Rudraksh in Hindi – रूद्राक्ष एक फल की गुठली हैं, जिसकी उत्पत्ति भगवान शंकर की आँखों के जलबिंदु से हुआ हैं. रूद्राक्ष का प्रयोग अध्यात्मिक क्षेत्र में किया जाता हैं. इसे पहनने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती हैं. संसारिक दुःखो को समाप्त करने की शक्ति इसमें निहित होती है.
भारत में रूद्राक्ष के पेड़ | Rudraksha Tree in India
रूद्राक्ष एक ख़ास तरह के पेड़ का बीज हैं. ये पेड़ आमतौर पर पहाड़ी इलाकों में एक ख़ास उंचाई पर, खासकर हिमालय और पश्चिमी घाट सहित कुछ और जगहों पर पाए जाते हैं. आजकल ज्यादातर रूद्राक्ष नेपाल, बर्मा, थाईलैंड या इंडोनेशिया से लाये जाते हैं.
रुद्राक्ष के नाम और उनका स्वरूप
एकमुखी रुद्राक्ष – भगवान शिव, द्विमुखी रूद्राक्ष – श्री गौरी-शंकर, त्रिमुखी रुद्राक्ष – तेजोमय अग्नि, चतुर्थमुखी रुद्राक्ष – श्री पंचदेव, पन्चमुखी रुद्राक्ष – सर्वदेव्मयी, षष्ठमुखी रुद्राक्ष – भगवान कार्तिकेय, सप्तमुखी रुद्राक्ष – प्रभु अनंत, अष्टमुखी रुद्राक्ष – भगवान श्री गेणश, नवममुखी रुद्राक्ष – भगवती देवी दुर्गा, दसमुखी रुद्राक्ष – श्री हरि विष्णु, तेरहमुखी रुद्राक्ष – श्री इंद्र तथा चौदहमुखी रुद्राक्ष – हनुमानजी का रूप माना जाता है.
एकमुखी रुद्राक्ष | 1 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
ऐसा रुद्राक्ष जिसमें एक ही आँख अथवा बिंदी हो। स्वयं शिव का स्वरूप है जो सभी प्रकार के सुख, मोक्ष और उन्नति प्रदान करता है.
द्विमुखी रुद्राक्ष | 2 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
सभी प्रकार की कामनाओं को पूरा करने वाला तथा दांपत्य जीवन में सुख, शांति व तेज प्रदान करता है.
त्रिमुखी रुद्राक्ष | 3 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
समस्त भोग-ऐश्वर्य प्रदान करने वाला होता है.
चतुर्थमुखी रुद्राक्ष | 4 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
धर्म, अर्थ काम एवं मोक्ष प्रदान करने वाला होता है.
पंचमुखी रुद्राक्ष | | 5 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
सुख प्रदान करने वाला.
षष्ठमुखी रुद्राक्ष | 6 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
पापों से मुक्ति एवं संतान देने वाला होता होता है।
सप्तमुखी रुद्राक्ष | 7 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
दरिद्रता को दूर करने वाला होता है।
अष्टमुखी रुद्राक्ष | 8 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
आयु एवं सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाला होता है.
नवममुखी रुद्राक्ष | | 9 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
मृत्यु के डर से मुक्त करने वाला होता है.
दसमुखी रुद्राक्ष | 10 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
शांति एवं सौंदर्य प्रदान करने वाला होता है.
ग्यारह मुखी रुद्राक्ष | 11 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
विजय दिलाने वाला, ज्ञान एवं भक्ति प्रदान करने वाला होता है.
बारह मुखी रुद्राक्ष | 12 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
धन प्राप्ति कराता है.
तरेह मुखी रुद्राक्ष | 13 Mukhi Rudraksh Benefit in Hindi
शुभ व लाभ प्रदान कराने वाला होता है.
चौदह मुखी रुद्राक्ष | 14 Mukhi Rudraksha Benefit in Hindi
संपूर्ण पापों को नष्ट करने वाला होता है.
रूद्राक्ष से सम्बन्धित अन्य तथ्य | Other Facts related to Rudraksh
- रूद्राक्ष का आकार हमेशा मिलीमीटर में मापा जाता हैं. वे मटर के बीज के रूप में छोटे से बड़े होते हैं एवं कुछ लगभग अखरोट के आकार तक पहुँचते हैं.
- रूद्राक्ष मूल्यवान बिकता हैं, इसलिए अपूर्ण रूद्राक्ष को कृतिम रूप से भी बनाया जाता हैं.
- यह माला हर समय पहना जा सकता हैं, केवल स्नान करते समय इसको उतार देते हैं.
- इसे काले धागे या लाल धागे या सोने की चेन पर ही पहना जाना चाहिए.
- एकमुखी रुद्राक्ष की कीमत लाखों में होती हैं.
नोट – इस पोस्ट को विकिपीडिया से लिया गया हैं.
इसे भी पढ़े –