Photography Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन फोटोग्राफी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
फोटोग्राफी ( Photography ) का हिंदी में अर्थ होता है – “फोटो खीचने की कला“. कैमरा के द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान, जीव का सुंदर चित्र लेना ही फोटोग्राफी कहलाता है. अगर दो दशक पहले की बात करे तो डिजिटल कैमरा ( Digital Camera ) बहुत कम लोगो के पास होता था. परन्तु Technology ने इतनी तरक्की की अब हर हाथ में मोबाइल कैमरा ( Mobile Camera ) है. अक्सर जिसका प्रयोग फोटोग्राफी के लिए करते है.
फोटो खीचने और खिचवाने दोनों में मजा आता है. कुछ लोग फोटो खिचवाने के इतने शौक़ीन होते है कि वो अपने साथ किसी दोस्त या प्रोफेशनल फोटोग्राफर को फोटो खीचने के लिए ले जाते है. वर्तमान समय में फोटोग्राफी के Professional Course है जिन्हें करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते है. इसमें आप अपना करियर ( Career ) बना सकते है.
दूसरों को प्रभावित करने के लिए या सोशल मीडिया ( Social Media ) पर ढेर सारा Like पाने के लिए खतरानाक तरह से फोटोग्राफी करते है जो पूर्णतः गलत है. ख़ुद को सुरक्षित रखकर अपना या किसी अन्य का फोटो खीचें. खुद और खुद के साथ किसी अन्य को फोटो खीचने के लिए जोखिम में डालना कहाँ की बुद्धिमानी है. हमेशा सुरक्षित तरीके से ही फोटोग्राफी करें.
इस पोस्ट में बेहतरीन Photography Shayari, Photography Status, Photography Quotes, Photography Shayari in Hindi, Photography Status in Hindi, Photography Quotes in Hindi, DSLR Camera Shayari Hindi, Cameraman Shayari in Hindi, Photography Attitude Shayari, Photography Attitude Status in English आदि दिए हुए है.
Photography Shayari in Hindi
फोटोग्राफी का मजा बढ़ जाएँ,
अगर कोई परी दिल में उतर जाएँ.
अगर आप सच्चे फोटोग्राफर है
तो लाखों करोंड़ो फोटो खीचने का मजा लीजिये,
न कि एक बेहूदा फोटो खीचने में
अपनी अनमोल जान गवाँ दीजिये.
फोटोग्राफी शुरू करने से पहले
मेहनत बहुत करनी पड़ती है,
दिल को साफ़ करना पड़ता है
और नजरों में खूबसूरती लानी पड़ती है.
Photography Shayari in Urdu
तस्वीर मैंने मांगी थी शोखी तो देखिए
इक फूल उसने भेज दिया है गुलाब का
अन्दलीब शादानी
आपने तस्वीर भेजी मैंने देखी ग़ौर से
हर अदा अच्छी ख़मोशी की अदा अच्छी नहीं
जलील मानिकपूरी
अपनी तस्वीर बनाओगे तो होगा एहसास
कितना दुश्वार है ख़ुद को कोई चेहरा देना
अज़हर इनायती
जिस से ये तबीअत बड़ी मुश्किल से लगी थी
देखा तो वो तस्वीर हर इक दिल से लगी थी
अहमद फ़राज़
हम हैं उस के ख़याल की तस्वीर
जिस की तस्वीर है ख़याल अपना
फ़ानी बदायुनी
ज़िंदगी भर के लिए रूठ के जाने वाले
मैं अभी तक तिरी तस्वीर लिए बैठा हूँ
क़ैसर-उल जाफ़री
Photography Status in Hindi
फोटोग्राफर का जिनता साफ मन होता है,
वह उतना ही सुंदर फोटो खीच पाता है.
ऐ दोस्त,फोटोग्राफी भी जिन्दगी की तरह होती है,
फोटो और सफलता मेहनत करने के बाद ही अच्छी मिलती है.
गरीबों के संग केवल फोटो खिचाई जाती है,
पर ना जाने क्यों उनकी गरीबी नही हटाई जाती है.
फोटोग्राफी शायरी
फोटो खिचवाने में इतनी मशगूल हो जाती है,
लडकियाँ शादी में अक्सर डिनर करना भूल जाती है.
फोटोग्राफी करते वक़्त खुद को बचाएं,
जब भी मोटे लोगो का फोटो खींचने जाएं,
बड़ी ही मुश्किल होती है
इन्हें एक फ्रेम में कैसे लाएं।
Photography Shayari 2 Line
फोटोग्राफी करते वक़्त इस हुनर को भी आजमाना,
फ़ोटो कितना भी बेकार आये, हमेशा खूबसूरत बताना।
फोटोग्राफी का हुनर बेशक आजमाओ,
मगर इसका मतलब ये नही कि छत से कूद जाओ।
Photography Quotes in Hindi
फोटोग्राफी का असली मजा
वही फोटोग्राफर लेते है,
जिन्हें घूमने का शौक होता है।
अगर आपको प्रकृति की खूबसूरती देखनी है
तो एक अच्छा फ़ोटोग्राफ़र बन जाइये।
फोटोग्राफी एक ऐसी कला है जिसमें
जीव, व्यक्ति, वस्तु और स्थान को
खूबसूरत नजरिये से देखना और
इसे एक फोटो में कैद कर लेना
ताकि उसे दुनिया देख सके।
फोटोग्राफर जब अपने हाथों में
कैमरा लेकर फोटोग्राफी करते है
तो उन्हें सामान्य व्यक्ति से ज्यादा दिखाई देता है।
Photography Shayari
जो फोटोग्राफी का शौक पालते है,
वही इसका असली मजा लेना जानते है।
रंग खुश्बू और मौसम का बहाना हो गया,
अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया.
खालिद गनी
Photography Status
जीवन तो एक फोटोग्राफी है उसे अच्छी तरह Edit करो,
फिर देखना ये दुनिया उसे कितना Like करती है.
गरीबी बेचारी गरीब रह गई,
तस्वीरें भूखों की हजारों कमा गयी.
पूरी दुनिया अपने अंदर समेट लाया,
ये कैमरा भी कुछ फोटो खीच लाया.
Photography Shayari Hindi
उसकी बेहतरीन फोटोग्राफी के
दम पर उसे खूब वाह-वाही मिली थी,
लेकिन क्या तस्वीर लेने से पहले
उसने उस लाचार से इजाजत ली थी.
यकीन मानिए एक अच्छी फोटो आपसे बातें करती है,
वो सब कुछ आपके सामने खुद बयां करती है.
Photography Shayari in English
Photography Ka Mja Badh Jaye,
Agar Koi Pari Dil Me Utar Jaye.
Photography Karte Waqt Is Hunar Ko Bhi Aajmaana,
Photo Kitna Bhi Bekar Aaye, Hmesha Khoobsurat Bataana.
Photography Ka Hunar Beshak Aajmao,
Magar Iska Matalab Ye Nahi Ki Chhat Se Kood Jaao.
Poori Duniya Apne Andar Samet Laya,
Ye Camera Bhi Kuchh Phota Kheech Laya.
फोटोग्राफी स्टेटस
आदतें मेरी कुछ ऐसी हो गई है कि दिल चाहता है,
पूरी दुनिया को अपने छोटे से कैमरे में कैद कर लूं.
फोटोग्राफी एक ऐसी कला है,
थोड़ा-बहुत जिसका हुनर हर किसी में होता है.
Photography Attitude Status in English
Being a good photographer
one must be a good observer.
A good photographer never ask to get ready,
He always captures and said, Its ready.
Photography is that
art in which picture speaks.
इसे भी पढ़े –
- Happy World Photography Day Shayari Status Quotes Wishes in hindi
- सेल्फी शायरी स्टेटस | Selfie Shayari Status Quotes in Hindi
- Advice Shayari Status Quotes in Hindi | सलाह पर शायरी स्टेटस कोट्स
- Jealousy Shayari Status in Hindi | ईर्ष्या शायरी स्टेटस
- धन्यवाद शायरी स्टेटस | Thanks Shayari Status in Hindi
- हौसला पर शायरी | Hausla Shayari Status Quotes in Hindi