Lala lajpat Rai Jayanti Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में लाला लाजपत राय की जयंती पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए हैं।
Lala lajpat Rai Jayanti Shayari in Hindi
अंग्रेजों की जो लाठियां
लाला लाजपत राय पर तन गई,
वही अंग्रेजी हुकूमत के
ताबूत की कील बन गई।
लाला लाजपत राय के जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
आजदी का बुलंद स्वर
इस पर भी यारों दबा नहीं,
भारत माँ का जयकारा,
बन्दूक की गोलियों से डरा नहीं।
लाला लाजपत राय के जयंती की बधाई
अमृतसर की आज हिन्द में
धीरे-धीरे छाई थी,
भारत माँ की हथकड़ियाँ
कटने की बारी आई थी।
लाला लाजपत राय की जयंती की शुभकामनाएं
Lala lajpat Rai Jayanti Status in Hindi
पंजाब केसरी के देशभक्ति आदर्शों को अपनाएँ,
आप सभी को लाला लाजपत राय के जयंती की शुभकामनाएं।
हम खून की किस्तें तो कई दे चुके हैं,
लेकिन ऐ ख़ाक-ए-वतन कर्ज अदा क्यों नहीं होता।
मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट
ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी।
पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी की जयंती की शुभकामनाएं
Lala lajpat Rai Jayanti Quotes in Hindi
अतीत को देखते रहना व्यर्थ है,
जब तक उस अतीत पर गर्व
करने योग्य भविष्य के निर्माण के
लिए कार्य न किया जाए।
लाला लाजपत राय
सार्वजनिक जीवन में
अनुशासन को बनाए रखना
और उसका पालन करना
बहुत आवश्यक है, अन्यथा
प्रगति के मार्ग में बाधा
खड़ी हो जाएगी।
लाला लाजपत राय
दूसरों पर विश्वास न रखकर
स्वयं पर विश्वास करो।
आप अपने ही प्रयत्नों से
सफल हो सकते हैं, क्योंकि
राष्ट्र का निर्माण अपने ही
बलबूते पर होता है।
लाला लाजपत राय
व्यक्ति को सोचने का पूरा अधिकार है,
पर उस सोच को भाषा या कार्यरूप में
व्यक्त करते समय वह अधिकार, शर्तों
और सीमाओं में बंध जाता है।
लाला लाजपत राय
असफलता और पराजय कभी- कभी
विजय की ओर आवश्यक कदम होते हैं।
लाला लाजपत राय
Lala lajpat Rai Jayanti Wishes in Hindi
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के
महान क्रांतिकारी “पंजाब केसरी”
लाला लाजपत राय जी की जयंती
पर कोटि-कोटि नमन।
देश की आजादी के लिए प्राण
न्योछावर करने की उनकी गाथा
हर भारतवासी के लिए आज भी
प्रेरणादायी और उत्साहवर्धक है।
पंजाब केसरी लाला जी की जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –