International Nurses Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में नर्स डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस प्रतिवर्ष 12 मई को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन फ़्लोरिंस नाइटिंगेल ( Florence Nightingale ) का जन्म हुआ था और उन्होंने मॉर्डन नर्सिंग का संस्थापक माना जाता है. स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत नर्सों के परिश्रम और सेवा के प्रति कृतज्ञता ( Gratitude ) व्यक्त करने के लिए भी मनाया जाता है.
Nurses Day Shayari in Hindi

बीमारी में अपने भी साथ छोड़ देते है
लेकिन वो साथ हर बार देती है,
अपनी सेवा से नर्स समाज को
उत्तम स्वास्थ्य का उपहार देती है.
अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बहुत ढूँढा खुदा को दर-बदर
मगर वो कही भी नजर नहीं आया,
जब बीमार पड़ा मैं बुढ़ापे में
तो नर्स में उसकी झलक पाया।
Happy International Nurses Day 2022
Nurses Day Status in Hindi

हॉस्पिटल में सेवा करते नर्स भी इंसान होते है,
पर मरीज के लिए वो हकीकत में भगवान होते है.
हैप्पी नर्स डे 2022
बीमारी में जो हर वक़्त फ़िकर करते है,
उन्हें कभी नर्स तो कभी सिस्टर कहते है.
नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Nurses Day Quotes in Hindi

एक अच्छी नर्स द्वारा
लगातार ध्यान देना उतना
ही महत्वपूर्ण हो सकता है,
जितना कि एक सर्जन द्वारा
एक प्रमुख ऑपरेशन।
नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दुनिया में अधिकांश महत्वपूर्ण चीजें
उन लोगों द्वारा पूरी की गई हैं,
जो तब भी कोशिश करते रहे हैं
जब उन्हें कोई उम्मीद नहीं थी।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं
नर्स दिवस शायरी

अपने हर तकलीफ को भुलाकर
दूसरों के तकलीफ में हौसला बढ़ाती है,
अपने जख्म को छोड़कर नर्स
दूसरों के जख्म पर मरहम लगाती है.
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस – 12 मई
सेवा का उत्तम भाव तुम्हारा,
है जनमानस से लगाव तुम्हारा,
बिना भेदभाव के रखती हो ख्याल
है तुमको शत-शत प्रणाम हमारा।
Happy International Nurse Day 2022
International Nurses Day Shayari in Hindi

नर्स जब समझाती है
उसमें भी तुम्हारी भलाई होती है,
नर्स जब तुम्हें डांटती है,
उसमें भी तुम्हारी भलाई होती है,
नर्स जब हौसला बढाती है,
तो उसमें भी तुम्हारी भलाई होती है,
दिन रात तुम्हारे साथ जगती है
मरीज के लिए नर्स माई होती है.
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
International Nurses Day Wishes in Hindi

एक जीवन बचाओ,
तुम एक नायक हो,
100 जिंदगियाँ बचाएं,
आप एक नर्स है.
नर्स दिवस की बधाई
नर्स वह है जो नवजात शिशु की आंखें खोलती है
और मरते हुए व्यक्ति की आंखें धीरे से बंद कर देती है।
जीवन की शुरुआत और अंत को देखने वाला पहला
और आखिरी होना वास्तव में एक उच्च आशीर्वाद है।
अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
International Nurses Day Message in Hindi

नर्स चिकित्सा प्रणाली की
धड़कन होती है. इनके कार्यों
के प्रति आभार प्रकट करना
सबका कर्तव्य होता है.
हैप्पी इंटरनेशनल नर्स डे 2022
आप एक बीमारी का इलाज करते हैं:
आप जीतते हैं, आप हारते हैं।
आप एक व्यक्ति के साथ व्यवहार करते हैं,
मैं गारंटी देता हूं कि आप जीतेंगे
परिणाम चाहे जो भी हो।
Happy Nurse Day 2022
जब आप किसी हॉस्पिटल में भर्ती होते है तो डॉक्टर सिर्फ सुबह-शाम देखने आते है या इमरजेंसी में देखने आते है लेकिन आप के साथ 24 घंटे रहने वाली नर्स होती है. ऑपरेशन के पहले या ऑपरेशन के बाद छोटी-छोटी परेशानियों और सवालों का जवाब नर्स ही देती है.
नर्स कई बार डाँट भी देती है लेकिन वह मरीज की भलाई के लिए होता है. कुछ नर्स कम बोलती है जिससे सभी मरीज और उनके साथ के लोग डरे होते है. कुछ नर्स मिलनसार होती है जो मुस्कुराकर प्यार से बात करती है. लेकिन हर नर्स अच्छी होती है. क्योंकि इनका एक ही उद्देश्य होता है. कि मरीज स्वस्थ्य होकर ख़ुशी-ख़ुशी यहाँ से जाएँ। 12 मई के दिन अपने परिचित नर्स को उनकी सेवा और परिश्रम के लिए उन्हें जरूर शुभकामना सन्देश भेजे।
आशा करता हूँ यह लेख International Nurses Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –
- डॉक्टर शायरी | Doctor Shayari Status Quotes in Hindi
- International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- International Youth Day Shayari Status Quotes in Hindi | अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- International Peace Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस