Kashmir Jannat Shayari in Hindi – इस पोस्ट में कश्मीर पर बेहतरीन शायरी, 370 धारा हटने पर शायरी, कश्मीर का भारत से जुड़ने पर शायरी आदि दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े.
Kashmir Jannat Shayari in Hindi | कश्मीर जन्नत शायरी हिंदी
कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है,
कश्मीरियों का दर्द मेरा अपना दर्द है.
जन्नत की है तस्वीर, ये तस्वीर न देंगे,
कश्मीर है भारत का… कश्मीर न देंगे.
Kashmiri Shayari #KashmirParFinalFight
मुद्दतों के बाद जो कश्मीर से 370 धारा हट गया,
ऐसा लगता है आस्तीन के सापों का कलेजा ही फट गया.
Kashmir Shayari
अब कश्मीर में जायेंगे,
कश्मीर की छोरी पटायेंगे,
एक-दो बीघा जमीन खरीद कर
वहीं पर सेटल हो जायेंगे.
Kashmir Shayari #KashmirParFinalFight
अब लगेगी ख़ूबसूरत कश्मीर की वादी,
क्योंकि हट गयी 370 धारा प्रिये,
नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सूझबूझ
और कांग्रेस बेचारा-सा प्रिये.
Kashmiri Shayari
जन्नत-ए-खुदा भी अब खुशहाल होगा,
कश्मीर फिर से जन्नत के समान होगा.
Kashmiri Shayari
दर्द कहाँ तक पाला जाएँ,
युद्ध कहाँ तक ताला जाएँ,
तू भी है राणा का वंशज,
फेंक जहाँ तक भाला जाएँ.
Kashmir Shayari
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है,
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है.
Kashmiri Shayari
इसे भी पढ़े –
- Deshbhakti Shayari | देश भक्ति शायरी
- आर्मी शायरी | Army Shayari in Hindi
- Bhagat Singh Shayari | भगत सिंह शायरी