हाई स्कूल और इंटरमीडिएट शिक्षा बोर्ड उत्तर प्रदेश, को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के नाम से भी जाना जाता हैं. 10वीं और 12वीं कक्षा के यूपी बोर्ड 2017 के रिजल्ट, शुक्रवार, 9-जून-2017 को आएगा. यू.पी. बोर्ड रिजल्ट दोपहर के 12:30 बजे आएगा. उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 34, 04, 571 छात्रो ने भाग लिए.
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणामो के लिया अधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in और upresults.nic.in देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 रिजल्ट 2017 को कैसे देखे (How to Check UP Board Class 10 and Class 12 Results 2017)
आप यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2017 को नीचे दिए गये, वेबसाइट पर क्लिक करे और दिए गये स्टेप्स के अनुसार अपने रिजल्ट को देखे.
- ऑफिसियल वेबसाइट upmspresults.up.nic.in या upresults.nic.in पर क्लिक करे.
- कक्षा 10वीं परिणाम 2017 (Class 10th Results 2017) या कक्षा 12 परिणाम 2017 (Class 12 Results 2017) पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर और अन्य विवरण डाल कर सबमिट करे.
- आपका UP Board 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- भविष्य में देखने के लिए इसका प्रिंट आउट ले या इसकी एक सॉफ्ट कॉपी अपने ईमेल आईडी पर भेज दे.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2017 मोबाइल SMS से कैसे मगाये.
मोबाइल SMS के माध्यम से यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2017 (UP Board Class 10 Results 2017) और यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2017 (UP Board Class 12 Results 2017) प्राप्त कर सकते हैं।
- SMS – UP10<space>ROLLNUMBER – 56263 (इस नंबर पर भेज दे)
- SMS – UP12<space>ROLLNUMBER – 56263 (इस नंबर पर भेज दे)