Ladkiyon Ke Baare Me Kaun-see Galatfahmiyan Ladkon Ke Man Me Rahti Hai – इस दुनिया में हर किसी का स्वभाव अलग-अलग होता है. 100% सही अनुमान लगाना बहुत ही कठिन है. लेकिन कुछ ऐसे विचार होते है जो ज्यादातर लोग रखते है. ऐसा भी कह सकते है कि बहुत सारी चीजों के बारें में लोग बहुत सारी गलतफहमियां रखते है. जीवन के रहस्य और मन में उठे प्रश्नों का उत्तर जानकर बड़ी ही ख़ुशी मिलती है. एक साधारण युवा अपने पूरे दिन में सबसे ज्यादा लड़कियों के बारें में सोचता है, अगर वह कोई कार्य नहीं करता है.
लड़कियों के बारें में कौन-सी गलतफहमियां लड़कों के मन में रहती है?
- अगर लड़की किसी लड़के से हँसकर बात कर ले. साथ में थोड़ा सा घूम ले तो ज्यादातर लड़के समझते है कि लड़की उन्हें पसंद और प्यार करने लगी है. धीरे-धीरे लड़के अपने मन में प्यार के ख्वाब बुनने लगते है. जबकि ऐसा हकीकत में नहीं होता है. कई वर्ष लगते है जब कोई लड़की किसी पर विश्वास करती है. जब विश्वास बढ़ता है तब वह धीरे-धीरे प्यार में बदलता है.
- ज्यादा सुंदर और स्मार्ट लड़की को देखकर बहुत से लड़के अपने मन में ही यह मान लेते है कि मैं इस लड़की से दोस्ती या प्यार नहीं कर सकता हूँ. यह लड़कों की सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी होती है. ऐसा भी हो सकता है कि आपकी कोई खूबी लड़की को इस तरह भाये कि आप पर मर मिटे।
- ज्यादातर लड़को को यह गलतफहमी होती है कि लड़कियों के पास दिमाग कम होता है. हकीकत में अगर लड़कियों को लड़कों जितना फ्रीडम मिले तो वो लड़कों से बेहतर करके दिखा सकती है. उनसे आगे निकल सकती है. आज के दौर में बेहतर कर रही है और आगे निकल रही है. हर क्षेत्र में अपना नाम रौशन कर रही है.
- लड़कों के मन में यह भी एक गलतफहमी रहती है कि अगर लड़की सुंदर है तो उसके कुछ अफेयर जरूर होंगे। कोई ना कोई बॉयफ्रेंड जरूर होगा।
- ज्यादातर लड़को के मन में यह गलतफहमी रहती है कि अगर अमीर घर की लड़की से शादी करेंगे तो बहुत ज्यादा खर्च करवाएगी। जबकि यह आदत, वक़्त और आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है. मेरी समझ से शादी के बाद लड़कियां जरूरत के हिसाब से खुद में बहुत ज्यादा बदलाव ले आती है. शादी के बाद ज्यादातर लड़कियां सेविंग में विश्वास करने लगती है.
- लड़की के कपड़े, शारीरिक बनावट, बालों के फैशन और बात करने के ढ़ग से उनके बारे में अनुमान लगाते है. जबकि इस आधार पर कोई राय बनाना गलत होता है और यह लड़कों की एक बहुत बड़ी गलतफहमी भी होती है.
- लड़कों को लगता है कि लड़कियों को गाड़ी चलाने नहीं आता है. अगर वो गाड़ी चला रही है तो दुर्घटना हो सकती है. यह भी लड़कों के मन में एक प्रकार की गलतफहमी होती है. अगर कोई नया-नया सीखा है तो उससे गलतियां हो सकती है. चाहे वो लड़का हो या लड़की।
- लड़कों को यह गलतफहमी होती है कि शादी के बाद जिंदगी का मजा नहीं ले पायेंगे। वही लोग अक्सर ऐसा सोचते है जो पारिवारिक जिम्मेदारी लेने से डरते है.
- लड़कों को यह गलतफहमी रहती है कि उसकी पत्नी, प्रेमिका या गर्लफ्रेंड उसके काबू में है. हकीकत में लड़के ही लड़कियों के काबू में रहते है. ऐसा हो सकता है शुरूआत में लड़की थोड़ा शर्म की वजह से लड़के के हाँ में हाँ मिला देती है.
- अगर लड़की फ़ोन पर किसी लड़के के साथ बात कर रही है या बात करती है. तो लड़के अक्सर यही सोचते है कि उसका बॉयफ्रेंड होगा। अगर लड़की अविवाहित है. अगर विवाहित है तो सोचते है कि अपने पति से बात कर रही है.
लड़कों के मन में बहुत सारी गलतफहमियां रहती है. लड़कों को अपने मन से इन गलतफहमियों को निकाल देना चाहिए। ग़लतफ़हमी को मन से निकालने पर बड़ी ही ख़ुशी मिलती है. जीवन बड़ा ही खुशहाल रहता है. ग़लतफ़हमी को मन से निकालना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अगर आप प्रयास करे तो ऐसा कर सकते है. जीवन में ऐसी बहुत सारी चीजे है जिसके बारें में इंसान को ग़लतफ़हमी हो जाती है. कई कुछ गलतफहमियां बड़ी ही ख़ुशी देती है. लेकिन हकीकत पता चलने पर वो उतना ही दुःख देती है.
इसे भी पढ़े –