Temperament Quotes Shayari Status Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में स्वभाव पर सुविचार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।
Temperament Quotes in Hindi
प्राणी अपने स्वभाव का
अनुसरण करता है।
श्रीकृष्ण
उत्तम स्वभाव मधुमक्खी के समान
प्रत्येक वृक्ष वनस्पति से शहद इकट्ठा
किया करता है, किन्तु दुष्ट स्वभाव
मकड़ी के समान मधुर से मधुर फूल
से विष ही लिया करता है।
एच. डब्लू बीचर
मनुष्यों का यह स्वभाव है कि
वह दूसरों को अपने से अधिक
सुखी समझते हैं और स्वयं
वैसा ही होना चाहते है।
सुकरात
मधुर स्वभाव रखने वाले
सबसे ज्यादा खुश उस समय
होते है, जब दूसरों को वे अपनी
खुशियों में शामिल कर लेते है।
डंकन
एक आदमी है जिसे लोग आग्रहपूर्वक
चाहते है। एक दूसरा आदमी है जो दूसरों
के सिर लदना चाहता है। पहला सेवाभावी है,
दूसरा शोषक है।
ए.पी. स्टेनली
Temperament Shayari in Hindi
ना किसी के अभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
जिंदगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।
दुःख का कारण कर्म का अभाव है,
सुख का कारण कर्म का प्रभाव है,
शांति का कारण स्वयं का स्वभाव है।
स्वभाव पर सुविचार
वे मनुष्य जो स्वभाव से अच्छे होते है,
उन्हें बुरी संगति भी बुरा नहीं बना पाती है।
जैसे जहरीले साप चंदन के वृक्ष से लिपटे
रहने के बावजूद भी उस पर जहर का प्रभाव
नहीं डाल पाते है।
रहीम
जो मनुष्य स्वाभिमानी होगा,
वह अवश्य ही ईमानदार भी होगा।
सुंदरा धायन खींच लेती है,
पर अच्छा स्वभाव दिल को
अपनी और खींच लेता है।
इंसान को स्वभाव से सूर्य की तरह
होना चाहिए। ना उगने का अभिमान हो
और ना ही डूबने का दुःख हो।
सुंदरता की कमी को अच्छा स्वभाव
पूरा कर सकता है लेकिन अच्छे स्वभाव
की कमी को सुंदरता कभी पूरा नहीं
कर सकती है।
Temperament Status in Hindi
वाणी की मधुरता से, स्वभाव की उदारता से
और प्रेम भरे हृदय से सभी अपने हो जाते है।
सुंदरता मन को आकर्षित करती है,
और स्वभाव हृदय को आकर्षित करता है।
व्यक्ति अपने पद से नहीं
अपने विनम्र स्वभाव से बड़ा होता है।
Quotes on Temperament in Hindi
इंसान का स्वभाव
प्रेम से भरा हुआ हुआ चाहिए,
ताकि जहाँ आप पहुंचने वाले हो
वहां सब आपका इन्तजार करें,
जहाँ से आप चले जाएँ
वहां आपको सब याद करें।
इसे भी पढ़े –
- पाप पर सुविचार | Sin Quotes in Hindi
- Suvichar Hindi Me | सुविचार हिंदी में
- लड़कियों से बात करते वक़्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
- किसी की याद क्यों आती है? | Why do you miss someone?
- क्रांति पर सुविचार | Revolution Quotes Shayari Status in Hindi