Kinnar ( Hijda ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल किन्नर ( हिजड़ा ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
Kinnar Shayari in Hindi
कोई हिजड़ा तो कोई किन्नर कहकर बुलाया,
कोई छक्का कोई बीच का कहकर चिढ़ाया,
सड़कों पर भीख माँगा और तमाशा भी दिखाया
मैं भी इंसान हूँ इतनी सी बात कोई समझ न पाया।
घर ना किसी का मकान चाहती हूँ,
ना किसी का मैं एहसान चाहती हूँ,
इंसान समझकर ख़ुशी से दे सको तो
आपसे थोड़ा-सा सम्मान चाहती हूँ.
किन्नर समझकर जब
माँ-बाप ने ही कर दिया पराया,
इसलिए मैंने भी समाज से
ज़रा-सा उम्मीद नहीं लगाया।
Kinnar Status in Hindi
खुदा ने पहले नर बनाया फिर बनाई नारी,
टूट गई होगी कलम जब आई किन्नर की बारी।
माँ-बाप पूजनीय और ईश्वर तुल्य होते है,
मैं किन्नर हूँ – मैं ऐसा नहीं मानती हूँ.
ईश्वर की बनाई हुई एक शख्सियत हूँ मैं,
थोड़ा अलग हूँ पर रखती अहमियत हूँ मैं.
Kinnar Quotes in Hindi
जिसे तीसरे लिंग की श्रेणी में
सारा भारत जानता है,
पर घर और इस समाज में
अपनी पहचान तलाशता हैं.
प्रयागराज कुम्भ मेले में
किन्नर अखाड़ा देखकर मुझे
बहुत ख़ुशी हुई क्योंकि वहाँ पर
साधू किन्नरों के सम्मान में
लोगो को उनके सामने झुकते देखा।
ऐसा लगा समाज उनसे अपने
अपराधों के लिए क्षमा मांग रहा हो.
किन्नर शायरी
शारीरिक विकलांगता मिली
प्रकृति से उपहार में,
पर सबमें मानसिक विकलांगता दिखी
हमें इस संसार में.
कोई छक्का कहता है,
कोई कहे बीच वाला,
तुम भी कोई नाम दे दो
इससे भी नीच वाला।
इसे भी पढ़े –