पत्थर शायरी स्टेटस | Patthar Shayari Status Quotes in Hindi

Pathar Shayari

मेरा दिल हो चूका पत्थर है,
फिर भी मेरे दिल में उनका घर है,
हम दोनों बिछड़ गए कब के
मगर उन्हें आज भी खोने का मुझे डर है।


कंकड़-पत्थर, आंधी-तूफ़ान
हर मुश्किल पार कर जाएंगे,
हमें लड़ने का हुनर पता है
हर दुश्मन हार कर जाएंगे।


अब वफ़ा का नाम न ले कोई,
हमें बेवफा की तलाश है,
पत्थर का दिल सीने में हो
हमें उस खुदा की तलाश है।


Stone Shayari in Hindi

बिना तेरे ना एक पल हो,
ना बिन तेरे कभी कल हो,
यह दिल बन जाए पत्थर का
ना इसमें कोई हलचल हो।


जिंदगी जीना आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट
पत्थर भी भगवान नहीं होता।


ये जिंदगी तुम्हें रास आ जाए तो कहना,
ना सर पत्थर से टकराये तो कहना,
बहुत खुश हो कर उसने कुछ कहा है
ना कह कर मुकर जाये तो कहना।


पत्थर जोक्स

तेरी याद को भुलाने के लिए
दिल पर रखे थे हमने पत्थर,
कम्बख्त सरक कर किडनी में
वो आज पथरी बन गए
.
.
.
अब दर्द पहले से ज्यादा होता है।


पता नहीं ये पढ़ाई-लिखाई और
नौकरी का आइडिया किसका था।
.
.
.
आराम से गुफाओं में रहते,
पत्थर से आग जलाते और
जिंगालाला जिंगालाला हू हू हू हू करते
और वही मर जाते।


Stone Status in Hindi

वक़्त और अपनों से जब कोई चोट खाता है,
तो हर आदमी अंदर से पत्थर बन जाता है।


पत्थर में एक ही कमी है कि वह पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है कि वह बदलता नहीं।


जिन्हें भी टूट कर चाहा पत्थर के सनम निकले,
चलो अच्छा हुआ दिल से मोहब्बत के भरम निकले।


मैं भर सकता हूँ तेरी याद में हसरत भरी आहें,
मगर आहों से कहीं पत्थर पिघलते है।


मैं पत्थर हूँ हमेशा मेरे सिर यह इल्जाम आता है,
कहीं भी आईना टूटे मेरा ही नाम आता है।


Stone Quotes in Hindi

पत्थरों की तुलना दिल से करने वाले,
कौन कहता है पत्थरों में दिल नहीं होते,
जितनी शिद्द्त से हम दिल लगाते है,
उतनी ही आस्था से पत्थर पूजे जाते है।


हाथ में पत्थर ले के खड़े हो,
क्यूँ मजनू के पीछे पड़े हो,
देखो ये इन्साफ नहीं है,
एक जवाँ है हसीं है
जुर्म बराबर का है यारो,
लैला को भी पत्थर मारो।


पत्थर को तराश कर
इंसान उसे ईश्वर बना देता है,
लेकिन खुद को तराश कर
इंसान भी नहीं बना पाता है।


Pathar Ka Dil Status

मुझे कुरेदा तो इंसान के चाँद निशान मिलेंगे,
मैं बहुत से हादसों से बना इक पत्थर हूँ।


दिल जब पत्थर बन जाता है,
तो जीना आसान हो जाता है।


वो नाजुक फूल के गुलाब की तरह थी,
पर दिल उनका ना जाने कैसे पत्थर निकला।


खुशियाँ मुझे छू कर बह गयी,
जीवन इक पत्थर सी वही रह गयी।


Latest Articles