निफ्टी क्या हैं? | What is NIFTY? | NIFTY in Hindi

NIFTY in Hindi ( निफ्टी क्या हैं? | What is NIFTY? ) – निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchange ) का सूचकांक हैं. यह 12 क्षेत्रों में 50 भारतीय कंपनी शेयरों के भारित औसत का प्रतिनिधित्व करता है. निफ्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध 50 प्रमुख कंपनी शेयरों का सूचकांक है. निफ्टी का स्वामित्व और प्रबंधन India Index Services and Products (IISL) के द्वारा किया जाता हैं. निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बना है; नेशनल और फिफ्टी (National Fifty) = NIFTY.

भारत में इस्तेमाल होने वाले दो मुख्य शेयर सूचकांक हैं.

1 – सेंसेक्स या बीएसई सेंसेक्स ( Sensex or BSE Sensex )
2- निफ़्टी या निफ्टी 50 (Nifty or Nifty 50)

निफ्टी 50 ( NIFTY50 ) को 21 अप्रैल 1996 को शुरू किया गया था. निफ्टी की गणना भारत के टॉप पचास कंपनी की शेयरों की कीमत के आधार पर किया जाता हैं फिर भी निफ्टी के आकड़े बाजार की दिशा का संकेत देते हैं. अगर NIFTY में गिरावट हैं तो आप मान सकते हैं कि बाजार में गिरावट हैं. अगर NIFTY में तेजी हैं तो आप मान सकते हैं कि बाजार में भी तेजी हैं.

 

Latest Articles