Mistake Quotes in Hindi | गलती पर अनमोल विचार

Mistake Quotes in Hindi – व्यक्ति दो प्रकार के गलती करता है। प्रथम प्रकार की गलती उससे अनजाने में होता हैं यह सामान्य तौर पर अधिकत्तर लोगों से होता हैं। इस प्रकार की गलती के वजह से व्यक्ति को कम हानि और कुछ सीख मिलती हैं। द्वितीय प्रकार की गलती में इंसान जानबूझ कर गलती करता है। गलती का परिणाम भी उस व्यक्ति को पता होता है और इस प्रकार की गलती व्यक्ति का जीवन बर्बाद कर देती हैं।

इस पोस्ट में बेहतरीन Mistake Quotes दिए हुए हैं. इन कोट्स को जरूर पढ़े और शेयर करें.

बेस्ट मिस्टेक कोट्स | Best Mistake Quotes

जो बुद्धिमान होता है वो दूसरो की गलतियों से सीझता हैं। सामान्य व्यक्ति अपनी गलतियों से सीखता हैं और मूर्ख ना तो दूसरों की गलतियों से सीख लेता है ना तो अपनी गलतियों से सीख लेता हैं।

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने में गलतियां बड़ी होती है और इन गलतियों से सीख भी बड़ी मिलती हैं।

छोटी सोच के लोग दूसरों में गलतियां और कमियां ढूढ़तें है और बड़ी सोच बाले लोग स्वयं की गलतियां और कमियां ढूढ़तें हैं।

जब कोई कार्य प्रथम बार करते है तो गलती की संभावना शत-प्रतिशत होती हैं। जब कार्य को कई बार कर लेते हैं तो कार्य आसान लगने लगता है और गलती की संभावना भी बहुत कम ही जाती हैं। स्वाभाविक रूप से यह सबके साथ होता हैं।

गलती करने का डर व्यक्ति को किसी कार्य को करने और सीखने से रोकता है।

हर गलती व्यक्ति को निराश करती हैं परन्तु क्षमतावान व्यक्ति निराश न होकर अपने गलतियों से सीख लेते हुए आगे बढतें हैं। एक बच्चा बार-बार गिरने के बावजूद चलने का प्रयास करता रहता हैं।

गलतियाँ कायर व्यक्ति को डराती हैं और वीर को प्रेरणा देती हैं।

गलत लोगों का साथ रहना, दुःख को न्योता देने के बराबर होता हैं।

कोई गलती हो जाने पर उतनी हानि नहीं होती हैं जितनी गलती के बारे में चिंता करके होती हैं।

सफल व्यक्तियों की गलतियों और कमियों पर लोग ध्यान नही देते हैं जबकि असफल व्यक्ति को लोग पूरा ही गलत समझ लेते हैं।

गलती करना स्वाभाविक है पर गलत होना व्यक्ति के बुरे साथ और बुरे सोच का परिणाम होता हैं।

बचपन में ही गलतियाँ माफ की जाती हैं। जवानी में कई गयी गलतियाँ सजा बन जाती हैं।

मनुष्य का जीवन सिर्फ एक बार मिलता है। असम्भव मानकर अपने लक्ष्य प्राप्ति का मार्ग छोड़ देना व्यक्ति की सबसे बड़ी गलती हैं।

जब दूसरों की गलतियों को इंगित करते है तो एक उंगली उसकी तरफ और चार उंगली आपकी तरफ होता है क्योंकि खुद की गलतियों को ढूढने और उन्हें सुधारने से सफलता मिलती है।

जो लोग गलत होते हैं वो दूसरों को गलत साबित करके खुद को सही दिखाने का प्रयास करते है।

वह व्यक्ति पूरी तरह से गलत होता है जिसके कार्य से किसी गरीब को दुख मिलें।

किसी को ऐसी गलती नही करनी चाहिए कि वह अपने माँ -बाप के सामने सर उठा के कह न सके या उसके माँ-बाप उस गलती की वजह से सर उठा के जी न सके।

गलत होने पर खुद को सही साबित करने का प्रयास मत करो। खुद को सुधारने का प्रयास करो।

एक गलती होने से किसी व्यक्ति को पूरी तरह गलत मान लेना बहुत बड़ी भूल हैं।

गलती होने पर जिस प्रकार माफी पाने की उम्मीद करते हैं, ठीक उसी प्रकार से दूसरे व्यक्तियों द्वारा गलती होने पर माफ कर देने की हिम्मत भी रखें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles