Son Quotes in Hindi | पुत्र पर अनमोल वचन

Son Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में पुत्र पर सुविचार अनमोल वचन दिए हए है।

पुत्र या पुत्री (सन्तान) की प्राप्ति हर दम्पति के जीवन को खुशियों से भर देता हैं. अपने पुत्र और पुत्री के प्रति हर माँ-बाप के हृदय में असीम प्रेम होता है। संतान की जिद्द से कभी परेशान होते है तो कभी उसकी तोतली बोली सुनकर जीवन के सारे दुःख को भूल जाते है। इस लेख में पुत्र पर अनमोल विचार जरूर पढ़े।

Son Quotes in Hindi

Son Quotes in Hindi
Son Quotes in Hindi | बेटा हिंदी में उद्धरण

चपरासी हो या राष्ट्रपति की संतान।
सबकी शिक्षा एक समान।
बाबू जगदेव प्रसाद


संतान कभी इतनी बड़े नहीं होते
कि उसे माँ की ज़रूरत ना पड़े.
नरेंद्र कोहली


माँ घर में दबी हुई वह दवा है
जो संतान की हर बीमारी पर कारगर है।
सत्यव्रत रजक


पुत्र न हो तो केवल एक दुःख होता हैं,
अगर पुत्र नालायक हो तो
पूरे जीवन अनेकों दुःख झेलने पड़ते हैं.


एक लायक पुत्र,
सौ नालायक पुत्रों से
अधिक श्रेष्ठ हैं.


पुत्र पर सुविचार

पुत्र पर सुविचार
पुत्र पर सुविचार | Putra Par Suvichar

ऐसे उनके पुत्र किस काम के
जो दुःख और निराश पैदा करे।
इससे तो वह एक ही पुत्र अच्छा है
जो पूरे घर को सहारा और
शन्ति प्रदान करें।
चाणक्य


हर पुत्र के नसीब में
एक अच्छे माँ-बाप होते हैं
पर हर माँ-बाप के नसीब में
एक अच्छा पुत्र नहीं होता हैं.


एक पिता अपनी ख़ुशी
अपने पुत्र की ख़ुशी में तलाशता हैं
इसलिए पुत्र को बड़ा होने पर
अपनी ख़ुशी पिता की ख़ुशी में
तलाशनी चाहिए.


एक औरत के लिए सुन्दरता सबसे बड़ा धन होता हैं.
एक माँ (औरत) अपने पुत्र को जन्म देने के लिए
अपनी सुन्दरता को त्याग देती है और
वही पुत्र एक सुंदर बीवी के लिए
अपनी माँ को त्याग देता हैं.


सन्तान के लिए धन एकत्रित करने की
आवश्यकता नहीं होती है
क्योंकि लायक पुत्र कमा लेगा
और नालयाक एकत्रित धन को खर्च कर देगा.
इस प्रकार सोचा जाए तो
एकत्रित धन का कोई अर्थ नहीं हैं.


Quotes on Son in Hindi

Quotes on Son in Hindi
Quotes on Son in Hindi | बेटे पर हिंदी में उद्धरण

यदि आप एक अच्छे पुत्र की अभिलाषा रखते है
तो सबसे पहले आप एक अच्छा इंसान और
एक अच्छे पिता बनें.


वे पुत्र या सन्तान बड़े भाग्यशाली होते है
जो अपने पिता द्वारा अच्छी शिक्षा,
अच्छे संस्कार और अच्छी संगति का
अनमोल रत्न प्राप्त करते हैं.


सन्तान कितनी बड़ी क्यों न हो जाए
पर वो अपने माँ-बाप के लिए हमेशा
बच्चे ही रहते हैं.


पिता और पुत्र का रिश्ता
सबसे अधिक मौन होता है.


पुत्र के प्रति पिता का अत्यधिक
प्रेम विष का कार्य करता हैं.


Son Thoughts in Hindi

Son Thoughts in Hindi
Son Thoughts in Hindi | बेटे पर विचार हिंदी में

जब एक पिता अपने बेटे को कुछ देता है
तो दोनों हंसते हैं.
जब एक बेटा अपने पिता को कुछ देता है
तो दोनों रो पड़ते हैं.


एक आज्ञाकारी पुत्र पर पिता को नाज होता हैं
और यह उसके अच्छे कर्मों का फल होता हैं.


मेरा पुत्र तभी तक मेरा पुत्र हैं
जब तक उसका विवाह नहीं हो जाता.


एक पुत्र अपना पूरा जीवन भी
अपने माता-पिता को समर्पित कर दे.
फिर भी वह अपने माता-पिता का
ऋण नहीं चुका सकता हैं.


हर पिता को यह कोशिश करनी चाहिए
कि उसकी बुराईयाँ उसके पुत्र तक न पहुंचे.
पुत्र पिता से केवल अच्छी बातें और आदतें ही सीखें.


सन कोट्स इन हिंदी

वो माँ-बाप अपने पुत्र के सबसे बड़े हितैषी है
जो अपने पुत्र को अच्छी शिक्षा दिलवाते है.


भाग्यशाली होते है
वो माता पिता जिनकी
संतान उनकी हर आज्ञा
का पालन करती है.


जो कभी भी नहीं हारता,
वो अक्सर संतान से हार जाता है।


पिता अपने पुत्र को
कामयाब बनाना चाहता है,
जबकि माँ उसे हरदम
खुश देखना चाहती हैं।


पुत्र पर अनमोल वचन

पुत्र पर अनमोल वचन
पुत्र पर अनमोल वचन | Putra Par Anmol Vachan

बचपन में पुत्र का साहस
पिता को बनना चाहिए,
और बुढ़ापे में पिता का साहस
पुत्र को बनना चाहिए।


पिता कभी भी उदास नजर आएं
तो बिना संकोच किये
उनकी चिंता के बारें में जरूर पूछों,
तुम्हारे पूछने मात्र से उनकी
चिंता दूर हो जाएगी।


बेरोजगार पुत्र पिता की
सबसे बड़ी चिंता होती है।


किसी की सफलता इस बात
से मत लगाओ कि उसने कितना
कमाया है बल्कि इस बात से
लगाओ कि उसके माता-पिता
के चेहरे पर मुस्कान और ख़ुशी
कितनी है।


Beta Quotes in Hindi

संतान के अच्छे भविष्य की
चिंता किये बिना, चरित्र के
निर्माण पर ध्यान दे। अच्छी आदतें
एक सफलता की तरह ही ले
जाती है।


पुत्र आपके सिखाने पर
नहीं सीखता है बल्कि आपको
देखकर सीखता है इसलिए
स्वयं को वैसा बनाएं जैसा
आप अपने पुत्र को बनाना चाहते है।


पुत्र को अपनी ख्वाहिशों का
बोझ पिता के कन्धों पर नहीं
डालना चाहिए और पिता को
अपनी जिम्मेदारियों का बोझ
कम उम्र में पुत्र के कन्धों पर
नहीं डालना चाहिए।


पुत्र की वजह से जिस पिता के चेहरे
पर मुस्कान और हृदय में गर्व का भाव आएं,
इसमें पिता और पुत्र दोनों की सफलता है।


Baap Beta Quotes in Hindi

माता-पिता को बुढ़ापा
इतना कमजोर नहीं करता,
जितना अपने पुत्र का गलत रवैया
कमजोर कर देता है।


उम्र का एक ऐसा पड़ाव
हर किसी की जिंदगी में आता है,
जहाँ से इंसान दोनों तरफ देख
सकता है। पिता में अपना बुढ़ापा
और पुत्र में अपना बचपन।


आप जीवन में कुछ भी बने,
पर बुजुर्ग माँ-बाप का सहारा जरूर बने।


जब पुत्र आज्ञाकारी होता है,
तो पिता का बुढ़ापा बड़े आसानी
से गुजर जाता है।


Bada Beta Quotes in Hindi

बड़ा बेटा होना स्वयं में
एक बड़ी जिम्मेदारी है।


अक्सर ढाबे का छोटू
अपने घर का बड़ा बेटा होता है।


आप मेरे हालात समझिये,
मैं छोटे घर का बड़ा बेटा हूँ।


Beta Love Quotes in Hindi

खुद का बेटा रोये तो
दिल में दर्द होता है,
और दूसरे का बेटा रोये
तो सिर में दर्द होता है।


कौन कहता है कि माँ कितना
प्रेम पुत्र को पिता नहीं करते,
करते है… मगर जिम्मेदारियाँ
पुत्र के साथ प्रेम भरे लम्हें गुजारने
का भी वक्त नहीं देती है और
यह दूरी धीरे-धीरे ख़ामोशी में
बदल जाती है।


बाबू जी की दवाई हो,
या छोटे भाई बहनों की पढ़ाई हो
सबका ख्याल रख लेती है,
कुछ लड़कियां अपने घर का
बड़ा बेटा होती है।


माँ-बाप का एक ही सपना होता है,
कि उसका बेटा उससे भी ज्यादा
सफल और कामयाब बने।


Son Sayings in Hindi

बाढ़े खेती अपने कर्मे,
बाढ़े पूत पिता के धर्मे।


पूत सपूत तो का धन संचय,
पूत कपूत तो का धन संचय।


बाप मरा अंधियारे में,
बेटे का नाम पावर हाउस।


Mother Son Relationship Quotes in Hindi

यही मातृत्व प्रेम है
माँ जानती है कि
बेटा क्या चाहता है।


आप की जेब और बैंक में कितने भी
पैसे क्यों ना हो, वो उन पैसों की बराबरी
नहीं कर सकते जो माँ घर से निकलते
हुए देती है और कहती है कि –
ले बेटा रास्ते में कुछ खा लेना


मां…कड़ी धूप के बाद तेरी छाँह
बेटा… तेरे लिए हमेशा खुली हैं मेरी बांह।


संघर्ष पिता से सीखता है बेटा,
संस्कार मां से और
निस्वार्थ प्रेम बहन से.


प्रेम तो माँ जैसा करना चाहिए
क्योंकि बेटा कितना भी नालायक क्यों न हो ,
माँ का प्रेम उतना ही रहता है।


My Son is my Strength Quotes in Hindi

मेरा साहस, मेरी इज़्ज़त,
मेरा सम्मान है मेरा बेटा,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी,
मेरी पहचान है मेरा बेटा।


बेटा होता है बाप की ताकत,
और बेटियाँ हौसला बढ़ाती है।


लड़की को ईश्वर ने इतनी ताकत दी है कि
जरूरत पड़ने पर एक पिता के लिए बेटा और
औलाद के लिए पिता बन जाती है।


बेटा कितना भी समझदार हो जाए
लेकिन मां के लिए वो हमेशा नासमझ ही रहता है।
यही मां का सबसे बड़ा प्यार है और
बेटा का सबसे बड़ा ताकत।


जिसकी सेवा और सद्गुणों से
माता-पिता सन्तुष्ट रहते हैं,
उस पुत्र को प्रतिदिन गंगास्नान
का फल मिलता है.


Mera Beta Meri Jaan Quotes in Hindi

मेरा बेटा मेरा स्वाभिमान बनेगा,
एक दिन मेरे कुल की शान बनेगा।


बेटियाँ भी बेटो से
कम नहीं होती है,
बुढ़ापे में अक्सर
बुजुर्ग माँ-बाप का
सहारा बन जाती है।


पिताजी भले ही आपको
आई लव यू ना बोले,
लेकिन याद रखना सबसे
ज्यादा प्यार आपको
वही करते है।


पिता के द्वारा डांटा गया पुत्र,
गुरु के द्वारा डाँटा यगा शिष्य,
और सुनार के द्वारा पीटा गया सोना
ये हमेशा आभूषण ही बनते हैं।


पुत्र मोह और नारी अपमान
समाज की सबसे बड़ी समस्या है।
इसी वजह से महाभारत भी हुआ था।


I Love My Son Quotes in Hindi

एक स्त्री को अपने पुत्र को
पुरूष बनाने में बीस वर्ष लगते है
और दूसरी स्त्री को मूर्ख बनाने में
बीस मिनट लगते है।
हेलेन रोलैंड


मैं खुद को प्रसिद्ध पिता का पुत्र
और प्रसिद्ध पुत्र का पिता कहना
पसंद करता हूं।
ऋषि कपूर


मैं किसान परिवार से आता हूं।
मैं एक किसान का बेटा हूं।
पंकज त्रिपाठी


मेरा दिल चुराने वाला
इकलौता आदमी मेरा बेटा है।
सैंड्रा बुलौक


Proud of My Son Quotes in Hindi

बेटा, भाई, पिता, प्रेमी, दोस्त।
दिल में सभी स्नेह के लिए जगह है,
जैसे स्वर्ग में सभी सितारों के लिए जगह है।
विक्टर ह्युगो


मैं किसी ऐसे महान व्यक्ति
के बारे में नहीं जानता,
जिसका कभी कोई महान पुत्र हुआ हो।
एंथोनी मन्नू


मुझे उम्मीद है कि मैं अपने बेटे के लिए
एक पिता के रूप में उतना ही अच्छा हो सकता हूं
जितना कि मेरे पिता मेरे लिए थे।
केल्विन जॉनसन


पृथ्वी पर परमेश्वर का एक पुत्र बिना पाप के था,
लेकिन बिना कष्ट के कभी भी एक पुत्र नहीं था।
सेंट ऑगस्टीन


आपके बेटे और आपकी बेटी को
एक बेहतरीन कॉलेज से ज्यादा
एक बेहतरीन पिता की जरूरत है।
निक वुजिसिक


My Hero My Son Quotes in Hindi

बेटा एक ऐसा प्यार है,
जो जीवन भर रहता है।


पुत्र के लिए पिता आदर्श होते है,
पुत्र के लिए पिता हीरो होते है,
पुत्र के लिए पिता सुकून होते है,
पुत्र के लिए पिता साहस होते है।


हर कोई ईश्वर का
पुत्र और पुत्री है।


पुत्र के लिए पिता किसी
हीरो से कम नहीं होते है,
यह बात पुत्र को तब समझ
में आती है जब वह स्वयं
पिता बनता है।


बचपन में पिता
पुत्र के बिना बोले उसकी
समस्याओं को समझ लेता है।
बच्चों को भी बुढ़ापे में
पिता के बिना बोले उनकी
समस्याओं का समझना चाहिए।


Putra Quotes in Hindi

पुत्र कितना भी सफल हो जाएँ,
पुत्र कितना भी धन-दौलत कमा लें,
पिता को असली ख़ुशी तब मिलती है
जब वह उनसे मिलने आता है,
जब वह उनके साथ वक़्त बिताता है।


जो पुत्र बुढ़ापे में माता-पिता
का सहारा नहीं बना पाया,
उसकी सफलता को सौ-सौ लानत है।


पुत्र से प्रेम करना हर माता-पिता
का अधिकार हैं लेकिन पुत्र मोह में
उसकी गलतियों को नजरअंदाज
नहीं करना चाहिए।


पुत्र को पिता का स्नेह सुख देता है,
और पिता को पुत्र का स्नेह सुख देता है।


पुत्र के कोई सपना अधूरा ना रह जाएँ,
इसलिए पिता ने अपने ख्वाहिशों की
चिता अपने हाथों से जलाई है।


Santan Quotes in Hindi

बेटा जब सफल होता है
तब खुश होता है,
माँ-बाप तब खुश होते है जब
बेटा खुश होता है।


जो कहीं भी नहीं हारता,
वह संतान से हार जाता है।


संतान को ईमानदारी की सीख दीजिये,
कर्म पर विश्वास करने की सीख दीजिये,
संतान को संस्कार दीजिये क्योंकि
संतान की सफलता भी एक अवगुण की
वजह से अभिशाप बन जाएगी।


संतान होने के बाद पति-पत्नी में
जो प्रेम आधा हो जाता है,
वही प्रेम सींचता है संतान के बचपन को।


संतान को कोई उपहार न दिया जाएँ,
तो वह कुछ समय तक रोयेगा।
लेकिन यदि संस्कार ना दिए जाएँ
तो वही जिंदगी भर रोयेगा।


संतान पर सुविचार

संतान की अनुचित मांग पर
यदि सही समय पर अंकुश
नहीं लगाया गया तो आप एक
दिन असहाय हो जायेंगे।


अनपढ़ और असहाय बुढ़ापा पूछती है,
पढ़े-लिखे संतान से, किन किताबों
में लिखा है, माँ-बाप को तन्हा छोड़ दो।


अपनी संतान के लिए धन मत जोड़िये,
संतान को इस काबिल बना दीजिये कि
वह धन अर्जित करने योग्य बन जाएँ।


अन्याय देखकर भी अंजान
और खामोश जो रहते हैं,
किसी महापुरूष की संतान
खुद को कैसे वो कहते है।


“संतान सुख” भाग्य से और
“संतान से सुख” सौभाग्य से
प्राप्त होता है।


Father Son Quotes in Hindi

फिर पापा ने कहा बेटा मजबूत बनो,
माँ-बाप रहम खा लेते है, दुनिया वाले नहीं।


जब तक पुत्र पिता नहीं बन जाता,
तब तक पिता का हर निर्णय गलत
ही लगता है।


पिता के बचत करने की आदत को
उनकी कंजूसी मत समझना,
जब तुम्हारी कमाई कम होगी तो
तुम भी अपने बच्चों के लिए वही करोगे।


बचपन में बच्चे अपनी तकलीफ
और समस्याओं के बारें में नहीं कहते हैं,
फिर भी माँ-बाप समझ लेते हैं,
पुत्र को भी जवानी में इतना समझदार
होना चाहिए यदि माँ-बाप अपनी
तकलीफ के बारे में ना कहें तो
उन्हें समझ लेना चाहिए।


जब तक पुत्र कमाता नहीं है,
तब तक पिता उसकी ताकत होता है,
जब पुत्र कमाने लगता है
तो वही पिता की ताकत बना जाता है।


आशा करता हूँ यह लेख Son Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles