विश्व हंसी दिवस शायरी | World Laughter Day Shayari Status Quotes in Hindi

World Laughter Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व हंसी दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

विश्व हास्य दिवस ( World Laughter Day ) मई महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. वर्ष 2022 में मई का पहला रविवार 1 मई को पड़ेगा इसलिए विश्व हास्य दिवस 1 मई, 2022 को मनाया जाएगा। हँसना, मुस्कुराना, खिलखिलाना आदि स्वास्थ्य के लिए बड़े लाभदायक होते है.

World Laughter Day Shayari in Hindi

World Laughter Day Shayari in Hindi
World Laughter Day Shayari in Hindi | वर्ल्ड लाफ्टर डे शायरी इन हिंदी

जो हँसे-मुस्कुराएं वही है इंसान,
हँसी से ही हर चेहरे की है शान,
ख़ुशी के साथ किया हुआ काम
इस दुनिया में दिलाता है पहचान.
Happy World Laughter Day 2022


मैंने पूछा चांद से कि देखा है
कहीं मेरे यार सा हंसी,
चाँद ने कहा – इश्क़ में
पागल तू है, मैं नहीं।


कुछ मज़ाकियाँ बात सोच लिया करो,
मुस्कुराने का बहाना खोज लिया करो,
हँसने का कोई बहाना जब मिल जाएँ
तो हँसना-मुस्कुराना रोज किया करो.
विश्व हास्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


World Laughter Day Status in Hindi

World Laughter Day Status in Hindi
World Laughter Day Status in Hindi | वर्ल्ड लाफ्टर डे स्टेटस इन हिंदी

जो बंदा ना तीर से डरता है ना तलवार से,
वही डरता है अपनी वीबी की फटकार से.
हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे 2022


दिन की तमन्ना थी मैं भी प्यार करूँ,
लेकिन “बाबू” सुनकर ही हंसी आने लगती है.


World Laughter Day Quotes in Hindi

World Laughter Day Quotes in Hindi
World Laughter Day Quotes in Hindi | विश्व हास्य दिवस पर सुविचार | वर्ल्ड लाफ्टर डे कोट्स इन हिंदी

वास्तविक जीवन में
पुरूषों को अप्सरा नाम की
केवल पेंसिल मिलती है…
और महिलाओं को बादशाह
नाम का मसाला
बाकी सब अंधविश्वास है…
विश्व हंसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


अब वो पुरानी फिल्मों के ससुर
हमें क्यों नहीं मिलते।
जो बोलते थे…
ये रहा ब्लैंक चेक और दफा
हो जाओ मेरी बेटी की
जिंदगी से…
हंसी दिवस की शुभकामनाएं


हँसते रहोगे तो
दुनिया साथ है,
वरना आँसुओं को तो
आँखों में भी
पनाह नहीं मिलती।
विश्व हास्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


World Laughter Day Wishes in Hindi

खुलकर हंसने पर
खुद ब खुद आँखों का
बंद हो जाना,
हमें बताता है कि
अगर हम दुनिया को ना देखे
और ना सोचे तो ज्यादा
खुश रह सकते है.
विश्व हास्य दिवस की शुभकामनाएं


मेरी खामोशी को मेरी
कमजोरी मत समझना तुम,
मैं दिल ही दिल में बहुत
गालियां देता हूँ।
विश्व हास्य दिवस की बधाई


World Laughter Day Message in Hindi

ऐसी लड़कियों से सावधान रहना
जो दिमाग चाटती है,
जो दिमाग चाटती है वो
दिमाग को खा भी सकती है.
विश्व हास्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


अगर दिल टूट जाएँ
तो थोड़ा मीम्स और जोक्स बनाओ,
खुद भी जोर से हंसों
और दूसरों को भी हँसाओ।
हैप्पी वर्ल्ड लाफ्टर डे – 2022


विश्व हास्य दिवस शायरी

चौबीस घंटे आप जिसके इश्क़ में मशरूफ है,
वो केवल आपकी है इसका कोई प्रूफ है,
प्रेमिका को प्यार करके भूल जाना त्याग है,
प्रेमिका से विवाह जो करता है वो बेवकूफ है.
विश्व हंसी दिवस की शुभकामनाएं


गोरे रंग पे इतना गुमान ना कर,
बारिश हुआ तो तेरा गोरा रंग धुल जाएगा,
तेरे खूबसूरती का पोल खुल जायेगा,
शादी से पहले ही तुम्हारा पति डर जाएगा।
विश्व हास्य दिवस की बधाई


World Laughter Day Jokes in Hindi

यदि अकेली सुंदर महिला छोटे बच्चे
के साथ ट्रैन में मिल जाएँ,
तो पुरूषों में बच्चे से खेलने की इच्छा
हजार गुना बढ़ जाती है.
Happy World Laughter Day 2022


हँसने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव दूर रहता है और इंसान दिल से काम करता है. यह मेरा अनुभव है इंसान अपने दोस्तों के साथ जब होता है तो सबसे अधिक हँसता और मुस्कुराता है. एक उम्र के बाद जब जिम्मेदारियां बढ़ने लगती है और दोस्तों से दूरियां भी बढ़ने लगती है तो इंसान हँसना और मुस्कुराना भी भूल जाता है. ऐसे समय में विचार को स्कारात्मक रखना चाहिए और दोस्तों से मिलने का प्रयास करना चाहिए।

आशा करता हूँ यह लेख World Laughter Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles