Student Status in Hidni | स्टूडेंट स्टेटस

Student Status in Hidni – इस पोस्ट में विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन Motivational Student Status in Hindi और Inspirational Student Status in Hindi दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

बेस्ट स्टूडेंट स्टेटस | Best Student Status

जो अपनी पैरों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं,
वहीं लोग अक्सर सफल होकर मंजिल तक पहुँचते हैं.


हिम्मत बताई नहीं जाती है,
हिम्मत तो दिखाई जाती हैं.


क्या चाहते हो मन में ठान लो,
अपने अंदर के हुनर को पहचान लो.


हमेशा याद रखों, जो होता हैं,
अच्छे के लिए होता हैं.


जीवन में सब कुछ किताबें ही नहीं सिखाती हैं,
कुछ सबक जिन्दगी भी सिखाती और दिखाती हैं.


आलसी का कोई भाग्य नहीं होता,
और साहसी को भाग्य की जरूरत नही होती.


संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता हैं,
चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों न हो.


दूसरों की गलतियाँ देखना बंद करों,
खुद की गलतियों को पहले दफन करों.


किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.


जब कोई अपना पूरा दिमाग काम में लगाकर
दिल से करता है तो उसे निश्चित ही सफलता मिलती हैं.


मंजिल कितनी बड़ी क्यों न हो,
पर रास्तें पैरों के नीचे ही होते हैं.


अपने अंदर की ताकत को जानों,
लक्ष्य तक पहुँचोगे ये मानों.


हारने से हर किसी को डर लगता है,
इसका मतलब यह नहीं कि जीतने का इरादा छोड़ दो.


ऐ दोस्त, अगर मंजिल को पाना हैं,
तो सबसे पहेल खुद को पहचाना हैं.


जब आँखों में जीत के सपने होंगे,
तब जिंदगी के हर पल अपने होंगे.


जिन्दगी में कुछ आसान नहीं होता,
जो परिश्रम करता है वो परेशान नहीं होता.


जिंदगी में कभी उदास मत होना,
मुसीबत आये तो विश्वास मत खोना.


क्रोध हवा का वह झोंका है,
जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles