National Science Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य विज्ञान के महत्व के बारें में बताना और युवा छात्रों को जागरूक करना और उनकी रुचि को बढ़ाना. विज्ञान मानव जीवन को आसान, सुखमय और सुरक्षित बनाता है. लेकिन इसके दुरूपयोग के परिणाम भी भयानक होते है. कई बार विज्ञान लोगो के मन में डर पैदा कर देता है. मुझे विज्ञान और प्रकृति दोनों एक दूसरे के विरोधी नजर आते है.
विज्ञान क्रमबद्ध अध्ययन, अवलोकन, प्रयोग एवं सुव्यवस्थित ज्ञान को कहते है. आज के दौर में विज्ञान के बल पर ही देश बड़ी तेजी से प्रगति कर रहे है. इसलिए देश को युवाओं को विज्ञान में रुचि लेना चाहिए. देश के तरक्की में हर किसी को अपना अहम योगदान देना चाहिए. सरकार शिक्षा पर पैसे खर्च करती है. लेकिन आज भी भारत टॉप साइंस कॉलेज में अच्छी लैब सुविधा नही है. विदेशों में जिन प्रयोगों के रिजल्ट एक घंटे में आ जाते है. यहाँ वही प्रयोग करने में छात्रों का 24 घंटे का समय लग जाता है. बहुत से PHD छात्र खराब लैब होने की वजह IIT जैसे बड़े संस्थान को भी छोड़ देते है. सरकार को विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
विज्ञान के क्षेत्र में हम तरक्की कर रहे है लेकिन हमारी गति बहुत धीमी है. इसका मुख्य कारण बुनियादी सुविधाएं न मिल पाना है. प्राइवेट स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों को Science Project दिया जाता है. उन्हें लैब में सिखाया और बताया जाता है. लैब में ही टेस्ट लिया जाता है. लेकिन सरकारी स्कूलों में ऐसी कोई व्यवस्था नही है. विज्ञान को कहानी और कथा की तरह पढ़ाते है जो बच्चों के समझ में ही नही आता है. विज्ञान के क्षेत्र में देश के युवा छात्रों और देश की सरकार को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. सही दिशा और सुविधा मिले तो भारत के वैज्ञानिक पूरे विश्व में अव्वल आयेंगे.
National Science Day Shayari in Hindi
प्रकृति के प्रति मन में सम्मान और हृदय में प्यार है,
तो विज्ञान पूरी मानवता के लिए एक सुंदर उपहार है.
जो देश विज्ञान और अध्यात्म को मानता है,
वो सही दिशा में तरक्की करना जानता है.
उपयोग करों तो जीवन को खूबसूरत बनाता है,
विज्ञान युवाओ के आखों में नये सपने सजाता है,
विज्ञान हर मुश्किल घड़ी में नई उम्मीद जगाता है,
विज्ञान इंसान की गरीबी और बीमारी को भगाता है.
National Science Day Status in Hindi
विज्ञान जिस रहस्य को समझ नही पाता है,
इस दुनिया में उसे चमत्कार कहा जाता है.
विज्ञान सरलता से अपनी
श्रेष्ठता का परिचय देता है.
विज्ञान सृजन और विनाश दोनों करता है,
बन्दूक रक्षा भी करती है और मारती भी है.
विज्ञान का वह आविष्कार सबसे अच्छा है,
जो प्रकृति को प्रदूषित नही करता है.
National Science Day Quotes in Hindi
विज्ञान एक ऐसा हथियार है,
जिसका स्वभाव व्यक्ति के स्वभाव के
साथ बदल जाता है, अगर व्यक्ति अच्छा
होगा तो विज्ञान एक वरदान बन जाएगा.
अगर व्यक्ति बुरा होगा तो विज्ञान एक
अभिशाप बन जाएगा.
अगर आप विज्ञान के छात्र है,
तो आपको असम्भव को भी
संभव बनाने का प्रयास करना चाहिए.
आपकी कल्पना की उड़ान इतनी ऊँची
होनी चाहिए कि आसमान का कद भी
छोटा लगने लगे.
हर देश के के लिए ऊर्जा का सबसे
ज्यादा महत्व है, इसलिए युवा वैज्ञानिकों को
ऐसे अविष्कारों के बारें में सोचना चाहिए
जिससे प्रकृति को नुकसान पहुंचायें बिना
प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा प्राप्त किया जा सके.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस शायरी
विज्ञान को खुद की और देश की ताकत बनाएं,
आपको राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
स्कूलों में विज्ञान को रूचिकर और मजेदार बनाया जाएँ,
विज्ञान के अविष्कारों से सबके चेहरे पर मुस्कान लाया जाएँ.
विज्ञान तब तक कठिन लगता है,
जब तक उसे पढ़ाया जाता है,
विज्ञान तब आसान लगता है,
जब उसे प्रयोग करके बताया जाता है.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस स्टेटस
विज्ञान के अविष्कार सुख-सुविधा-सुरक्षा देते है,
लेकिन इसके दुष्परिणाम बहुत डरवाने हो सकते है.
अगर एक हाथ विज्ञान की तरक्की में लगा हुआ है,
तो दूसरा हाथ प्रकृति की सुरक्षा में लगाना चाहिए
एक वैज्ञानिक को ऐसे आविष्कार नही करने चाहिए,
जो भविष्य में मानव के लिए अभिशाप बन जाएँ.
विज्ञान पर अनमोल विचार
विज्ञान में श्रेय उस व्यक्ति को जाता है जो दुनिया को समझाता है,
न कि उस आदमी को जिसे विचार सबसे पहले आता है.
विज्ञान और रोजमर्रा की जिन्दगी को
अलग नही किया जा सकता है.
अगर आपको विज्ञान से प्यार है,
तो तब तक प्रयोग करते रहिये ,
जब तक आप कोई आविष्कार
नही कर देते है.
National Science Day Shayari in English
Prakrti Ke Prati Man Me Samman Aur Hriday Me Pyar Hai,
To Vigyan Poori Manavta Ke Liye Ek Sundar Upahar Hai.
Jo Desh Vigyan Aur Adhyatm Ko Manta Hai,
Wo Sahi Disha Me Tarakki Karna Janta Hai.
Upayog Karon To Jeevan Ko Khoobsurat Banata Hai,
Vigyan Yuvao Ke Aakhon Me Naye Sapne Sajata Hai,
Vigyan Har Mushkil Ghadi Me Nayi Ummeed Jatata Hai,
Vigyan Insan Ki Gareebi Aur Beemari Ko Bhagata Hai.
इसे भी पढ़े –