Skill Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में स्किल ( कौशल ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
इंसान की ऐसी शिक्षा या तकनीकी ज्ञान जिसके माध्यम से कम परिश्रम करके पैसा कमाया जा सके उसे स्किल या कौशल कहते है. जिसकी Skill ज्यादा अच्छी होती है या वह अपने शिक्षा के माध्यम से उसे दिन-प्रतिदिन उसे निखारता रहता है. वह अधिक पैसा भी कमाता है और देश विदेश में सम्मान और प्रसिद्धि भी मिलती है. स्किल को एक छोटे से उदाहरण से समझते है. एक घर के निर्माण में मिस्त्री को 8 घंटे काम करने के लिए 800 से 1500 रूपये तक मिलता है जबकि एक मजदूर को 8 घंटे काम करने के लिए 300 से 500 रूपये मात्र मिलता है.
भारत के युवाओ को Skilled ( कुशल ) बनाने के लिए कई प्रकार के सरकारी और अर्द्ध-सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है. जैसे Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana ( प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना ), Skill India ( स्किल इंडिया ), World Skill India ( वर्ल्ड स्किल इंडिया ), Aatmanirbhar Bharat ( आत्मनिर्भर भारत ), National Skill Development Corporation आदि. भारत को युवाओ को जागरूक होना चाहिए और शिक्षा के माध्यम से खुद को कुशल बनाना चाहिए।
बहुत से युवा ऐसे भी है जिनकी शिक्षा अच्छी नहीं है लेकिन वे Skilled है. मोबाइल की दूकान पर काम करने वाले मोबाइल बनाना सीख जाते है. ग्रामीण क्षेत्र में गाड़ी पर रहने वाले ड्राइविंग सीख जाते है. गाड़ी बनाने की दूकान पर रहने वाले गाड़ी बनाना सीख जाते है. यही अगर आप शिक्षा ग्रहण करके और किसी प्रोफेशनल से सीखते है तो आप जल्दी और अच्छा सीखेंगे। आने वाली पीढ़ी का कुशल होना बहुत जरूरी है.
Skill Shayari in Hindi

जिसमें कौशल होगा वही कुशल होगा,
जिसमें हौसला होगा वही सफल होगा.
कौशल और कुशलता खुद के परिश्रम से मिलती है,
परिश्रम से ही जिंदगी के मुसीबत की पहाड़ पिघलती है.
इंसान के हुनर को कोई छीन नहीं सकता है,
समंदर में हर कोई मोती बीन नहीं सकता है.
Skill Status in Hindi

Skill आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है,
स्किल आपको नौकरी आसानी से दिलाता है.
अब तो जुगाड़ भी नहीं करता है काम,
खुद को कुशल बनाओ और कमाओ नाम.
जरूरी है जिन्दगी में आगे बढ़ने का Will,
तभी तो इंसान खुद को बनाएगा Skill.
Skill Quotes in Hindi
जिंदगी में कभी अपने Skill का घमंड नहीं करना चाहिए, क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है तो वह अपनी वजह के कारण ही डूबता है.
अगर आप कुशल ( Skilled ) है तो आप जितना कमाने के लिए सोचते है. उससे ज्यादा पैसा कमा लेते है.
मेरा यह मानना है कि हर व्यक्ति में इतनी प्रतिभा, क्षमता और कौशल होती है कि वह अपने प्रयासों से खुद को सफल बना सके.
Skill Quotes
When love and skill work together,
expect a masterpiece.
– John Ruskin
It is possible to fly without motors,
but not without knowledge and skill.
– Wilbur Wright
Skill is the unified force of experience,
intellect and passion in their operation.
– John Ruskin
Skill Shayari
जब हुनर तुम्हारा हाथ थामता है,
तो ये दुनिया तुम्हारा साथ चाहता है.
हमारे इस हुनर से वाकिफ हो जाएँ ये जमाना,
जो हमसे रूठ गया फिर उसको नहीं मनाना.
Skill Status
जिंदगी में कभी-कभी बुरे हालात,
आपको बड़ा ही हुनरमंद बना देते है.
जिंदगी का यह भी एक सच है –
किस्मत महलों पर राज करती है,
और हुनर सड़को पर तमाशा दिखाती है.
इसे भी पढ़े –
- एक सफल लीडर कैसे बने | Leadership Skills in Hindi
- शिक्षा पर अनमोल विचार | Hindi Quotes on Education
- विकास पर अनमोल विचार | Development Quotes in Hindi
- World Literacy Day Poem in Hindi | विश्व साक्षरता दिवस पर कविता
- World Literacy Day Slogans in Hindi | विश्व साक्षरता दिवस पर नारें
- कुत्ते पर शायरी | Dog Shayari | Dog Dosti Shayari