पत्थर शायरी स्टेटस | Patthar Shayari Status Quotes in Hindi

Pathar Dil Insan

दिल उससे इतना परेशान सा क्यूँ हैं,
वो इतना पत्थर दिल इंसान सा क्यूँ हैं.


बचे कहाँ अब शेष हैं – दया, धर्म और ईमान
पत्थर के भगवान है और पत्थर दिल इंसान।


काश ! उन्हें चाहने का अरमान नहीं होता,
मैं होश में होकर भी अंजान नहीं होता,
या मुझे प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।


Dard Pathar Dil Shayari

जो शुरू नहीं हुआ वह खत्म कैसे होगा,
जब दर्द ही नहीं होता तो जख्म कैसे होगा,
दिल पत्थर है मेरा तो नरम कैसे होगा,
मालूम है कोई हमको पसंद नहीं करता,
पर जब तक धड़कन हैं जिस्म दफन कैसे होगा।


किससे कहे हाल दिल का
कौन दर्द मेरा समझेगा,
पत्थर दिल इस दुनिया में
जाने दिल किसी के पास होगा।


समझा ना कोई दिल की बात को,
दर्द दुनिया ने बिना सोचे ही दे दिया,
जो सह गए हर दर्द को हम चुपके से
तो हमको ही पत्थर दिल कह दिया।


पत्थर नहीं हूँ मैं शायरी

पत्थर नहीं हूँ मैं
मुझमें भी नमी है,
दर्द बयां नहीं कर सकता
बस इतनी सी कमी हैं।


मुझको मेरी तन्हाई से
अब शिकायत नहीं है,
मैं पत्थर हूँ मझे खुद से भी
मोहब्बत नहीं है।


ठोकर ना मार पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख मंजर नहीं हूँ मैं,
आपकी नजरों में मेरी कदर कुछ भी नहीं
मेरे माता-पिता से पूछो उनके लिए क्या नहीं हूँ मैं।


ईट का जवाब पत्थर से शायरी

समझदार व्यक्ति वह नहीं,
जो ईट का जवाब पत्थर से दे,
समझदार व्यक्ति वो है
जो फेंकी हुई ईट से
अपना आशियाना बना ले।


शीशा और पत्थर शायरी

तुम्हारा दिल मेरे दिल के बराबर हो नहीं सकता,
वो शीशा हो नहीं सकता ये पत्थर हो नहीं सकता।


हम शीशा हो गए वो पत्थर ही रहा
वो चोट देकर भी हैरान बनता गया,
एहसास नादान थे हकीकत भूल बैठे
दर्द दे दे कर वो नादान बनता गया।


Pathar Shayari 2 Lines

मैं खंडहर हो गया पर तुम न मेरी याद से निकले
तुम्हारे नाम के पत्थर मेरी बुनियाद से निकले
मनोज मुंतशिर


दिल अब पहले जैसा मासूम नहीं रहा,
पत्थर तो नहीं बना मगर अब माँ भी नहीं रहा।


एक ख्वाबा टूटा तो दूसरा ख्वाब सजाया है,
पत्थर हूँ मैं फिर भी पानी से चोट खाया हूँ।


पत्थर में ढूंढता भगवान है,
और इंसान खुद से अंजान है।


Pathar Status

तराशा था जिस पत्थर को मैने खुद के हुनर से,
अब वो कोहिनूर बन कर हम से दगा कर गया।


मेरा इश्क़ पत्थर पर लिखी लिखावट जैसा है,
टूट सकता है मगर मिट नहीं सकता है।


हजार पत्थर जैसा दोस्त मैं रखता नहीं,
क्योंकि हीरा जैसा दोस्त रखने का आदी हूँ।


दिल तोड़ने के लिए पत्थर की जरूरत नहीं,
पत्थर जैसे कुछ अल्फाज ही काफी होते है।


शीशे से पूछा उसके टूटने की वजह,
वो बोला किसी पत्थर को अपना समझा था।


Latest Articles