छोटू और मोटू एक ही स्कूल में पढ़ते थे.
छोटू ने मोटू से पुछा – “AC” के बीच में क्या होता हैं?
मोटू – मुझे नही पता मेरे घर में “AC” नही हैं.
छोटू – स्टुपिड, “AC” के बीच में “B” होता हैं.
मैं तुम्हारे घर वाले “AC” की बात नही कर रहा हूँ. 😀 🙂 😀 ?
मोटू – अच्छा तुम ये बताओ कि एक हाथी और चींटी एक
स्कूटर पर जा रहे थे और उनका ट्रक से एक्सीडेंट हो गया.
चींटी बच गयी और हाथी मर गया कैसे?
छोटू – ??
मोटू – स्टुपिड, चींटी ने हेलमेट पहना था. 😀 🙂 😀 ?
मोटू– Mom,आपने मुझसे झूठ क्यों बोला?
मम्मी – मैने कब झूठ बोला बेटा?
मोटू – मम्मी, आपने कहा था, कि मेरी छोटी बहन “परी ” हैं.
मम्मी – हाँ बेटा, वो तो परी ही हैं.
मोटू – तो फिर जब मैने उसे छत से नीचे धक्का दिया, तो वह उडी क्यों नही.
मम्मी – रे कमीने, कहाँ फेक आया छोरी को 😀 🙂 😀 ?
टीचर – छोटू, किसी 15 फलो के नाम बताओ?
छोटू – अनार
टीचर – शाबास !!!
छोटू – आम
टीचर – बहुत अच्छे!!!
छोटू – अमरुद
टीचर – Very Good!!! 12फलो के नाम और बताओ.
छोटू – “एक दर्जन केले” 😀 🙂 😀 ?
टीचर – (मोटू से) ताजमहल कहाँ हैं?
मोटू – पता नही.
टीचर – कभी-कभी पढ़ भी लिया करो.
मोटू – रामलाल कौन हैं?
टीचर – पता नही.
मोटू – कभी-कभी हाफ-डे में भी छुट्टी लेकर, घर भी जाया करो. 😀 🙂 😀 ?
एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पिटने के बाद, अपने पापा से पूछा –
बेटा – क्या आप कभी पाकिस्तान गये थे?
पापा – नही…
बेटा – क्या आप कभी अफगानिस्तान गये थे?
पापा – नही बेटा…
बेटा – पापा, फिर आपने यह आतंकवादी आइटम कहाँ से लाये??? 😀 🙂 😀 ?
बेटा – पापा, मैं अपनी पसंद की लड़की से शादी करना चाहता हूँ.
पापा – नही.
बेटा – लड़की बिल गेट्स की बेटी हैं.
पापा – तब ठीक हैं.
पापा बिल गेट्स के पास जाते हैं –
पापा – मैं आपकी बेटी से अपने बेटे की शादी करवाना चाहता हूँ.
बिल गेट्स – नही.
पापा – मेरा बेटा “वर्ल्ड बैंक” का CEO हैं.
बिल गेट्स – तब, ठीक है.
पापा वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट के पास गये –
पापा – मेरे बेटे को अपने बैंक का CEO बना दो.
बैंक प्रेसिडेंट – नही.
पापा – मेरा बेटा बिल गेट्स का “Son-in-law” हैं.
बैंक प्रेसिडेंट – तब, ठीक हैं.
यह बिज़नस है.
एक आदमी अपने दो बेटो के साथ क्रिकेट देख रहा था.
उसने अपने बड़े बेटे से कहा – जरा एक गिलास पानी लाना.
बड़ा बेटा – मैं नहीं लाऊंगा.
छोटा बेटा – पापा ये कमीना आपकी बात नही मानेगा.
आप खुद ही ले लो और मेरे लिए भी एक गिलास पानी ले आना. 😀 🙂 😀 ?