Google Shayari in Hindi| गूगल शायरी

Google Shayari in Hindi – इस पोस्ट में गूगल पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े. गूगल एक बहुत ही बेहतरीन टूल है जिसकी मदद से हम अपने दिमाग में चल रहे प्रश्नों का उत्तर कुछ सेकंड में पा लेते हैं. गूगल एक फ्री टूल है पर इसकी कीमत बहुत अधिक हैं.

Google Shayari in Hindi | बेस्ट गूगल शायरी

गूगल के बिना मुश्किल सोच पाना हैं,
सोचो जरा कैसा आ गया जमाना हैं.
Shayari on Google in Hindi


गूगल की कहानी थोड़ी अजीब है,
सच कहूँ तो यह सबके दिल के करीब हैं.
Google Shayari


तेरे हर सवाल का जबाब मिल जायेगा,
गूगल को जब तू अपनी समस्या बतायेगा.
Shayari on Google


आजकल इंसानों से अच्छा तो गूगल है,
लिखने से पहले दिल की बात समझ लेता है.
Google Shayari


जो दूसरों की मदद करता है, भगवान उसकी मदद करता है,
आप दूसरों की मदद न करें तो भी गूगल आपकी मदद करता हैं.
Shayari on Google


इसे भी पढ़े –

Latest Articles