रुलाना शायरी स्टेटस | Rulana Shayari Status Quotes in Hindi

Rulana Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में रूलाना शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।

Rulana Shayari in Hindi

पोंछिये आंसू कि
यूं गम को हंसाना ठीक नहीं,
हालात चाहे जो भी हो,
औरों को रुलाना ठीक नहीं।
साजन


आँखों से ख्वाब चुराना मेरी आदत नहीं,
किसी अपने को भुलाना मेरी आदत नहीं,
पलकें भिगो लेता हूँ अपनों की याद में
पर किसी अपने को रुलाना मेरी आदत नहीं।


समंदर की चाहत में कहीं
दरिया को ना भुलाना तुम,
बेशक लाख दर्द सहना पर
किसी अपने को ना रूलाना तुम।


Rulana Status in Hindi

जिंदगी ने रूलाना नहीं छोड़ा,
हमने मुस्कुराना नहीं छोड़ा।


दिल ने रोकर जो बात कही,
दुनिया उसी को सुनकर वाह कही।


जो किसी को रुलाकर खुश होते है,
वो मुझे हर तरह से बीमार नजर आते है।


Rulana Quotes in Hindi

दुनिया में नफरत करने वालों
को सताने का अलग ही मजा है,
वे रूलाने की हर कोशिश करते है
पर हमारी हंसी रूकती नहीं है।


जो तुम्हारी कदर करते है,
जो तुम्हें प्यार करते है,
उन्हें कभी रुलाना मत
यह सोचकर कि वे पैसों
की वजह से ऐसा करते है।


किसी को रूलाना चाहते हो
तो शौक से रुलाओ लेकिन
शर्त यह है कि आंसू ख़ुशी
के ही होने चाहिए।


Rulana Shayari in Urdu

जहाँ अपना क़िस्सा सुनाना पड़ा
वहीं हम को रोना रुलाना पड़ा
आसी उल्दनी


रुलाना शायरी

दिल की बात किसी गैर से बताना नहीं,
जिससे इश्क़ करो उससे कभी छुपाना नहीं,
रिश्तों को संभालना आसान नहीं होता है
जिसे दिल से चाहो उसे कभी रुलाना नहीं।


वो जब रूठी तो उसे मनाया मैंने,
जब वो रोई तो उसको हसाया मैंने,
वो यूं दिल तोड़ देगी सोचा ना था
इसलिए दिल-ए-दास्ताँ सुनाया मैंने।


रुलाना स्टेटस

जिंदगी भर मुस्कुराना चाहते हो,
तो भूलकर भी किसी को रुलाना मत।


यूँ ही दिल ने चाहा था रोना और रुलाना,
तेरी याद तो बन गई थी बस इक बहाना।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles