राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 पर शायरी | National Voters Day Shayari in Hindi

National Voters Day Shayari Wishes Status Quotes Image in Hindi – भारतीय मतदाताओं के मतदान के प्रति घटते रूझान को दूर करने के लिए वर्ष 2011 से भारतीय निर्वाचन आयोग प्रतिवर्ष प्रतिवर्ष 25 जनवरी को “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया. ताकि मतदाता को स्वस्थ मतदान के लिए जागरूक किया जा सके.

National Voters Day Shayari in Hindi

सोच-समझकर सही प्रतिनिधि को वोट देता है,
वही मतदाता भारत देश का भाग्य विधाता है.
Happy National Voters Day


जन-जन की यही पुकार है,
मत देना मतदाता का अधिकार है.


देश की विकास में दे अपना योगदान,
हर हाल में करना अपना मतदान.


शिक्षित मतदाता से नेता भी डरते है,
इसलिए अब सिर्फ विकास की बात करते है.


National Voters Day Wishes in Hindi

Happy National Voters Day | National Voters Day Shayari in Hindi | राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शायरी

मतदाता अपना अधिकार समझे,
मतदान को बेकार न समझे.


जन-जन को जागरूक और शिक्षित बनाना है,
सही नेता को चुनने के लिए मतदाता को जगाना है.
Happy National Voters Day


सबकी सुने सभी को जाने,
मतदाता अपने मन की माने.


चुनाव है लोकतंत्र की एकता का आधार,
मतदान करके इसके महत्व को करे साकार.
हैप्पी नेशनल वोटर्स डे


National Voters Day Status in Hindi

हम मतदाता की जिम्मेदारी,
डालें वोट सभी नर-नारी.


जो नेता झूठी वादें से मतदाताओं को लुभाएँ,
ऐसे बेईमान नेताओं से सावधान हो जाएँ.
Happy National Voters Day


वोट देना हर मतदाता की ताकत है,
अपनी ताकत का प्रयोग देश के विकास में करें.


National Voters Day Quotes in Hindi

मतदाता का शिक्षित होना आवश्यक है क्योंकि एक शिक्षित मतदाता सही नेतृत्व को चुनता है जो देश विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है.

मतदाता उस वक्त सबसे बड़े धर्म संकट में फंस जाता है जब उसे किसी एक बेईमान को अपना नेता बनाना पड़ता है.

मतदाता को अपने मत का प्रयोग करके एक योग्य नेता को चुनना चाहिए. हर मतदाता को अपना मतदान करना चाहिए.

मतदाता और उसका मत ही भारतीय लोकतंत्र या किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र का मूल आधार होता है.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शायरी

मतदाता सावधान रहे दारू और नोट से,
राष्ट्रहित में सही नेता चुने अपने वोट से.
Happy National Voters Day


मतदाता के हाथों में है ताकत,
सही उम्मीदवार को दे अपना मत.
राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं


घर-घर साक्षरता ले जायेंगे,
मतदाता को जागरूक बनायेंगे.
Happy National Voters Day


इसे भी पढ़े –

Latest Articles