पृथ्वीराज चौहान पर शायरी | Prithviraj Chauhan Shayari Status Quotes in Hindi

Prithviraj Chauhan Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में पृथ्वीराज चौहान शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

Prithviraj Chauhan Shayari in Hindi

Prithviraj Chauhan Shayari in Hindi
Prithviraj Chauhan Shayari in Hindi | पृथ्वीराज चौहान शायरी इन हिंदी

वीरों का स्वाभिमान था,
हिन्दुओं का अभिमान था,
शब्द वेदी बाण का ज्ञान जिसे
वो पृथ्वीराज चौहान था.


चार बांस चौबीस गज
अंगुल अष्ट प्रमाण
ता ऊपर सुलतान है
मत चूको चौहान।


Prithviraj Chauhan Shayari
Prithviraj Chauhan Shayari | पृथ्वीराज चौहान शायरी

राजपुताना है जो आन,
अखंड भारत की है जो शान,
चमक जिसकी फीकी ना पड़े
वो है महावीर पृथ्वीराज चौहान।


Prithviraj Chauhan Status in Hindi

Prithviraj Chauhan Status in Hindi
Prithviraj Chauhan Status in Hindi | पृथ्वीराज चौहान स्टेटस इन हिंदी

राजपुताना साहस पर सबको अभिमान है,
जो अंत में बाजी पलट दे वो पृथ्वीराज चौहान है.


पृथ्वीराज चौहान ने एक आस्तीन के सांप को
कई बार माफ़ करके सबसे बड़ी गलती कर दी.


रत्न पिथौरा धरती का हर मुख तेरा बखान है,
इतिहास में अमर “शूरवीर पृथ्वीराज चौहान” है.


Prithviraj Chauhan Quotes in Hindi

Prithviraj Chauhan Quotes in Hindi
Prithviraj Chauhan Quotes in Hindi | पृथ्वीराज चौहान कोट्स इन हिंदी

जिस माटी में हमने जन्म लिया,
वो माटी है बड़ी महान,
इसी माटी में जन्म लिए
भारत वीर पृथ्वीराज चौहान।


रणभूमि में शत्रुओं का हराने वाले,
अपने जीवन का परचम बार-बार लहराने वाले
चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान
हमारे दिलों में हमेशा जिन्दा रहेंगे।


वतन की आन जिन्दा है,
वतन की शान जिन्दा है,
मिटा दूँ देश के दुश्मनों को
अभी तक खून में पृथ्वीराज
चौहान जिन्दा है.


पृथ्वीराज चौहान शायरी

पृथ्वीराज चौहान शायरी
पृथ्वीराज चौहान शायरी | Prithviraj Chauhan Shayari

वो चलाता शब्दभेदी बाण था,
अखंड शक्ति का वो प्रमाण था,
जिसे कोई रोक ना पाए वो ऐसा अग्निबाण था
इस धरा का वो वीर पुत्र पृथ्वीराज चौहान था.


पराजित कर सके पृथ्वीराज चौहान को
क्या किसी दुश्मन की इतनी औकात थी,
मौहम्मद गोरी इसलिए युद्ध जीत गया
क्योंकि अपनों ने और जयचंदों ने दी मात थी.


Prithviraj Shayari

11वीं सदी में जिनसे डरता अफगान था,
जिनके आगे सिर झुकाता पूरा जहान था,
जिनके गम के साथ लगता महान था,
राजपूताना का जो शान था
वो कोई और नहीं पृथ्वीराज चौहान था.


आशा करता हूँ यह लेख Prithviraj Chauhan Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles