Merry Christmas Shayari Image in Hindi | Happy Christmas Shayari in Hindi | New Christmas Shayari – क्रिसमस या बड़ा दिन ईसा मसीह या यीशु के जन्म की खुशी में मनाया जाने वाला पर्व है. यह 25 दिसम्बर को पड़ता है और इस दिन लगभग संपूर्ण विश्व में अवकाश रहता है. आधुनिक क्रिसमस की छुट्टियों मे एक दूसरे को उपहार देना, चर्च मे समारोह और विभिन्न सजावट करना शामिल है.क्रिसमस को सभी ईसाई लोग मनाते हैं और आजकल कई गैर ईसाई लोग भी इसे एक धर्मनिरपेक्ष, सांस्कृतिक उत्सव के रूप मे मनाते हैं.
इस पोस्ट में बेहतरीन Christmas Shayari, Christmas Kavita हिंदी में दी गयी हैं जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों और परिवार को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Christmas Shayari in Hindi

खुशियाँ ही खुशियाँ हो चारों ओर,
गम का अँधेरा हो कोसों दूर,
आपके परिवार को मिले खुशिया भरपूर,
क्रिसमस पर बरसे नूर…
Merry Christmas
हर साल आता हैं,
सबको खुशियाँ दे जाता हैं,
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं…
Merry Christmas
क्रिसमस शायरी हिंदी में

आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएँ,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाएँ,
आप के लिए हैं हमारी यही शुभकामानाएं…
Merry Christmas
लो आ गया जिसका था इन्तजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसम्बर हैं लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार…
Happy Christmas
खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे इस तरह,
ख़ुशबू फूल का साथ निभाये जिस तरह.
Merry Christmas
Happy Cristmas Day Shayari

चाँद ने अपनी चाँदनी बिखेरी हैं,
और तारों ने आसमां को सजाया हैं,
देखो तौफा खुशियों का इस क्रिसमस
के दिन स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता लाया हैं…
Happy Christmas
देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी पूरी करके जाएगा,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जाएगा…
Merry Christmas
हर जगह छाई ख़ुशी की बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार…
Merry Christmas
Merry Christmas Images Pic Photo


Merry Christmas Shayari 2021 in Hindi

क्रिसमस का ये प्यारा त्यौहार,
जीवन में लायें खुशियाँ अपार,
सांता क्लाज आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करे स्वीकार…
Merry Christmas

सबके दिलो में हो सबके लिए प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूलकर सारे गम
क्रिसमस का हम सब खुश दिल से करे वेलकम
Merry Christmas
ना कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से आपको
क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज रहा हूँ.
Merry Christmas
Christmas Shayari 2021
प्रभु यीशु के पवित्र पर्व पर
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
Merry Christmas
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से…
Merry Christmas

गुल को गुलशन मुबारक,
चाँद को चाँदनी मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से क्रिसमस मुबारक…
Merry Christmas
Christmas Poem in Hindi | क्रिसमस पर कविता हिंदी में
क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया,
सांता क्लाज आयेंगे,
नये खिलौने लायेंगे,
सांता क्लाज ने दी आवाज,
एनी आओ, पेनी आओ,
जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन हैं,
बच्चों का ये प्यार का दिन हैं…
Merry Christmas
New Christmas Shayari
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.
आपको और आपके पूरे परिवार को क्रिसमस की बधाई
जमीन ने आसमान से कहा,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैने आप से कहा Merry Christmas.
इसे भी पढ़े –
- Christmas Shayari for Girlfriend Boyfriend in Hindi | क्रिसमस शायरी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
- Merry Christmas Images | मेरी क्रिसमस इमेजेज
- Happy New Year Advance Shayari Wishes in Hindi | न्यू ईयर शायरी इन एडवांस
- नज़र अंदाज़ शायरी स्टेटस | Ignore Shayari Status in Hindi
- जीवन साथी पर शायरी स्टेटस | Life Partner Shayari Status in Hindi