World Hepatitis Day Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।
What is Hepatitis in Hindi? | हेपेटाइटिस क्या है?
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे ( World Hepatitis Day ) प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है. इसे मनाने का मुख्य कारण यह है कि लोगो को इस बीमारी के बारें में जागरूक किया जा सके। हेपेटाइटिस बीमारी में लीवर (यकृत) में सूजन आ जाता है जो आमतौर पर वायरल संक्रमण के कारण होता है. इस बीमारी में समान्य खराब स्वास्थ्य, भूख की कमी, मिचली, उल्टी, शरीर में दर्द, हल्का बुखार, गहरा पेशाब और पीलिया जैसे लक्षण दिखाई देते है. हेपेटाइटिस वायरस मुख्यतः पांच प्रकार के होते है – जिन्हें ए, बी, सी, डी और ई प्रकार के रूप में जाना जाता है. दीर्घकालिक हेपेटाइटिस बी और सी ( Chronic hepatitis B and C ) जानलेवा संक्रामक रोग हैं जो लीवर को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर सकता है, यह कैंसर और समय से पहले मौत का कारण भी बनता है.
Facts About Hepatitis in Hindi | हेपेटाइटिस के रोचक तथ्य
इस बीमारी के कुछ आकड़ों को जानकर आपको हैरानी होगी। पूरी दुनिया में हेपेटाइटिस बी और सी से हर साल लगभग 14 लाख लोगो की मौत हो जाती है. दुनिया भर में हर तीन में से दो लीवर कैंसर से होने वाली मौतों का कारण हेपेटाइटिस बी और सी ही है. 30 करोड़ से अधिक लोग हेपेटाइटिस बी वायरस या हेपेटाइटिस सी वायरस के साथ जी रहे हैं। हेपेटाइटिस बी के साथ रहने वाले 90% और हेपेटाइटिस सी के साथ रहने वाले 80% लोग इस बात से अनजान हैं कि वे इस बीमारी के साथ जी रहे हैं. हेपेटाइटिस बी और सी एक मूक महामारी हैं.
World Hepatitis Day Shayari in Hindi
जागरूक बने और जागरूकता को फैलाएं,
कुछ इस तरह वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाएं।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे पर आओ साथ मिलकर इससे लड़े,
हेपेटाइटिस का उन्मूलन हो और लोगो में जागरूकता बढ़े.
World Hepatitis Day
World Hepatitis Day Status in Hindi
खुद को और परिवार को बचाना जिम्मेदारी है,
हेपेटाइटिस एक खतरनाक मूक महामारी हैं.
World Hepatitis Day
जागरूक बनकर ही कर पाओगे इस बीमारी पर वार,
हेपेटाइटिस के प्रभावी टीको और उपचारों की है भरमार।
वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे
World Hepatitis Day Quote in Hindi
बच्चे को जन्म के बाद
हेपेटाइटिस का टीका
डॉक्टर की सलाह से
लगवाना ना भूले।
सही जानकारी
खुशियां देती है ढेर सारी।
World Hepatitis Day
आश्चर्य की बात यह है कि
भारत जैसे देश में पढ़े-लिखे
लोगो को भी इस बीमारी के बारें
में नहीं पता है. या बहुत कम
लोगो को पता है.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस
किन लोगो को हेपेटाइटिस का खतरा होता है
- हेपेटाइटिस सबसे ज्यादा बच्चों को प्रभावित करती है इसलिए जन्म के समय ही इसका टीका लगता है. अपने बच्चों को समय-समय पर जरूर टीका लगवाएं।
- जो लोग इंजेक्शन के द्वारा ड्रग्स या नशीली चीजें लेते है. उनको यह बीमारी होने की संभावना सबसे अधिक होती है.
- पुरूषों यौन सम्बन्ध बनाने वाले पुरूष भी इस बीमारी से संक्रमित होते है.
- एचआईवी / एड्स से पीड़ित लोग इस बीमारी से संक्रमित हो सकते है.
हेपेटाइटिस बी के लिए प्रभावी टीकों और उपचारों की उपलब्धता और हेपेटाइटिस सी के इलाज के साथ, वायरल हेपेटाइटिस का उन्मूलन संभव है, लेकिन बीमारी और जोखिमों के बारे में अधिक जागरूकता और समझ जरूरी है, क्योंकि सस्ता निदान और उपचार तक पहुंच है।
World Hepatitis Day Slogan in Hindi
ना करे आपके अपनों को परेशान,
हेपेटाइटिस बीमारी से रहे सावधान।
World Hepatitis Day
सही समय पर टीका लगवाना है,
हेपेटाइटिस से बच्चों को बचाना है.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस
हेपेटाइटिस की जो बीमारी है,
एक ख़तरनाक मूक महामारी है.
विश्व हेपेटाइटिस दिवस
World Hepatitis Day – Important Quotation
“Working with the World Hepatitis
Alliance has helped us build our
awareness and knowledge of the
global policy landscape and through
their regular capability building
webinars, have helped us translate
global policies into national actions.”
Liver Foundation, West Bengal, India
“The highly successful 2017
World Hepatitis Summit in Brazil
was testament to WHA’s role as
a global convener. More than 900
policymakers, people living with
viral hepatitis, community advocates
and professionals came together
to debate, discuss and formulate
plans to eliminate viral hepatitis. The
interactions at the Summit were both
inclusive and powerful and serve
as an excellent platform to create
global change. The health and
welfare of people living with viral
hepatitis can only be advanced as a
result.”
Hepatitis Australia, Australia
“More than 15 million people are
living with Hepatitis in Pakistan.
We used the platform of NOhep to
engage multi stakeholders including
young people, homeless people,
pregnant women, transgenders,
people who inject drugs, media,
health care workers, academia
and religious groups in Hepatitis
awareness and screening programs
to achieve the common aim of leave
no one behind.”
Bridging Health Foundation, Pakistan
इस पोस्ट को लिखने से पहले इस बीमारी के बारें में मुझे भी कोई जानकारी नहीं थी. इसके बारें में थोड़ा पढ़ा तो मुझे लगा कि इसके बारें में सभी को जानना चाहिए और जागरूक होना चाहिए। कई बार जागरूकता के अभाव में हम एक छोटी बीमारी को जानलेवा बना देते है. भारत में गरीबों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है और जागरूकता की हतोत्साहित आवाजें उनकी कानों तक नहीं पहुँच पाती है.
आशा करता हूँ यह लेख वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे शायरी स्टेटस स्लोगन कोट्स ( World Hepatitis Day Shayari Status Quotes Slogan in Hindi ) आपको पसंद आया होगा। दुनियाहैगोल आपके उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना करता है.
इसे भी पढ़े –
- World Aids Day Quotes in Hindi | वर्ल्ड एड्स डे कोट्स
- World No Smoking Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व धूम्रपान निषेध दिवस
- Health Quotes in Hindi | स्वास्थ पर अनमोल विचार
- Poem on Rain in Hindi | बारिश पर कविता
- छोटी गलती बड़ी बीमारी – जाने क्या है?
- क्रिकेट वर्ल्ड कप की रोचक बातें | Interesting Facts about Cricket World Cup