Jayaprakash Narayan Shayari Status Quotes Slogan Message Wishes in Hindi – इस आर्टिकल में जयप्रकाश नारायण शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Jayaprakash Narayan Shayari in Hindi
है ‘जयप्रकाश’ वह नाम जिसे
इतिहास समादर देता है,
बढ़ कर जिसके पद-चिन्हों को
उन पर अंकित कर लेता है.
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Jayaprakash Narayan Status in Hindi
सच्ची राजनीति मानवीय प्रसन्नता
को बढ़ावा देने के बारे में हैं।
जयप्रकाश नारायण
मेरी रुचि सत्ता के कब्जे में नहीं ,
बल्कि लोगों द्वारा सत्ता के नियंत्रण में है।
जयप्रकाश नारायण
Jayaprakash Narayan Quotes in Hindi
एक हिंसक क्रांति हमेशा किसी न किसी
तरह की तानाशाही लेकर आई है.
क्रांति के बाद, धीरे-धीरे एक नया विशेषाधिकार
प्राप्त शासकों एवं शोषकों का वर्ग खड़ा हो जाता है ,
लोग एक बार फिर जिसके अधीन हो जाते हैं।
जयप्रकाश नारायण ( Jai Prakash Narayan )
Jayaprakash Narayan Message in Hindi
सत्ता के अहंकार को जनशक्ति से परिचित
कराने के लिए आपके द्वारा किया गया कठोर
संघर्ष, लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए लड़ रहे
योद्वाओं को सात्विक प्रकाश देता रहेगा.
कुमार विश्वास
बिहार से उठी सम्पूर्ण क्रांति की चिंगारी
देश के कोने कोने में आग बनकर भड़क उठी थी…
जेपी के नाम से मशहूर जयप्रकाश नारायण घर घर
में क्रांति का पर्याय बन चुके थे… ऐसे क्रांतिदूत,
महान राजनेता एवं पूजीवादी व्यवस्था को
आइना दिखने वाले महान जननायक को
उनकी जयंती पर कोटि-कोटि प्रणाम.
Jayaprakash Narayan Wishes in Hindi
प्रथम जनक्रन्ति के लोकनायक
श्री जयप्रकाश नारायण की जयंती पर
मैं उन्हें सादर नमन करता हूँ.
भरतीय स्वतंत्रता के लोकनायक,
महान समाजवादी नेता जयप्रकाश
नारायण जी के जयंती पर सादर नमन
एवं विनम्र श्रदांजलि।
- जयप्रकाश नारायण की जीवनी | Jayprakash Narayan Biography in Hindi
- जयप्रकाश नारायण की कविता | Jayprakash Narayan Poem in Hindi
- रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जीवन परिचय | Ramdhari Singh Dinkar Biography in Hindi
- मदन मोहन मालवीय की जीवनी | Madan Mohan Malviya in Hindi
- Good Morning Poem in Hindi | सुबह पर बेहतरीन कविता