ऑस्कर अवार्ड का इतिहास | Oscar Award in Hindi

Oscar Academy Award History in Hindiऑस्कर अकादमी पुरस्कार ( Oscar Academy Award ) जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, एक ऐसा पुरस्कार है जिसे अमेरिकन अकादमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस (Academy of Motion Picture Arts and Sciences – AMPAS) के द्वारा दिया जाता हैं. इस पुरस्कार को फिल्म उद्योग में निर्देशकों, कलाकारों और लेखकों, गीतकारों, संगीतकारों सहित पेशेवरों की उत्कृष्टता को पहचान देने के लिए प्रदान किया जाता हैं.

Oscar Academy Award का इंतजार पूरे विश्व के लोग दिल थाम के करते हैं, क्योंकि यह पुरस्कार बेहतरीन फ़िल्म, निर्देशक और कलाकारों को दी जाती हैं. इस अवार्ड को पाने वाले रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर हो जाते हैं.

ऑस्कर अवार्ड से सम्बंधित रोचक तथ्य | Interesting Facts related to Oscar Academy Award

  • ऑस्कर अवार्ड का समारोह संयुक्त राज्य अमेरिका ( United States ) में होता हैं.
  • 16 मई, 1929 में, प्रथम ऑस्कर अकादमी अवार्ड की शुरूआत हुई. इसका आयोजन हॉलीवुड के रोसवैल्ट होटल में हुआ था, जो एक प्राइवेट डिनर पार्टी थी. इसमें 250+ लोग थे और आम जनता को इसके बारें में पता नहीं था.
  • प्रथम Oscar Academy Award, बेस्ट एक्टर ( Best Actor ) के लिए “एमिल जन्निंगस ( Emil Jannings )” को फ़िल्म “दी लास्ट कमांड” और “दी वे ऑफ़ आल फ़्लैश” के लिए मिला था.
  • प्रथम ऑस्कर पुरस्कार, बेस्ट एक्ट्रेस ( Best Actress ) के लिए “जेनेट गय्नोर ( Janet Gaynor )” को उनकी फिल्म “7 हेवन“, “स्ट्रीट एंजेल” और “सनराइज” के लिए मिला था.
  • 1930 में, इस ऑस्कर पुरस्कार के कार्यक्रम को पहली बारे रेडियों के द्वारा आम जनता तक पहुंचाया गया और 1953 में रेडियों की जगह टेलीविजन ने ले ली.
  • 1950 के बाद से, इस प्रतिमाओं के साथ यह क़ानूनी नियम लगा दिया गया कि न तो विजेता और न ही उनके उत्तराधिकारी इसे बेच सकते हैं, इसलिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार में दी जाने वाली प्रतिमा को अकादमी को US$1१ में बेचना होगा. यदि कोई विजेता इस शर्त के सहमती से मना कर देता है तो उस प्रतिमा को अकादमी रखती हैं.
  • सन् 2004 के बाद से, अकादमी पुरस्कार नामांकन के परिणाम को जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जनता के लिए घोषित किया जाता हैं.
  • 1939 की फ़िल्म ब्यू गेस्टे ( Beau Geste ) एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमें ऑस्कर अकादमी पुरस्कार के लिए चार विजेता ( कलाकार ) चुने गये थे जिन्हें बाद में प्रमुख भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला (गैरी कूपर, रे मिलांड, सूज़न हेवार्ड, ब्रोडरिक क्रेफोर्ड).

ऑस्कर अकादमी अवार्ड केटेगरी | Oscar Academy Award Categories

1- बेस्ट पिक्चर 2- बेस्ट डायरेक्टर 3- बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल 4- बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल 5- बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल 6- बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल 7- बेस्ट एनिमेटेड फीचर 8- बेस्ट एनिमेटेड सॉर्ट फिल्म 9- बेस्ट सिनेमाटोग्राफी 10- बेस्ट ड्रेस डिजाईन 11- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर 12- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शोर्ट सब्जेक्ट 13- बेस्ट फिल्म एडिटिंग 14- बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म 15- बेस्ट लाइव एक्शन शोर्ट फिल्म 16- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग 17- बेस्ट ओरोजिनल स्कोर 18- बेस्ट ओरिजिनल सोंग 19- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन 20- बेस्ट साउंड एडिटिंग 21- बेस्ट साउंड मिक्सिंग 22- बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स 23- बेस्ट राइटिंग (अडोपटेड स्क्रीनप्ले) 24- बेस्ट राइटिंग (ओरिजिनल स्क्रीनप्ले)

स्पेशल केटेगरी | Academy Awards Special Categories

1- अकादमी हॉनर अवार्ड 2- अकादमी साइंटिस्ट एंड टेक्निकल अवार्ड 3- गॉर्डोन इ. सायर अवार्ड 4- जीन हेर्शोल्ट अवार्ड 5- इरविंग जी, थाल्बेर्ग मेमोरियल अवार्ड,

भारत के ऑस्कर विजेता एवं नामांकन की पूरी सूची | India’s Oscar winner and complete list of nominations

फिल्म का नाम प्रत्याशी कैटेगरी/हॉनर अवार्ड रिजल्ट साल
मदर इंडिया महबूब खान बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म नॉमिनेटेड 1958
दी क्रिएशन ऑफ़ वीमेन इस्माइल मर्चेंट बेस्ट शोर्ट सब्जेक्ट नॉमिनेटेड 1961
अन एनकाउंटर विथ फेसेस विधु विनोद चोपड़ा बेस्ट डॉक्यूमेंटरी (शोर्ट सब्जेक्ट) नॉमिनेटेड 1979
गाँधी रवि शंकर बेस्ट ओरिजिनल स्कोर नॉमिनेटेड 1983
गाँधी भानु अथैया बेस्ट कोस्चुम डिजाईन जीता 1983
ए रूम विथ अ व्यू इस्माइल मर्चेंट बेस्ट पिक्चर नॉमिनेटेड 1987
सलाम बॉम्बे मीरा नायर बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म नॉमिनेटेड 1989
सत्यजित रे हॉनरी अवार्ड सम्मानित 1992
होवार्ड्स एंड इस्माइल मर्चेंट बेस्ट पिक्चर नॉमिनेटेड 1993
दी रिमेंस ऑफ़ दी डे इस्माइल मर्चेंट बेस्ट पिक्चर नॉमिनेटेड 1994
लगान आशुतोष गोवारिकर बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म नॉमिनेटेड 2002
लिटिल टेरेरिस्ट अश्विन कुमार बेस्ट शोर्ट सब्जेक्ट (लाइव एक्शन) नॉमिनेटेड 2005
वाटर दीपा मेहता बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म नॉमिनेटेड 2007
स्लमडॉग मिलेनियर रसूल पूकुटी बेस्ट साउंड मिक्सिंग जीता 2009
स्लमडॉग मिलेनियर ए आर रहमान एवं गुलज़ार बेस्ट ओरिजिनल सोंग जीता 2009
स्लमडॉग मिलेनियर ए आर रहमान बेस्ट ओरिजिनल स्कोर जीता 2009
127 ऑवर ए आर रहमान बेस्ट ओरिजिनल स्कोर नॉमिनेटेड 2011
127 ऑवर ए आर रहमान बेस्ट ओरिजिनल सोंग नॉमिनेटेड 2011
लाइफ ऑफ़ पाई बॉम्बे जयश्री बेस्ट ओरिजिनल सोंग नॉमिनेटेड 2013
विलेज रॉकस्टार रीमा दास बेस्ट फोरेन लैंग्वेज फिल्म नॉमिनेटेड 2018

Latest Articles