World Music Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – 21 जून को प्रतिवर्ष, विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. इस अर्टिकल में बेहतरीन विश्व संगीत दिवस शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
हर व्यक्ति का जुड़ाव संगीत से है. किसी को गाना-बजाना अच्छा लगता है तो वो सीखते है. किसी को संगीत सुनना अच्छा लगता है. वर्ल्ड म्यूजिक डे की शुरूआत सन् 1982 में फ्रांस से हुआ. इसका श्रेय वहाँ को तात्कालिक सास्कृतिक मंत्री श्री ‘जैक लो’ को जाता है.
फ्रांस में हर दूसरा व्यक्ति संगीत से जुड़ा है. फ्रांसीसियों की संगीत के प्रति दीवानगी कुछ ज्यादा ही है. इस प्रेम और दीवानगी को देखते हुए 21 जून 1982 को आधिकारिक रूप से संगीत दिवस की घोषणा की गई और धीरे-धीरे यह पूरी दुनिया में मनाये जाने लगा.
World Music Day Shayari
हँसकर जीने में ही जीत है,
आत्मा की आव़ाज ही संगीत है.
Happy World Music Day
बेजान जिन्दगी में कोई मन मीत होना चाहिए,
मन का मीत न हो तो साथ संगीत होना चाहिए.
विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएं
जाने अनजाने में दुःख देना ही है दुनिया की रीत,
खुश वही है जिसने अपना साथी बनागया संगीत.
Happy World Music Day
World Music Day Status
समझ में न आये तो एक बला है,
हकीकत में संगीत एक कला है.
मैं शब्द बनूँ तुम गीत हो जाना,
अधर चुप रहे तो संगीत हो जाना.
Happy World Music Day
दुनिया संगीत की दीवानी है,
हकीकत में यही जिंदगानी है.
Happy World Music Day
World Music Day Shayari in Hindi
पंक्षियों की चहचहाहट में छुपा है संगीत,
सूखे पत्तों की सरसराहट में छुपा है संगीत,
गिरते हुए झरने की पानी में छुपा है संगीत,
नदियों के बहते हुए पानी में छुपा है संगीत,
प्रकृति के कण-कण में छुपा है संगीत,
जो हर दिल को छू जाता है…
Happy World Music Day
बीमार मन की दवा है गीत,
आसान होता है जिन्दगी का सफ़र
अगर साथ हो संगीत.
हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे
संगीत जीवन का आधार है,
संगीत के बिना जीवन ही बेकार है.
विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएं
Music Shayari
संगीत से जुड़ जाता है जब मन का तार,
तो जीवन में होता है सिर्फ प्यार ही प्यार.
Happy World Music Day
मेरा मन सुकून पाता है,
जब ये दिल कोई गीत गुनगुनाता है.
Happy World Music Day
Music Shayari in Hindi
जिन्दगी एक संगीत है,
कोई हंसकर गाता है,
कोई रो कर जी बहलाता है.
हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे
जिसको संगीत से नहीं प्यार है,
उसका जीवन ही बेकार है.
हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे
World Music Day Status
Without music,
life would be a mistake.
– Friedrich Nietzsche
Where words fail,
music speaks.
– Hans Christian Andersen
Music is the
strongest form of magic.
– Marilyn Manson
One good thing about music,
when it hits you, you feel no pain.
– Bob Marley
Music Shayari in Urdu
जिन्दगी का साज़ भी क्या साज़ है,
बज रहा है और बे-आवाज़ है.
– हयात अमरोहवी
गम की ताबीर से पहले मुझे मालूम न था
मेरे अशआर को संगीत बनाने वाले
– नबील अहमद नबील
लय में डूबी हुई मस्ती भरी आवाज़ के साथ
छेड़ दे कोई ग़ज़ल इक नए अंदाज़ के साथ
– अज्ञात
लय न टूटे ज़िंदगी के साज़ की
ज़िंदगी आवाज़ ही आवाज़ है
– हयात अमरोहवी
World Music Day Quotes in Hindi
मैंने जो संगीत सीखा है और जिसे देना चाहता हूँ, वह भगवान की पूजा की तरह है. यह पूरी तरह से एक प्रार्थना की तरह है. – पंडित रविशंकर
दुनिया में कितनी भी भाषाएँ हो जाएँ, लेकिन संगीत से अच्छी कोई भाषा नहीं हो सकती है, जिसे सब समझते है.
किताब और संगीत से बेहतर कोई दोस्त हो नहीं सकता है.
संगीत ब्रह्माण्ड को आत्मा देता है, मन को पंख देता है, कल्पना और जीवन को हर चीज के लिए उड़ान देता है.
World Music Day Quotes in English
Music gives a soul to the universe, wings to the mind, flight to the imagination and life to everything.
– Plato
A painter paints pictures on canvas. But musicians paint their pictures on silence.
– Leopold Stokowski
If you cannot teach me to fly, teach me to sing.
– J.M. Barrie
World Music Day Status Hindi
संगीत जीवन का अंश है,
इसके बिना जीवन एक प्रश्न है.
Happy World Music Day
जिन्दगी एक संगीत है बस सुर से सुर मिलाते चलो,
मत छेड़ो नफ़रतों के साज तुम प्रेम गीत गाते चलो.
Happy World Music Day
न जाने प्रीत की ये कैसी रीत,
धड़कन भी लगे जैसे संगीत.
Happy World Music Day
जीवन है संगीत ओ मेरे मनमीत,
मिल कर गुनगुनाएं, रोज नये गीत.
Happy World Music Day
संगीत शायरी
संगीत जीवन का गुनगुनाया करो,
दुश्मन को भी हँसकर गले लगाया करो,
ये जिन्दगी आसानी से नहीं मिलती यारों
हर पल होठों पर मुस्कान सजाया करो.
विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएं
संगीत ही प्यार है,
जीवन का आधार है,
दिल में उठता झंकार है,
संगीत है जीवन में तो
खुशियों से भरा घर संसार है.
विश्व संगीत दिवस की शुभकामनाएं
संगीत पर शायरी
जीवन एक संगीत है,
उलझा हुआ गीत है,
गाने को हर कोई गाये
लेकिन भाषा समझ न आये.
हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे
मैं होठों से निकला शब्द हूँ,
तुम हृदय से निकली गीत प्रिये,
मैं व्याकुल हूँ उसको सुनने को
तुम सुमधुर सी संगीत प्रिये.
हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे
प्रेम के बिना पूरी जिन्दगी ही वीरान है,
संगीत परमात्मा का दिया सबसे सुंदर वरदान है.
हैप्पी वर्ल्ड म्यूजिक डे
संगीत स्टेटस
तुम गीत हम संगीत आज धड़कने साज बनेंगी,
लब खामोश सुनेगे तराना आँखे आवाज बनेंगी.
Happy World Music Day
जिसने सुना और समझा, संगीत जीवन का
समझो उसने लिया है रण जीत जीवन का.
Happy World Music Day
दिल में प्रीत और संग मनमीत
तो फिर ये जीवन है संगीत.
Happy World Music Day
संगीत हर व्यक्ति को सुनना चाहिए, इससे मानसिक तनाव कम होता है और मन में प्रसन्नता बढ़ जाती है. संगीत जिंदगी की उलझनों को भुलाने में मदत करता है. सुबह जगने से लेकर रात में सोने तक दिमाग कुछ ना कुछ काम करता रहता है. कई बार रात में भी अजीब सपने आते है जो इंसान को डरा भी देते है. संगीत सुनने से इंसान दिमागी रूप से स्वस्थ्य होता है. दिमाग की कार्य क्षमता बढ़ जाती है. हर व्यक्ति को संगीत से जुड़ा हुआ होना चाहिए। इससे जीवन में उदासी दूर रहती है. व्यक्ति खुशमिजाज होता है.
इसे भी पढ़े –