Imaan Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में ईमान शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए हैं।
Imaan Shayari in Hindi
ज़माने से जुदा हम अपनी इक पहचान रखते हैं
ख़रीदा जा नहीं सकता जो वो ईमान रखते हैं
है जिस मिट्टी में गंगो-जमन की ख़ुश्बू वो अपनी है
कहीं जाएँ हम अपने दिल में हिंदुस्तान रखते हैं।
डॉ. हरिओम
मुमकिन तो नहीं फिर भी इस दौर में,
देखता हूँ कितनी आदमियत इंसान पर है,
ले, कौन सा इम्तिहान लेता है खुदा,
अब बात आई मेरे ईमान पर है।
साजन
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
Imaan Status in Hindi
बेचता यूँ ही नहीं है आदमी ईमान को,
भूख ले जाती है ऐसे मोड़ पर इंसान को।
अदम गोंडवी
इस दुनिया में इंसान की सबसे बड़ी दौलत ईमान है,
जिसने संभाल के रखा उसी को मिलता सम्मान है।
मेरा धर्म कोई भी हो मगर ईमान दिल में है,
मोहब्बत वर्दी से है और हिंदुस्तान दिल में हैं।
ईमान के ताकत का अंदाजा तब चलता है,
जब इंसान मुसीबतों से बाहर निकलता है।
Imaan Quotes in Hindi
दो बातों में पक्के रहिये,
ईमान और जुबान के,
दो चीजों को कभी मत भूलिए
भगवान का नाम और दूसरों का सम्मान।
सियासत के चक्कर में
ईमान बेच डालेंगे,
वो नेता हैं साहब
हिन्दू, मुस्लमान में हम फंस गए
तो वो हिन्दुस्तान बेच डालेंगे।
तहजीब बिकती हैं,
यहाँ फरमान बिकते हैं,
तुम जरा दाम बोलो
यहाँ ईमान बिकते हैं।
ईमान शायरी
इंसान खरीदता है
और इंसान ही बेचता है,
कीमत सही हो तो हर कोई
अपना ईमान बेचता हैं।
ईमान बेचकर जो
बेईमान होता है,
आज की दुनिया में उसी का
सम्मान होता है।
हिन्दू को बुरा मत कहो,
मुसलमान को बुरा मत कहो,
जिस में ना हो ईमान
उस इंसान को बुरा कहो।
ईमान स्टेटस
कामयाबी उसका मुकद्दर है,
ईमान जिसका मुकम्मल है।
कश्ती और हस्ती उनकी डूबती है,
जिनका ईमान डगमगाता हैं।
सत्य, प्रेम, बंधुत्व और ईमान
दुनिया के सारे धर्म यही सिखाते हैं।
ईमान पर सुविचार अनमोल वचन
जैसे जिस्म को मजबूत बनाने
के लिए जिम जाते हैं,
वैसे ही ईमान को मजबूत बनाने
के लिए हमेशा प्रयास करें।
तुम्हारा सुंदर जिस्म एक दिन
मिट्टी में मिल जायेगा। ये धन-दौलत
यही पर छूट जाएगा। तुम्हारा
ईमान और तुम्हारा कर्म ही
तुम्हारे साथ जायेगा। इसलिए
अच्छे कर्म करें और ईमान वाले बने।
ईमान बेचकर अगर तुम
जहाँ भर की खुशियां खरीद रहे हो,
वही खुशियां ही तुम्हारे
दुःख का कारण बन जाएँगी।
इसे भी पढ़े –
- बिज़नस शायरी | Business Shayari Status in Hindi | व्यापार पर शायरी
- Mistake Quotes in Hindi | गलती पर अनमोल विचार
- संगति पर सुविचार | Company Quotes Shayari Status in Hindi
- गांधी के जीवन से हर इंसान को ये बातें सीखनी चाहिए