शिक्षक दिवस पर चुटकुले | Teachers Day Jokes in Hindi

Teachers Day Funny Jokes Chutkule Majak Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शिक्षक दिवस पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए है। इनका उद्देश्य किसी गुरुजन या टीचर का अपमान करना नहीं है। इन जोक्स का आनंद लें।

Teachers Day Jokes in Hindi

शिक्षक – किसी महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
छात्र – आलिया भट्ट…!!
शिक्षक – छड़ी हाथ में लेकर, यही सीखे हो?
दूसरा छात्र – ये तोतला है सर
आर्यभट्ट बोल रहा है…


टीचर – आज कोई हिंदी में बात नहीं करेगा।
एक छात्र को खड़ा करके पूछा –
व्हाट इस योर फादर नाम ?
छात्र – ब्यूटीफुल रेड अंडरवियर।
टीचर – क्या बकवास है हिंदी में बताओ।
छात्र – सुंदर लाल चड्ढा।


टीचर स्टूडेंट चुटकुले इन हिंदी

टीचर छात्र से – तुम मुझे पानी का फॉर्मूला बताओ।
छात्र टीचर से – HIJKLMNO
टीचर छात्र से – तुम्हारे पास दिमाग नहीं है ?
तुम्हें पानी का फॉर्मूला पता नहीं।
छात्र टीचर से – आपने ही तो पानी का
फॉर्मूला H to O बताया था।


एक शरारती बच्चे को टीचर गणित सीखा रहे थे –
टीचर – बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए।
शरारती छात्र – क्यों मान लूँ ? आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया।
टीचर – अरे माने ले ना ! मानने में तेरा क्या जाता है ?
शरारती छात्र – ठीक है सर।
टीचर – हां , तो उसमें से 5 तुमने अपने भाई को दे दिए.
तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचें।
शरारती छात्र – 20 लड्डू बचेंगे।
टीचर – कैसे ?
शरारती छात्र – मान लीजिये ना !
अब आपका मानने में क्या जाता है।


टीचर पर फनी शायरी

मोटा प्यार करता है मोटी से,
भूखा प्यार करता है रोटी से,
मास्टरजी की दो सुंदर लड़कियाँ
मैं प्यार करता हूँ छोटी से।


मैडम बोली बच्चे से
तेरी कॉपी और पेन कहाँ है –
बच्चा बोला मैडम से
क्या कॉपी क्या पेन
तेरे मस्त-मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
खो गई कॉपी, गम हो गया पेन.


Teachers Day Funny Jokes in Hindi

टीचर – कल मैं सूरज पर लैक्चर देना जा रही हूँ,
तुम लोग क्लास मिस मत करना।
छात्र – लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैडम।
टीचर – क्यूँ ?
छात्र – वो क्या है कि मेरी मम्मी इतनी दूर नहीं जाने देंगी।


संता-बंता 10 वीं में 10 बार फेल हो गये।
संता – चल यार बंता चुल्लू भर पानी में डूब मरते है।
बंता – पागल है क्या अगले जन्म में फिर से
LKG और UKG में पढ़ना पड़ेगा।


Comedy Teacher Student Jokes

टीचर – नाड़े को इंग्लिश में क्या कहते है?
स्टूडेंट – PHD
टीचर – वह कैसे ?
स्टूडेंट – पजामा होल्डिंग डिवाइस।


टीचर – जिसको सुनाई नहीं देता
उसको क्या कहेंगे ?
स्टूडेंट – कुछ भी कह दो साले को
कौन-सा उसको सुनाई देता है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles