Pankaj Advani Biography in Hindi – पंकज आडवाणी एक भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर खिलाड़ी है. स्नूकर और बिलियर्ड्स खेल में इनकी उपलब्धियों के लिए भारत सरकार ने कई पुरस्कारों से सम्मानित किया हैं. भारत के इस महान खिलाड़ी ने कई राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा से लोगो को अचम्भित कर दिया हैं. 32 साल के पंकज ने साल 2017 में भी कमाल का प्रदर्शन किया. पंकज ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में बिलियडर्स और स्नूकर दोनों में गोल्ड मेडल जीता. पंकज भारत के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
पंकज आडवाणी की जीवनी | Pankaj Advani Biography
नाम – पंकज आडवाणी ( Pankaj Advani )
अन्य नाम – The Prince of India, The Golden Boy, The Prince of Pune
जन्म – 24 जुलाई, 1985
जन्म स्थान – पुणे, महाराष्ट्र, भारत
स्कूल – फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु
माता – काजल आडवाणी
पिता – अर्जन आडवाणी
भाई – श्री आडवाणी
खेल – स्नूकर और बिलियर्ड्स ( Snooker and billiards )
पंकज आडवाणी ने अपने जीवन के पहले पांच वर्ष कुवैत में बिताया हैं. इराकियों के हमले के बाद पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु आ गये. पंकज जब छह साल के थे तभी इनके पिता की मृत्यु हो गयी. पंकज और श्री का अध्ययन फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु में हुआऔर दोनों स्कूल होनहार छात्रों में से एक थे.
18 साल की कम उम्र में, पंकज आडवाणी ने 2003 में अपना पहला विश्व खिताब जीता था. वहां से पंकज के करियर की शुरूआत हुई. IBSF World Snooker Championship और World Professional Billiards Championship दोनों ही जीतने वाले पंकज आडवाणी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा गया हैं.
पुरस्कार | Awards
Government Recognition
2009 – पद्मश्री पुरस्कार ( Padmashree Award )
2006 – राजीव गांधी खेल रत्ना पुरस्कार ( Rajiv Gandhi Khel Ratna Award )
2004 – राजीव गाँधी पुरस्कार ( Rajiv Gandhi Award )
2004 – अर्जुन पुरस्कार ( Arjuna Award )
Other Awards
2011 – वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल शेपर अवार्ड ( World Economic Forum’s Global Shaper Award )
2010 – टीचर्स अचीवमेंट अवार्ड स्पोर्ट्स ( Teacher’s Achievement Award Sports )
2010 – Sahara India Sports Award ( सहारा इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स )
2010 – डीएनए सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी पुरस्कार ( DNA Most Stylish Sportsperson Award )
2004 – हीरो इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड ( Hero India Sports Award )
2003 – इंडो-अमेरिकन यंग अचीवर का पुरस्कार ( Indo-American Young Achiever’s Award )
इसे भी पढ़े –