Merry Christmas Images 2021 Pic Photo DP Wallpaper in Hindi – ‘मेरी क्रिसमस’ की बेहतरीन इमेजेज आपको इस पोस्ट में मिलेंगी जिसे आप अपने दोस्तों, परिवार और अपने चाहने वालों के साथ अपने शुभकामनाओं को शेयर कर सकते हैं.
Best Merry Christmas Images | बेस्ट मेरी क्रिसमस इमेजेज
क्रिसमस या बड़ा दिन हर वर्ष 25 दिसम्बर को ईसा मसीह या यीशु के जन्म दिन की ख़ुशी में मनाया जाता हैं. क्रिसमस ईसाईयों का पर्व है परन्तु अब पुरे विश्व में सभी धर्म और समुदाय के लोग इसे मनाते हैं.

Happy Christmas Images| हैप्पी क्रिसमस इमेजेज
25 दिसम्बर ईसा मसीह या यीशु का वास्तविक जन्म दिन नहीं हैं. यह अनुमानित हैं. यीशु का जन्म 7 से 2 ई. पू. के बीच हुआ था. क्रिसमस की छुट्टियों में लोग एक दुसरे को उपाहार देते हैं, घरों की सजावट करते है, चर्च के समारोह में जाते हैं और अपने घर पर भी क्रिसमस मनाते है और समारोह रखते हैं.

सांता क्लॉज़ ( Santa Claus ) पौराणिक लोक कथाओं में एक ऐसे व्यक्ति है जो क्रिसमस संध्या, यानि 24 दिसम्बर की शाम या रात के समय अच्छे बच्चों के घरों में आकर उन्हें उपहार देते हैं. सांता क्लॉज़ को कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता हैं – सेंट निकोलस, फादर क्रिसमस (क्रिसमस के जनक), क्रिस क्रिंगल आदि

पूरे विश्व के ज्यादातर देशों में क्रिसमस 25 दिसम्बर को मनाया जाता हैं. परन्तु जर्मनी और कुछ अन्य देशों में क्रिसमस की पूर्व संध्या यानि 24 दिसम्बर से ही इससे जुड़े समारोह शुरू हो जाते हैं. ब्रिटेन और अन्य राष्ट्रमंडल देशों में क्रिसमस से अगला दिन यानि 26 दिसम्बर बॉक्सिंग डे ( Boxing Day ) के रूप मे मनाया जाता है.

ऐसा माना जाता हैं कि ईसा मसीह या यीशु का जन्म एक अविवाहित कन्या मरियम के पुत्र के रूप में हुआ.

अधिकाँश देशों में क्रिसमस और नये साल के समय आर्थिक तेजी आ जाती है क्योंकि खुदरा दुकानों में बिक्री बढ़ जाती है. दुकानों में नये सामान मिलते है क्योंकि लोग अपने घरों को सजाते है और एक दुसरे को उपहार देते हैं.

इसे भी पढ़े –
- Christmas Shayari | क्रिसमस शायरी | Merry Christmas Shayari in Hindi
- Christmas Shayari for Girlfriend Boyfriend in Hindi | क्रिसमस शायरी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
- Christmas Quotes
- Happy New Year Shayari in Hindi | नव वर्ष पर शायरी
- New Year Business Ideas in Hindi | नये वर्ष पर नये व्यवसायिक विचार
- Motivational Quotes for New Year in Hindi | नये वर्ष पर उत्साहवर्धक विचार