सदमा शायरी स्टेटस | Sadma Shayari Status Quotes in Hindi

Sadma Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में सदमा शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है।

Sadma Shayari in Hindi

जिंदगी में हादसे होंगे
और सदमा भी लगेगा,
जो इनसे टूटेगा नहीं
वही तो आगे बढ़ेगा।


अगर प्रकृति अपना नियम तोड़ दे,
तो दुनिया को सदमा लगेगा,
अगर कोई क़ानून से खिलवाड़ करेगा
तो उस पर मुकदमा लगेगा।


उनसे मिला हूँ जबसे
दिल में बजता है नगमा,
उनसे बिछड़ने का ख्याल
भी मुझे देता है सदमा।


Sadma Status in Hindi

कुछ लोग जिंदगी में सदमे की तरह आते है,
जो खुशियों को दुःख में बदल कर जाते है।


कुछ लोगो को सदमा इसलिए भी लगता है,
क्योंकि वो जरूरत से ज्यादा सोच लेते है।


उनसे इश्क़ करके मुझे सदमा लगा,
दिल भी टूटा और मुकदमा भी लगा।


जिंदगी सदमे पर गहरा सदमा दे रही है,
कभी खुश में कट रही है तो कभी काट रही है।


Sadma Quotes in Hindi

अपनों का कदर करना सीखो,
रिश्तों का कदर करना सीखो,
इक बड़ा सदमा लगता है
जब अपने छोड़कर जाते है।


दुःख इस बात का नहीं है,
कि तू मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं है,
सदमा लगा है कि
लोग कहते है इकतरफा मोहब्बत है।


मुझे मालूम हैं
इश्क़ में सदमे मिलेंगे,
वो जवानी किस काम की
जो थोड़ा रिस्क ना ले।


Sadma Shayari in Urdu

सदमा तो है मुझे भी कि तुझ से जुदा हूँ मैं,
लेकिन ये सोचता हूँ कि अब तेरा क्या हूँ मैं!
क़तील शिफ़ाई


क्या ग़लतफ़हमी में रह जाने का सदमा कुछ नही
वो मुझे समझा तो सकता था कि ऐसा कुछ नही
तज़ीब हाफ़ी


सदमा शायरी

इश्क़ का सदमा ऐसे लगा
कि बज गई शादी की शहनाई,
इससे अच्छा तो दिल टूट जाता
अब ढूढ़ने से नहीं मिलती तन्हाई।


रिश्तों का मजाक मत उड़ाओ,
वरना ये टूटकर बिखर जायेंगे,
खामोशी को पहचानना सीखो
वरना गम के सदमे भर जायेंगे।


उसका जाना मेरे लिए
किसी सदमे से कम नहीं,
पर जब वो खुश है तो
मुझे किसी बात का गम नहीं।


सदमा स्टेटस

आकर दे दो तुम नया सदमा कोई,
पुराने दर्द में अब वो बात रही नहीं।


मैं तो यह सुनकर सदमे में हूँ,
कि केवल प्रेम में ही दिल टूटता है।


तुम बेवजह दुःख की बाते करते हो,
हमने तो इश्क़ के सदमे अकेले सहे हैं।


अमीरों को सदमा दे देते है गरीब,
इनकी मुस्कुराहट होती है बड़ी अजीब।


जिंदगी का लम्हा-लम्हा गुजर रहा है,
मेरे दिल का दर्द सदमे से उबर रहा है।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles