरा शहर तैयार हो रहा है,
आपदाओं से लड़ने के लिए.
International Day for Natural Disaster Reduction Shayari in English
Bada Aasan Hota Hai Kuchh Bhi Yoon Hee Kahna,
Bada Mushkil Hota Hai Aapdao Ke Saath Rahna.
Sabko Milkar Paryavaran Ko Swachchh Bnana Hoga,
Khatarnak Prakrtik Aapdaon Se Khud Ko Bachana Hoga.
Aapda Ko Rokne Ke Liye Sarkar Nivesh Karen,
Desh Ki Tarkki Me Apna Yogdan Vishesh Karen.
International Day for Natural Disaster Reduction Message in Hindi
प्राकृतिक आपदा भूकंप, दुर्घटना, बाढ़, सुनामी, आग,
इनके बारें में जागरूक बने और रहे हमेशा सावधान.
बुनियादी सेवाओं और मूलभूत आवश्यकताओं को
किसी आपदा से बचाना बहुत ही जरूरी है.
प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर शायरी
पूरे विश्व में बढ़ रही है
ग्लोबल वर्मिंग की समस्या,
प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए
करनी होगी कड़ी तपस्या।
जब-जब आप बेवजह
गाड़ी दौड़ाते है,
तब-तब आप बेवजह
प्रदूषण बढ़ाते है.
इसे भी पढ़े –
- International Youth Day Shayari Status Quotes in Hindi | अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- International Peace Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस
- International Day of the Girl Child Shayari Status Quotes Wishes in Hindi
- 21 जून – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- World Polio Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व पोलियो दिवस