Matlabi Rishtedar Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मतलबी रिश्तेदार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में मतलबी लोगो से दूर रहता है लेकिन जब ऐसे लोग रिश्तेदार या दोस्त बन जाते है. तब जिंदगी की मुसीबत थोड़ी सी बढ़ जाती है. क्योंकि ये लोग पहले आप से अपने रिश्ते की घनिष्ठता को बढ़ाते है फिर अपनी जरूरत को आपके सामने रखते है. आज कल ज्यादातर लोग मदत के रूप में पैसा ही माँगते है. जब रिश्तों में पैसे की बात आती है तभी रिश्तों में कटुता बढ़ती है.
कुछ रिश्तेदार और दोस्त मतलबी भी होते है और फ्रॉड भी होते है. पहले आपको अपनी शानों-शौकत दिखाते है. अच्छे होटल में खाना खिलाते है और महँगी गाड़ी में घुमाते है फिर आपको नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लाखों रूपये ठग लेते है. मेरे कहने का तात्पर्य यह है कि कोई व्यक्ति हो, दोस्त हो या रिश्तेदार हो उस पर भरोसा करने से पहले अच्छी तरह जांच ले.
Matlabi Rishtedar Shayari in Hindi
मेरी मासूम नादानियों ने मुझे रूलाया है बहुत,
मतलबी रिश्तेदारों ने मेरा दिल दुखाया है बहुत।
दुःख के समय जो साथ ना हो उसे जान लो,
मतलबी रिश्तेदारों को करीब से पहचान लो.
मतलबी रिश्तेदारों का बस इतना ही फ़साना है,
शराफ़त का फायदा उठाने के लिए रिश्तें को दिखाना है.
उनसे ही रखो रिश्ता जो इसके काबिल है,
रिश्तेदारी निभाने में बड़ा टूटा हमार दिल है.
Matlabi Rishtedar Status in Hindi
इस दुनिया में अब सिर्फ मतलब की रिश्तेदारी है,
रिश्तेदारों से थोड़ी दूरी बनाकर रहना ही समझदारी है.
आपके पास पैसा है तो हर दिन दुआ-सलाम है,
मतलबी रिश्तेदारों की सिर्फ यही एक पहचान है.
इस मतलबी दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा वही रिश्तेदार देता है जिसपर भरोसा होता है.
किसी-किसी की जुबान मिर्च की तरह तीखी होती है,
यकीन मानिये मतलबी की जुबान बड़ी ही मीठी होती है.
Matlabi Rishtedar Quotes in Hindi
कुछ रिश्तेदार कई बार फोन
करने पर भी फ़ोन नहीं उठाते है,
समझ में नहीं आता है कि
ये मतलबी है या व्यस्त है.
लोग धोखा इसलिए देते है,
क्योंकि उनमें मक्कारियां आ जाती है,
लोग मतलबी इसलिए हो जाते है,
क्योंकि उनमें चालाकियाँ आ जाती है.
मतलबी दुनिया का मैंने
यह दस्तूर देखा है,
जिसकी मैंने मदत की
जरूरत पड़ने पर
उसको दूर देखा है.
मतलबी रिश्तेदार शायरी
अक्सर आप उन्हीं लोगो के बारें में अच्छी तरह से जान पाते है जो आपके करीब होते है. फिर भी कोई इंसान किसी को पूरी तरह नहीं समझ पाता है. आज कल ज्यादातर रिश्तों की बुनियाद स्वार्थ या मतलब पर टिकी हुई है. आगे निकल जाने की दौड़ में इंसान अपनी समस्या को ही समस्या समझता है. आजकल लोग 4 घंटे मोबाइल पर अपना समय बर्बाद कर देते है. अगर कोई वक़्त मांगे या मदत मांगे तो कहते है, मेरे पास समय कहाँ है. फिलहाल इन बातों को छोड़िये और शायरी पढ़ने का मजा लीजिये।
ना जीने किन ग़लतफ़हमियों के शिकार हो गये,
मतलबी लोगो से रिश्ता निभाते-निभाते गुनहगार हो गये.
मतलबी रिश्तेदारों से अब वास्ता नहीं रखेंगे,
यकीन मानिये अब हम खुद को तन्हाँ रखेंगे।
मतलबी रिश्तेदार स्टेटस
थोड़ा पैसा कमा लीजिये फिर कई रिश्तें बन जाएंगे,
पर यकीन मानिये ज्यादातर मतलबी रिश्ते बनेंगे।
हर रिश्ता जुड़ने की एक वजह होती है,
साहब इसे मतलब कहिये या प्यार।
मतलबी रिश्तेदार पर शायरी
उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है,
जो ग़फ़लत में जीते है,
उनके चेहरे की मुस्कान भी छिन जाती है,
जो मतलब में जीते है.
Matlabi Rishtedar Shayari
अगर आप किसी रिश्तेदार की मदत करते है और वह जरूरत पड़ने पर आपकी मदत नहीं करता है तो उसको मतलबी रिश्तेदार कहते है. लेकिन किसी को मतलबी कहने से पहले पूरी सच्चाई जान लेनी चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि किसी मजबूरी की वजह से आपके जरूरत पड़ने पर वह मदत ना कर पाया हो. जो लोग अपने रिश्तेदारों से जरूरत से ज्यादा उम्मीद रखते है. वही लोग अक्सर शिकायत करते है कि साहब वो तो मतलबी रिश्तेदार है.
रिश्ता वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाएँ,
रिश्ता वो होता है जो प्यार से निभाया जाएँ।
मतलब हो तभी लोग हाल-चाल पूछने आते है,
मतलब ना हो तो आँखें चुराकर निकल जाते है.
Matlabi Rishtedar Status
खुशियों में तो रिश्तेदारों का मेला होता है,
अगर विपदा पड़े तो इंसान अकेला होता है.
बिना मतलब के रिश्तें बनाने वाले
फ़रिश्तें अब इस दुनिया में कहाँ है.
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए मतलबी रिश्तेदार शायरी, मतलबी रिश्तेदार स्टेटस, मतलबी रिश्तेदार कोट्स, Matlabi Rishtedar Shayari in Hindi, Matlabi Rishtedar Status in Hindi, Matlabi Rishtedar Quotes in Hindi आपको पसंद आये होंगे।
इसे भी पढ़े –
- Matlabi Dost Status in Hindi | मतलबी दोस्त स्टेटस इन हिंदी
- मतलबी दुनिया शायरी | Matlabi Duniya Shayari Status Quotes in Hindi
- दुनिया शायरी | Duniya Shayari
- Good Morning Image Motivational Thoughts in Hindi | गुड मोर्निंग इमेज मोटिवेशनल थॉट्स
- Good Morning Motivational Image Hindi | गुड मोर्निंग मोटिवेशनल इमेज
- एट्टीट्यूड कोट्स हिंदी में | Attitude Quotes in Hindi
- मजबूरी शायरी | Majboori Shayari in Hindi