Pregnant Shayari | गर्भावस्था पर शायरी | Pregnancy Shayari

प्रेग्नेंट शायरी | Pregnant Pregnancy Shayari Status Images in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में बेहतरीन गर्भावस्था पर शायरी, गर्भवती स्त्री पर शायरी, गर्भावस्था स्टेटस दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.

गर्भावस्था के दौरान एक माँ अपने बच्चे के लिए हर वो चीज खाती है जो उसे पसंद नहीं होता है. सिर्फ इसलिए कि उसका बच्चा स्वस्थ हो. अच्छा सोचना, अच्छी चीजें पढ़ना ताकि बच्चे का मानसिक विकास हो. जबकि ज्यादातर औरतों को पढ़ना नहीं पसंद होता है. फिर भी पढ़ती है.

जो लोग एक स्त्री को कमजोर समझकर उपहास करते है. उन्हें शायद पता नहीं है कि एक बच्चे को जन्म देने के समय 12 डेसीमल दर्द होता है. जबकि 10 डेसीमल दर्द होने पर एक पुरूष की मृत्यु हो जाती है. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन शायरी और स्टेटस जरूर पढ़े.

Pregnant Shayari

एक बच्चे को जन्म देने के लिए
एक माँ नौ माह तक दर्द सहती है,
कितनी फिजूल की है ये दुनिया
जो औरत को कमजोर कहती है.


खून देकर नौ महीने सींचती है वह अपने बदन में,
तब जाकर कहीं एक फूल खिलता है इस चमन में.


Pregnancy Shayari in Hindi

जो पसंद नहीं, हर वो चीज खाती है माँ,
बच्चे के लिए कितना बदल जाती है माँ.


Pregnant Shayari | Pregnancy Shayari Status in Hindi | Pregnant Shayari in Hindi | प्रेग्नेंट शायरी

गर्भावस्था एक औरत का पूर्ण श्रृंगार है,
कुदरत का दिया यह सबसे खूबसूरत उपहार है.


Pregnant Aurat Ki Shayari

माना वो शरीर से नाजुक और चेहरे से प्यारी है,
पर नौ महीने बच्चे को पालना एक बड़ी जिम्मेदारी है.


बहुत अच्छी दोस्त थी वो मेरी,
अचानक मेरे लिए वो ख़ास हो गई,
जिंदगी भर फेल होती रही
पर प्रेगनेंसी टेस्ट में वो पास हो गई.
Pregnancy Funny Shayari


Shayari for Pregnant Ladies

बिना देखे ही वो अपने बच्चे का ख्याल रखती है,
बच्चों के लिए माँ भी कितना त्याग करती है.


किसी ने कहा था किसी से कुछ न कहना,
लगे चोट दिल पर तो खामोश रहना,
जहाँ चोट खाना वहीं मुस्कुराना,
मगर मुस्कान ऐसी अदा से की रो दे जमाना.


Pregnancy Status

पेट में माँ बच्चे को ऐसे पालती है,
जैसे उसे सदियों से जानती है.


माँ अपने बच्चों को कितना सम्मान देती है,
अपने जिस्म से निकालकर जान देती है.


Pregnancy Whatsapp Status in Hindi

कुदरत भी नतमस्तक हो जाता है,
जहाँ ‘माँ’ शब्द आ जाता है.


Pregnant Shayari | Pregnancy Shayari Status in Hindi | Pregnant Shayari in Hindi | गर्भावस्था पर शायरी

नाजुक है पर वीरो को भी मात देती है,
जो माँ जिस्म में नौ महीने तक पनाह देती है.


Pregnancy Status in Hindi

प्रकृति ने ये ताकत सिर्फ औरत को दिया है,
औरत के हाथों में सृजन की शक्ति होती है.


एक लड़की कितनी भी कम पढ़ी लिखी हो,
पर माँ बनते ही वो बहुत समझदार हो जाती है.


प्यार और प्रेगनेंसी ज्यादा दिन तक छुपा नही रहता,
एक दिन सबको पता चल ही जाता है.


MSG for Pregnant Wife

तुम्हारे दिए तोहफे अनमोल है,
तुम्हारा मुझपर हद से ज्यादा हक है.


खुदा आ नही सकता किसी के दुखो के लिए,
उसने माँ को भेज दिया पहले इसलिए.


Love Quotes for Pregnant Wife from Husband in Hindi

Pregnant Shayari | Pregnancy Shayari Status in Hindi | Pregnant Shayari in Hindi

नया सवेरा नई खुशियाँ लाने वाली है,
मेरे आँगन में खेलने, वो आने वाली है.


मेरी तमाम दुनिया खुशियों से भर गई,
जब उस नन्हे जान के आने खुशखबरी मिल गई…


इसे भी पढ़े –

Latest Articles