World Autism Awareness Day Shayari Status Quotes Slogan Wishes Message in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन विशेस मैसेज आदि दिए हुए है.
Autism एक ऐसी बीमारी है जिसके शिकार ज्यादातर युवा होते है. यह बीमारी अक्सर बचपन से शुरू होती है. किशोरावस्था और वयस्क होने तक बनी रहती है. ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (एएसडी) में मिर्गी, अवसाद, चिंता और ध्यान घाटे की सक्रियता विकार – एडीएचडी (Attention Deficit Hyperactivity Disorder – ADHD) आदि समस्याएँ उतपन्न होती है.
ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के कुछ लोग जीवन भर स्वतंत्र रूप से रह सकते है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें जीवन भर देखभाल की आवश्यकता होती है. इनके साथ अच्छा व्यवहार, परिवार और समाज का सपोर्ट, उचित प्रशिक्षण इनकी परेशानियों को काफी हद तक कम कर देता है.
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस ( World Autism Awareness Day ) प्रति वर्ष 2 अप्रैल को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य इस बीमारी के बारें में लोगो को जागरूक करना ताकि इससे पीड़ित लोगो का जीवनयापन आसान और सुलभ बन सके.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization ) के रिसर्च डेटा के अनुसार 160 बच्चों में से 1 बच्चा ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर का शिकार होता है. ऐसे लोग सामाजिक भेदभाव के शिकार होते है. एएसडी से ग्रसित लोगो की पढ़ाई, सामजिक व्यवहार, रोजगार आदि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
World Autism Awareness Day Shayari in Hindi

जन-जन जागरूकता की ऐसी बनाये सीढ़ी,
ऑटिज़्म से पीड़ित ना हो आने वाली पीढ़ी.
ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारें में जागरूकता फैलायें,
ऑटिज़्म से पीड़ित लोगो की मदत के लिए आप आगे आयें.
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस को मनाये,
ऑटिज़्म से पीड़ित के प्रति मन में कोई भेदभाव न आये.
World Autism Awareness Day Status in Hindi

2 अप्रैल विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस है,
उनकी मदत करो जो ऑटिज़्म से पीड़ित और विवश है.
यदि वे हमारे सिखाने के तरीके को नहीं सीख सकते हैं,
तो हम उनके सीखने के तरीके को सिखाते हैं.
ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम विकार से पीड़ित लोगो की देखभाल करने से
उनके जीवन की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
World Autism Awareness Day Quotes in Hindi

कई बार बीमारी के बारें में सही जानकारी
का अभाव और जागरूकता की कमी. उस
बीमारी को बड़ा जटिल बना देता है. कोई
बीमार है कोई परेशान है तो उसकी मदत
करें। मजाक न उड़ायें.
एएसडी से पीड़ित व्यक्ति दैनिक गतिविधियों का
संचालन करने और समाज में भाग लेने के लिए
किसी व्यक्ति की क्षमता को सीमित कर सकता है.
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस पर
खुद को जागरूक बनाये और लोगो में जागरूकता
फैलाएं ताकि ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से
पीड़ित लोगो की पहचान की जा सके. उनकी मदत
की जा सके और उन्हें किसी प्रकार के सामजिक
भेदभाव का सामना न करना पड़े.
World Autism Awareness Day Shayari in English
Autism Spectrum Disorder Ke Baare Me Jagarookta Failayen,
Autism Se Peedit Logo Kee Madat Ke Liye Aap Aage Aayen.
Jan-Jan Jagarookta Ki Aesi Banayen Seedhi,
Autism Se Peedit Na Ho Aane Wali Peedhi.
Vishwa Aatmakendrit Jagarookta Diwas Ko Manayen,
Autism Se Peedit Ke Prati Man Me Koi Bhedbhav Na Aaye.
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस शायरी

अपने बच्चे की कमजोरियों को उसकी ताकत बना दो,
ऑटिज़्म वापस ना आये इतनी बुरी तरह से उसे हरा दो.
जिन्दगी को बेहतर बनाने का संकल्प है,
ऑटिज़्म को हराने के लिए अनेकों विकल्प है.
विश्व आत्मकेंद्रित जागरूकता दिवस स्टेटस
ऑटिज़्म के बारें में कौन जागरूकता फैलाता,
अगर कंप्यूटर की क्रांति जन-जन तक नही पहुँचती.
इंसान में जितनी बड़ी कमी होगी,
उतनी ही बड़ी खूबी होगी।
World Autism Awareness Day Quotes
We need to learn to accept and celebrate
our differences.And we need to continue
our research in Autism Spectrum Disorder
in order to understand how we can best
lend a helping hand.
– Alan Rosales: Scientist
If I could snap my fingers and
be nonautistic, I would not.
Autism is part of what I am.
– Temple Grandin
April 2nd is World Autism Awareness Day.
Every day should be World Autism Acceptance Day.