ज्यादातर टेक्नोलॉजी से जुडी फिल्मो में उडती हुई कार दिखाई जाती हैं लेकिन आपको जल्द ही वास्तविक जीवन में भी उड़ते कार नजर आयेंगे. गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज की, स्टार्टअप कम्पनी किटी हॉक ने उड़ने वाली कार पेश किया हैं. कुछ दिन पहले ऐसी खबर आ रही थी कि किटी हॉक किसी सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हैं. किटी हॉक ने इस बात से पर्दा उठाकर उड़ती कार पेश किया हैं. सुनने में हैरानी होती हैं क्या यह सच हो सकता हैं. आप इसका उड़ती हुई कार का विडियो देख सकते हैं.
उडती कार का यूट्यूब विडियो
किटी हॉक ने उड़ती हुई कार का एक विडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर डाला. उडती कार को देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि इसे आसानी से उड़ाया जा सकता हैं. आप नीचे दिए यूट्यूब विडियो को जरूर देखे.
उड़ती हुई कार की खासियत
- उड़ती कार (Flying Car) पैन्टून्स और स्पाइडर वेब डिजाईन पर बनी एयरक्राफ्ट 8 रोटार्स द्वारा संचालित होता हैं.
- किटी हॉक के उडती कार सिंगल सीटर हैं.
- यह जमीन से 15 फीट तक ऊचा उड़ सकता हैं.
- उड़ती कार (Flying Car) 100 किलो ग्राम का हैं.
- यह 40 kmph की स्पीड से चलता हैं.
इसे भी पढ़े –
- Bina Internet Ke Youtube Per Video Dekhe बिना इन्टरनेट के यूट्यूब पर विडियो देखे
- कार शायरी | Car Shayari
- कार पर चुटकुले | Car Jokes in Hindi
- Truth of Life Quotes in Hindi | जीवन के सच पर अनमोल विचार