Mosquito ( Machchhar ) Jokes in Hindi | मच्छर पर चुटकुले

Mosquito ( Machchhar ) Funny Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मच्छर पर फनी जोक्स और चुटकुले दिए हुए है. गर्मी के मौसम में मच्छर कुछ ज्यादा ही परेशान करते है.

गर्मी के मौसम में मच्छरों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती है लेकिन बरसात के मौसम में मच्छर खतरनाक हो जाते है. गर्मी और बरसात के मौसम में ही डेंगू और मलेरिया से बुखार होने की सम्भावना बढ़ जाती है. इसलिए गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी या घरों के खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं।

फिलहाल इन बातों को यही पर छोड़ते है. आइये मच्छर पर बेहतरीन चुटकुले का आनंद ले और इसे दोस्तों के साथ साझा करें।

Mosquito Jokes in Hindi

Mosquito Jokes in Hindi
Mosquito Jokes in Hindi | मच्छर पर जोक्स | Machar Jokes

घर में ज्यादा मच्छर बढ़ जाएँ,
तो उसे अलग-अलग जाति और धर्मों
में बाँट दीजिये…
.
.
.
आपस में ही सब लड़कर मर जायेंगे।


एक आदमी ने फेसबुक पर स्टेटस डाला,
“गर्मी बहुत है… आज मैं छत पर सोऊँगा”
.
.
फिर क्या था…
.
.
फटाफट पंद्रह मच्छरों ने लाइक कर दिया।


मच्छर पर चुटकुले

मच्छर पर चुटकुले
मच्छर पर चुटकुले | Machchhar Par Chutkule

संता – अगर रात में मच्छर काटे
तो क्या करना चाहिए।
बंता – चुपचाप खुजा के सो जाना चाहिए।
क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं
कि मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे।


लड़की – क्या कर रहे हो?
लड़का – मच्छर मार रहा हूँ!!!
लड़की – कितने मारे ?
लड़का – पांच मारा – तीन फीमेल और दो मेल।
लड़की – कैसे पता चला कि
मेल कौन है और फीमेल कौन ?
लड़का – तीन आईने पर बैठी थी और
दो बियर के बोतल पर..


Mosquito Funny Jokes in Hindi

Mosquito Funny Jokes in Hindi
Mosquito Funny Jokes in Hindi | मच्छर पर फनी जोक्स

पागल है वो लोग जो प्यार में
किसी को ‘MISS’ करते है…
.
.
करना हो तो
मच्छरों को ‘MISS’ करो…
.
.
जो जान हथेली पर रख कर
आपको “KISS” करते है.


अगरबत्ती दो प्रकार के होते है –
एक “भगवान” को बुलाने के लिए
दूसरा “मच्छर” को भगाने के लिए
भगवान‘ आते नहीं है और
मच्छर‘ जाते नहीं है…


मच्छर पर जोक्स

कुछ लोगो की जिंदगी
बिल्कुल मच्छर की तरह होती है.
.
.
.
.
जो दुनिया में सिर्फ लोगो का
खून पीने के लिए आते है!!!


मक्खी और मच्छर पर चुटकुले जोक्स

एक मक्खी की शादी एक मच्छर से हो गई.
अगले दिन मक्खी बहुत रोई…
.
.
मक्खी की बहन ने पूछा – क्या हुआ?
.
.
मक्खी बोली – मैंने रात में गलती से
ऑलआऊट लगा दिया और
तेरे जीजा चल बसे.


Machchhar Par Jokes

पप्पू को रात में सोते समय
एक मच्छर ने काट लिया…
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे
चप्पल लेकर भागता रहा…
.
.
लेकिन मार नहीं पाया,
ऐसे करते करते सुबह हो गयी.
पप्पू –
.
.
.
.
चलो इसे मार तो नहीं पाया,
लेकिन इस बात की खुशी है
कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया।


Funny Mosquito Bite Jokes Chutkule in Hindi

वो कमजोर होने पर
छिपे रहेंगे।
धीरे-धीरे अपनी आबादी
बढ़ाएंगे,
फिर मौका देखकर रात में
आप पर हमला करके
आपको लहूलुहान कर देंगे।
इसलिए मच्छरों से अपना बचाव करें।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles