पुलिस पर शायरी | Police Shayari in Hindi

खाकी वर्दी पर शायरी

गूंगा हूँ, लेकिन बहता गंगा के समान हूँ,
बहरा हूँ, पर बिहार का एक बिहारी बलवान हूँ,
दिव्यांग हूँ, लेकिन अंगद जैसा बलवान हूँ,
वर्दी पहले तेरे आगे खड़ा हिन्दुस्तान हूँ.


इस देश की जनता के लिए
मैं अपने हर वादे को तोड़ कर आया हूँ,
खाकी वर्दी के वचन को निभाने मैं
अपनों को रोता छोड़ के आया हूँ.


खाकी वर्दी स्टेटस

पहनकर देखो कुछ बात है वर्दी में,
देशभक्ति के जज्बात है वर्दी में.


यह जो दहशतगर्दी है,
इसके पीछे वर्दी है.


खाकी पर शायरी

पापा भरोसा रखिये,
आपके सपने को पूरा कर दूंगा,
सितारों वाली वर्दी पहन कर
पहला Salute आपके नाम कर दूंगा।


पथ में क्या होते आग-अंगार,
तपिश हमदर्दी तो सहनी है,
कर्तव्य है हमारा मुल्क के नाम
इस देह पर वर्दी जो पहनी है.


भ्रष्टाचारी पुलिस पर शायरी

कोई भी निष्पक्ष नहीं है,
सब सत्ता के फंडे है,
आज पुलिस के हाथों में भी
अत्याचारी डंडे है.


जन-गण-मन पूछ रहा है,
थाने के दीवारों से,
ईमानदार कब तक डंडा खाये
सरकारी पहरेदारों से.


पुलिस कोट्स

पुलिस वालों को क्या जरूरत है
सजने संवरने की,
हम तो खाकी वर्दी में भी कयामत
की अदा रखते है.


जो पुलिस वाले
लोगो की दिल से मदत करते है,
लोग भी उन्हें
दिल से सलाम करते है.


Latest Articles