LIC Shayari Status Quotes in Hindi | एलआईसी शायरी स्टेटस कोट्स

LIC Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन एलआईसी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और शेयर करें.

LICLife Insurance Corporation of India ( भारतीय जीवन बीमा निगम – एलआईसी ) दोस्तों यह भारत के सबसे बड़ी जीवन बीमा कम्पनी है. यह देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है. ये भारत सरकार के स्वामित्व में है. इसकी स्थापना 1 सितम्बर 1956 ई. में हुई. एलआईसी का मुख्यालय मुंबई में है.

LIC Shayari in Hindi

LIC Shayari in Hindi | LIC Status in Hindi | LIC Quotes in Hindi | एलआईसी शायरी | एलआईसी स्टेटस | एलआईसी शायरी हिंदी

एलआईसी हर गरीब के लिए अच्छा है,
इसमें पैसा और परिवार की सुरक्षा है.

LIC Har Gareeb Ke Liye Achchha Hai,
Isme Paisa Aur Pariwar Ki Suraksha Hai.


मुसीबत में जिस पर आस्था है,
एलआईसी भी बचत का रास्ता है.

Museebat Me Jis Par Aastha Hai,
LIC Bhi Bachat Ka Rasta Hai.


LIC Shayari
LIC Shayari | एलआईसी शायरी

एलआईसी वाले भी गजब ढाते है,
बीवियों से पति के मौत के फायदें बताते है.

LIC Wale Bhi Gazab Dhate Hai,
Beebiyon Se Pati Ke Maut Ke Fayaden Bataate Hai.


LIC Status in Hindi

LIC Status
LIC Status | एलआईसी स्टेटस

एलआईसी एजेंट के पास बैठ जाओ तो यकीन दिला देता है,
कि इंसान को जीने से ज्यादा मरने में फायदा है.

LIC Agent Ke Paas Baith Jao To Yakeen Dila Deta Hai,
Ki Insaan Ko Jeene Se Jyada Marne Me Fayda Hai.


हर पत्नी को बीमें का प्रीमियम ज्यादा लगता है,
और हर विधवा को बीमें के क्लेम कम लगती है.

Har Patni Ko Beeme Ka Premium Jyada Lagta Hai,
Aur Har Vidhva Ko Beeme Ka Claim Kam Lagta Hai.


जो एलआईसी का बीमा करा कर बैठे है हमारे दिल में,
उनसे कहो मिलने की क़िस्त भी दे दिया करे कभी.

Jo LIC Ka Beema Kara Kar Baithe Hai Hmaare Dil Me,
Unse Kaho Milne Ki Kist Bhi De Diya Kare Kabhi.


LIC Quotes in Hindi

LIC Shayari in Hindi | LIC Status in Hindi | LIC Quotes in Hindi | एलआईसी शायरी | एलआईसी स्टेटस | एलआईसी शायरी हिंदी

एलआईसी आपको अमीर नही बनाती है,
लेकिन मुसीबत में आपके परिवार को आर्थिक मदत देती है.

LIC Aapko Ameer Nahi Bnaati Hai,
Lekin Museebat Me Aapke Pariwar Ko Aarthik Madat Deti Hai.


भारत में जितना लोग धुम्रपान और मद्यपान पर उड़ा देते है,
चाहे तो उतने में कई एलआईसी बीमा ले सकते है.

Bharat Me Jitna Log Dhumrpan Aur Madypaan Par Uda Dete Hai,
Chahe To Utne Me Kai LIC Beema Le Sakte Hai.


आपको जमा पैसे पर ज्यादा ब्याज़ मिलेगा,
ऐसा सोचकर कभी भी बीमा न लें.

Aapko Jma Paise Par Jyada Byaj Milega,
Aisa Sochkar Kabhi Bhi Beema Na Le.


एलआईसी शायरी

जिन्दगी में दुर्घटना कभी भी हो सकती है,
मगर दुर्घटना के बाद बीमा नही हो सकती है.

Jindagi Me Durghatna Kabhi Bhi Ho Sakti Hai,
Magar Durghatna Ke Baad Beema Nahi Ho Sakti Hai.


LIC Shayari in Hindi | LIC Status in Hindi | LIC Quotes in Hindi | एलआईसी शायरी | एलआईसी स्टेटस | एलआईसी शायरी हिंदी

एलआईसी का बीमा लेने में क्या हर्ज है,
यह तो आपका आपके परिवार के प्रति फर्ज है.

LIC Ka Beema Lene Me Kya Harj Hai,
Yah To Aapka Aapke Pariwar Ke Prati Farj Hai.


LIC Shayari

LIC Shayari Hindi
LIC Shayari Hindi | एलआईसी शायरी हिंदी

प्यार करना हो तो एलआईसी जैसा करो,
जिंदगी के साथ भी जिन्दगी के बाद भी.

Pyar Karna Ho To LIC Jaisa Karo,
Jindagi Ke Saath Bhi Jindagi Ke Baad Bhi.


दोस्ती के रिश्ते को यूँ ही बरकरार रखना है,
एलआईसी का बीमा हमेशा अपने साथ रखना है.

Dosti Ke Rishte Ko Yoon Hee Barkaraar Rakhna Hai,
LIC Ka Beema Hamesha Apne Saath Rakhna Hai.


LIC Status

एलआईसी बीमा
जिन्दगी के साथ भी
जिन्दगी के बाद भी.

LIC Beema
Jindagi Ke Sath Bhi
Jindagi Ke Baad Bhi


केवल जीवन बीमा ही आपकी
आर्थिक कीमत का आकलन करता है.

Keval Jeevan Beema Hee Aapki
Aarthik Keemat Ka Aakalan Karta Hai.


LIC Motivational Quotes in Hindi

LIC Motivational Quotes in Hindi
LIC Motivational Quotes in Hindi | एलआईसी मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

कभी-कभी मेरे दिल में यह ख्याल आता है,
कि रोटी, कपड़ा और मकान के साथ-साथ
बीमा भी जरूरी है.


रिश्तें में आप किसी के
बाप, बेटे, भाई लगते होंगे,
क्या आप ने बीमा लिया.


LIC Thoughts in Hindi

LIC Thoughts in Hindi
LIC Thoughts in Hindi | एलआईसी थॉट्स इन हिंदी

पत्नी को अपने पति की पॉलिसी
कभी भी मैच्योर नहीं लगती है,
और पति को अपने पत्नी की पॉलिसी
कभी मैच्योर नहीं लगती है.


इन्शुरन्स ( Insurance ) जो है ना वो एक
भरोसा है, और भरोसा जो होता है ना वो
सड़क पर या नुक्क्ड़ पर नहीं बिका करता है.
पूरी दुनिया जानती है. आजकल ऑनलाइन
बिकता है. घर बैठे ही एलआईसी बीमा करें।


बीमा शायरी | Bima Shayari

बीमा शायरी
बीमा शायरी | Bima Shayari

बेरोजगारी में फोन करके
लोग बीमा की बात करते है,
गजब का मजाक लोग
हमारे जज्बात के साथ करते है.


जो हर वक़्त कहे
बाबू, सोना, जादू टोना
उसे कभी नहीं खोना,
वो LIC की तरह होता है
जिसका दिल हो सोना।


एलआईसी पॉलिसी स्टेटस

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस
एलआईसी पॉलिसी स्टेटस | LIC Policy Status

एलआईसी बचत और संकट में सुरक्षा देता है,
जीवन में खुशियाँ तो अपने दम पर ही लाई जा सकती है.


इंसान भी गजब है, कल क्या होगा पता नहीं
और जीवन भर की एलआईसी पॉलिसी चाहिए।


एलआईसी के बाद ‘इस्लाम’ ही एक ऐसा धर्म है,
जहाँ जीने से ज्यादा मरने के फायदें बताएं जाते है – “72 हूरे”


एलआईसी के साथ बचत करें और अपनी
आय के साथ-साथ परिवार को भी सुरक्षित करें।


LIC Agent Ka Prem | एलआईसी एजेंट का प्रेम

आदरणीय एलआईसी
आपने भारतीय लोगो को अपने
साथ जोड़कर, जीवन के लिए अच्छी
पॉलिसी लाकर उनके जीवन में खुशियाँ
लाने के लिए आपको तहे दिल से
बहुत-बहुत धन्यवाद।


एलआईसी एजेंट का दर्द –
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने एलआईसी एजेंट
को पैदल चलकर काम करने को मजबूर कर दिया है.


बीमा पर सुविचार

जिंदगी में इश्क़ का भी
बीमा होना चाहिए,
जिंदगी के बाद नहीं तो
कम से कम जीवन भर साथ निभायें।


हादसों में शारीरिक और वित्तीय
दोनों तरह के चोट लग सकते है,
डॉक्टर शरीरिक चोट को ठीक कर सकता है
लेकिन केवल बीमा ही वित्तीय चोट को
ठीक कर सकता है.


इश्क़ में भी बीमा चाहते हो
तो हमेशा बैकअप रखो,
पहली दिल को तोड़ दे तो
दूसरी मरहम लगा दे.


Insurance Shayari in Hindi

कितना भी भरना पड़े तेरी वफ़ा का प्रीमियम,
आज तो तेरे इश्क़ का इंशोरेंस करवा के जाएंगे,
तू कितनी भी पॉलिसी करवा किसी और नाम की
मगर अपने दिल का नॉमिनी तो तुझे ही बनाएंगे।
Sabka Suraj ( Yourquote )


काश !!! प्यार का भी Insurance करवाया जाता,
प्यार करने वालो से पहले प्रीमियम भरवाया जाता,
प्यार में वफ़ा मिले तो ठीक वरना बेवफाओं पर
जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।


मोबाइल भले ही हो सस्ता
और नेट चले धीमा,
मगर परिवार की सुरक्षा के लिए
जरूरी है जीवन बीमा।


Bima Status

कोविड में मास्क लगाना जितना जरूरी है,
उतना ही अपना जीवन बीमा कराना जरूरी है.


दो रोटी काम खा लूँगा,
बीमा हर हाल में लूँगा।


जीवन बीमा के लिए आज भी देरी नहीं हुई है,
लेकिन कल हो सकती है इसलिए निर्णय आज ले.


Insurance Status in Hindi

खुद को अकेले में शांति से समझाएं,
इन्शुरन्स से महँगा Insurance का ना लेना पड़ जाएँ।


अगर Insurance है जरूरी,
तो ऑनलाइन लेने में क्यों करे देरी।


महँगाई ने जिंदगी झंड कर रखी है,
आप बातें Insurance की कर रहे है.


Life Insurance Status in Hindi

मरने के बाद भी हर जिम्मेदारी निभाउँ,
बाकी काम बाद में, पहले LIC कर आऊँ.


जिंदगी में प्यार बीमा के ठीक विपरीत है,
ना जिंदगी के साथ, ना जिंदगी के बाद.


एलआईसी एजेंट भारत के कोने-कोने तक फैले हुए है. इस कम्पनी के लगभग दस लाख एजेंट होंगे. जब भारत में कम्युनिकेशन का दौर अपनी शून्यता पर था. तब पूरे भारत को भारतीय जीवन बीमा के बारें में पता था. गाँव में किसी अनपढ़ से भी पूछा जाएँ किसी बीमा कम्पनी के बारें में तो वह LIC का नाम सबसे पहले लेगा.

इस पोस्ट में एलआईसी शायरी, एलआईसी स्टेटस, एलआईसी शायरी हिंदी, LIC Shayari, LIC Status, LIC Quotes, LIC Shayari in Hindi, LIC Status in Hindi, LIC Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

आशा करता हूँ यह लेख LIC Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शुरू करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles