Sawal Jawab Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में सवाल जवाब पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं।
Sawal Jawab Shayari in Hindi
मेरे सवाल और उसके
जवाब में जो जगह थी,
खामोशी यूँ ही नहीं थी
उसकी कुछ तो वजह थी।
ख्याल जिसका था
वो ख्याल में मिला मुझे,
मेरे सवाल का जवाब भी
सवाल में मिला मुझे।
समेट रक्खा है हमने खुद को दायरों में,
सब्र से पूछेंगे, सुकूं क्यूँ नहीं आता,
हर रोज उलझा करते हैं हम अपने इस सवाल से
बस उसकी याद आती है वो क्यूँ नहीं आता।
Sawal Jawab Status in Hindi
जो कभी भुले नहीं वो ख्याल हो तुम,
मेरे हर सवाल का जवाब हो तुम।
हर सवाल का जवाब नहीं दिया जाता है,
खामोश रहना भी अपने आप में हुनर है।
वो बिना कुछ बोले ही हरा देता है,
सवाल पूछता हूँ तो मुस्कुरा देता है।
समय बड़ा ही बलवान होता है,
जो हर सवाल का जवाब देता है।
Sawal Jawab Quotes in Hindi
इश्क़ में सवालों का
जवाब नहीं ढूँढ़ते है,
ये अक्सर उलझे रहते है
लड़के और लड़की की तरह।
सवाल जवाब शायरी
जवाब ही तो मांगा था कुछ सवालों का मैंने,
कौन सा जिंदगी से कोई खिताब माँगा,
तब तब मेरी आवाज को दफ़्न किया गया
जब जब मैंने खुदा से हिसाब माँगा।
तेरे इंतजार से अब तक यही सवाल पूछा है मैंने,
कब तारीख पूछी है कब साल पूछा है मैंने,
हो तुझे भी खबर कि किन हालत से गुजरा हूँ
तेरी बेरूखी से अक्सर अपना हाल पूछा है मैंने।
वो पूछते हैं दिल में रहता कौन हैं,
अश्क बनकर के आँखों से बहता कौन है,
उन्हें समझना हो तो आँखों से समझ ले
हर बात यहाँ जुबां से कहता कौन है।
सवाल शायरी
ये भी तो पता चले कि ऐ मुकद्दर लिखने वाले,
मैं कितना अलग हूँ और तू जुदा कितना है,
मुश्किलें-दर-म मुश्किलें ये सवाल उठाती रहीं
मैं कितना इंसां हूँ और तू खुदा कितना है।
ये फैसला भी अब वक्त के हाथों में कैद है,
वो सहर क्या देखेगा जो रातों में कैद है,
सवाल ये नहीं, क्या उसके जज्बात मर चुके,
सवाल ये है, वो किन हालातों में कैद है।
इसे भी पढ़ें –
- बेहतरीन कविता शायरी | Poetry Shayari
- लज्जा शायरी स्टेटस | Lajja Shayari Status Quotes in Hindi
- शेयर मार्केट क्रैश शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में
- ईमान शायरी स्टेटस | Imaan Shayari Status Quotes in Hindi