पुलिस पर शायरी | Police Shayari in Hindi

Police Shayari in Hindi

वर्दी में छुपा है देश का शान,
जो कहते है वर्दी को बेईमान,
पहले खुद के अंदर झाँक कर देखे कि
खुद में कितना बचा है ईमान.


Police Vardi Shayari

वर्दी पहन लो तो बुराइयाँ खत्म
करने की चाहत जगती हैं,
पर सियासत जब हाथ बाँध दे,
तो वर्दी सजा सी लगती हैं.


Police Vardi Shayari in Hindi

वर्दी देश की शान और गुमान को
पहन कर चलते हैं,
पुलिस वाले है
जान को हथेली पर रखते हैं.


Police Status

इतिहास गवाह है खाकी को महफ़िलों में नहीं,
सिर्फ मुसीबतों में याद किया जाता है.


रात को आँखों में नींद नहीं, ना दिल में करार,
ये मोहब्बत नहीं, पुलिस की नौकरी है मेरे यार.


एक कहावत है –
पुलिस वालों की ना दोस्ती अच्छी होती है,
और न इनकी दुश्मनी अच्छी होती हैं.


जो पुलिस की बात करता है,
वहीं पुलिस से डरता है.


Shayari for Police Man

ना होली ना दिवाली, ना रोजा और रमजान नहीं,
ना शादी ना कोई बर्थडे, बरसी ना श्मशान नहीं,
कमी निकालना है आसान, बख्सा कृष्णा और राम को नहीं
ना वर्दी पहनना आसान है, खाकी का काम आसान नहीं।


पुलिस की वर्दी के सितारे
अब भी मुझे लुभाते है,
क्योंकि पुलिस वाले समाज को
रहने लायक बनाते है.


Police Vardi Shayari

वर्दी को किसी से बैर नहीं,
कोई अपना नहीं कोई गैर नहीं,
जो इस पर दाग लगाएगा
बस समझो उसकी खैर नहीं।


मेरी जान है वर्दी,
मेरी शान है वर्दी,
मेरा अभिमान है वर्दी
मेरा सम्मान है वर्दी।


Police Quotes in Hindi

मुजरिम माँ के पेट में कम,
और पुलिस स्टेशन की गेट पर
ज्यादा बनते हैं.


रात में केवल चोर ही नहीं
घूमा करते हैं,
पुलिस वाले भी रात में घूम कर
रक्षा करते हैं.


Latest Articles