भारत बनाम पाकिस्तान शायरी | India vs Pakistan Shayari Status Quotes

India vs Pakistan Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में भारत बनाम पकिस्तान शायरी दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

भारत का ही हिस्सा पाकिस्तान है, लेकिन बँटवारे की वजह से अब वह एक अलग देश है. भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है जबकि पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. भारत और पकिस्तान का बंटवारा दोनों देशों की तरक्की की सबसे बड़ी बाधा रही है. भारत को चोट पहुंचाने की चाह में पकिस्तान ने अपना सबसे ज्यादा नुक्सान किया है, जिसे वह भविष्य में समझ जाएगा।

युद्ध का मैदान हो या खेल का मैदान हो हर जगह भारत ने पाकिस्तान को मात दी है. जब भारत-पकिस्तान का क्रिकेट मैच होता है तब हर भारतीय अपने काम को छोड़कर क्रिकेट देखता है. भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट रोमांचक होता है. ज्यादातर भारत ही मैच जीतता है. मैच जीतने के बाद हर हिन्दुस्तानी के चेहरे पर ख़ुशी होती है. लेकिन वही कुछ पाकिस्तानी अपने घरों की टीवी तोड़ते नजर आते है. मजे की बात यह है कि उनका वीडियो भी वायरल हो जाता है.

India vs Pakistan Shayari in Hindi

India vs Pakistan Shayari in Hindi
India vs Pakistan Shayari in Hindi | भारत बनाम पकिस्तान शायरी इन हिंदी

देश बनाएँ या फिर अपने बेटों की लाशें ढोयें ?
इसी कश्मकश में हर जीती बाज़ी हारी जाती है !
एक बात ये दिल्ली वाले आख़िर किस दिन समझेंगे ?
कुत्ता पागल हो जाए तो गोली मारी जाती है..!
डॉ. कुमार विश्वास


क्या बतलायें दुनियाँ वालों
ये दुख का पुराना किस्सा है
आज जो दुश्मन बन बैठा है पाक
वो भारत का ही एक हिस्सा है ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


कौन कितना किया यहाँ
नाम भी देखूँगा
अपनी सुबह और तेरी
शाम भी देखूँगा
बस यूँ ही तुम जंग
छेड़ते रहो मुझसे
मिला क्या इसका तुम्हें
इनाम भी देखूँगा ….।।
वेद प्रकाश वेदांत


भाई भाई के बंटवारे ने
जाने कैसे दिन दिखलाए
इक दूजे का दुश्मन बनकर
महाभारत को भी झुठलाए ।।
वेद प्रकाश वेदांत


India vs Pakistan Status in Hindi

India vs Pakistan Status in Hindi
India vs Pakistan Status in Hindi | भारत बनाम पकिस्तान स्टेटस इन हिंदी

पाकिस्तान के औकात का पूरे विश्व में ढिंढोरा है,
यहाँ के प्रधानमन्त्री के हाथ में एक बड़ा सा कटोरा है.


अगर नरेंद्र मोदी को फिर से चुनाव में जिता देंगे,
तो पकिस्तान को दुनिया के नक़्शे से मिटा देंगे।


अगर सरहदों पर करोगे आतंकी हरकते,
बोलो तुम्हारे देश में कैसे होगी बरकते।
कुमारी कविता


अगर चीन से पाकिस्तान यूँ ही कर्ज लेता रहा,
कुछ ही दशकों में इतिहास के पन्नों पर बिका नजर आएगा।


India vs Pakistan Quotes in Hindi

India vs Pakistan Quotes in Hindi
India vs Pakistan Quotes in Hindi | भारत बनाम पकिस्तान कोट्स इन हिंदी

बाहर से पाक की यारी देखो
अंदर से इसकी गद्दारी देखो
हटते ही धारा तीन सौ सत्तर
कश्मीर पर पीड़ा भारी देखो।।
वेद प्रकाश वेदांत


बनकर रह छोटा भाई तू
क्यूँ बड़ी शरारत करता है
बोल क्यूँ आये दिन पगले
सीमा पर आकर मरता है
तू भी है इस मिट्टी का खून
ये अबतक हम न भूले हैं
आकर देख उस बरगद पर
अब भी तेरे मेरे झूले हैं ।।
वेद प्रकाश वेदांत


ताकतवर देश पाकिस्तान को
केवल मोहरा बनाकर भारत के
खिलाफ इस्तेमाल करते है. और
पाकिस्तान को लगता है कि वे
दोस्त है और मदत कर रहते है.


भारत बनाम पाकिस्तान शायरी

भारत बनाम पाकिस्तान शायरी
भारत बनाम पाकिस्तान शायरी | Bharat Banam Pakistan Shayari

हमने लौटाए सिकंदर, सिर झुकाए, मात खाए,
हमसे भिड़ते हैं वे, जिनका मन धरा से भर गया है
नर्क में तुम पूछना अपने बुज़ुर्गों से कभी भी,
उनके माथे पर हमारी ठोकरों का ही बयां है.
डॉ. कुमार विश्वास


तुम्हें कीमती नहीं, अपना समझा था
भला हमसे अदा न हो, कोई कीमत नहीं थी
तुम अपनी हदों को कभी का भूल गये थे
हमें तो सरहदों की कोई जरूरत नहीं थी
आशुतोष शर्मा


डरता तो ये हिन्दुस्तान से बहुत है
पाक अपनी औकात को जानता नहीं है,
कर्ज में दबा हुआ खुद को पहचानता नहीं है,
प्यार से समझाओ तो ये पगला मानता नहीं है.
पी.के. राय


India vs Pakistan Poem in Hindi

आतंक की राह छोड़कर
बन्दूक की राह छोड़कर,
रूढ़िवादी दीवार तोड़कर
अपने हाथों में तरक्की
का किताब ले लो…
इससे तेरा बंद
किस्मत खुल जाएगा,
तेरा किया हर
पाप धुल जाएगा
चमन के उदास मुरझाया हुआ
हर फूल खिल जाएगा,
पाकिस्तान को अपने हर दुःख
का हल मिल जाएगा।


भारत बनाम पाकिस्तान स्टेटस

भारत बनाम पाकिस्तान स्टेटस
भारत बनाम पाकिस्तान स्टेटस | Bharat Banam Pakistan Status

क्यूँ भूल जाते हो इस बात को नापाक भाई,
तुम्हे भारत ने युद्ध में कितनी बार है धूल चटाई।


तेरी तरक्की के रास्तों में बिछा शूल है,
आतंक को फैलाना पाकिस्तान की भूल है.
कुमारी कविता


अपनी ताकत की कद को पहचानना अच्छा है,
अपनी औकात और अपना हद जानना अच्छा है.
कुमारी कविता


भारत और पकिस्तान की शायरी

किसी दिन हमारे हाँथों मसल जाएगा
आग से खेलेगा तो तू जल जाएगा
अमन शांति और प्यार से रहना सीख ले
दुख का बादल तेरे ऊपर से टल जाएगा ।
वेद प्रकाश वेदांत


भारत बनाम पकिस्तान देशी शायरी

कुछ पाकिस्तानी नारे लगा रहे थे
कच्ची सुपारी मीठा पान
कश्मीर बनेगा पाकिस्तान

तो हम ने भी कह दिया
सफेद है चूना मीठा है पान
ठोकेंगे इतना कि पहुँच जाओगे कब्रिस्तान।


India Pakistan Shayari

भारत की नई पीढ़ी
शास्त्र और शास्त्र में माहिर है,
आतंक का पोषक पाकिस्तान है,
ये पूरी दुनिया में जाहिर है.


गीदड़ सिंह के सम्मुख अपने
ताकत की बड़ाई नहीं करता है,
कोई कर्ज लेकर किसी से
लड़ाई नहीं करता है.


India vs Pakistan Shayari

सरहदों पर चल रही तकरार को
कैसे? किस ढंग से मिटाया जाएगा,
क्या भूख, गरीबी और बेरोजगारी का
इतिहास ही बनाया जायेगा।


कहने को तो तू पाक है
पर हरकत तेरी नापाक है
चीन पर गुमाँ करता है पगले
तेरा दोस्त नहीं वो ख़ाक है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


भारत बनाम पाकिस्तान शायरी इन हिंदी

खुद को बलवान समझता है
तो पाक तेरी ये भूल है
ग़र तेरे हाँथो में तलवार है तो
मेरे हाँथों में त्रिशूल है ।।
वेद प्रकाश वेदांत


Bharat vs Pakistan Shayari

खुद को संभालता नहीं है पाकिस्तान,
दोस्त और दुश्मन को पहचानता नहीं है पाकिस्तान,
आतंकवाद की फैक्ट्री चलाता है
लेकिन इस बात को मानता नहीं है पाकिस्तान।


Hindustan vs Pakistan Shayari

सम्भल जा बेटा पाकिस्तान
ये है मेरा भारत महान
अगर पाकिस्तान से गुजर गए
तो वो बन जाएगा कब्रिस्तान।
वेद प्रकाश वेदांत


हिन्दुस्तान बनाम पकिस्तान शायरी

पाकिस्तान इतनी सी भी
बात समझ नहीं पाता है,
आतंक को पालने वाला
एक दिन खुद मिट जाता है.


इण्डिया बनाम पकिस्तान शायरी

तू भारत का ही खून है
इसलिए बख़्श देते हैं हम
वरना तेरे जैसे दुश्मन का
छक्का छुड़ा देते हैं हम ।।
वेद प्रकाश वेदांत


देशभक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ

नाम तुम्हारा पाकिस्तान है
पर इरादा नापाक रखते हो,
अपनी सियासत संभलती नही
और भारत पर आँख रखते हो.
वेद प्रकाश वेदांत


चोरी छिपे सीमा पर तू आया न कर,
भारत से यूं नजरें तू मिलाया न कर,
हर बार तूने यहाँ मुँह की ही खाई है
सपनों में झूठे ख्वाब तू सजाया न कर.
वेदप्रकाश वेदांत


India vs Pakistan Match Shayari in Hindi

जब भारत से क्रिकेट खेलता है
तो पाकिस्तान मायूस होकर घर जाता है,
कभी-कभी मुझे लगता है कि
जीत के बारें में सोचने से पहले ही डर जाता है.


भारत से टकराने से पहले
पकिस्तान को सोचना चाहिए,
आतंक की राह को छोड़कर
तरक्की की राह को खोजना चाहिए.


खेल के मैंदान में पाकिस्तान को डराया है,
गिन भी नही पायेंगे हमने इतना मैच हराया है.


India vs Pakistan Shayari Hindi Me

सिर पर तिरपाल रखने के लिए
करोड़ो रूपये दिए किसी दानी की तरह,
बेटा आँख मत मिलाना भारत से
वरना तुझे खा जायेंगे बिरयानी की तरह।


जब क्रिकेट के मैदान में भारत की जीत होती है और पाकिस्तान की हार होती है. तब भारतीय दर्शक सबसे ज्यादा खुश होते है. इतना खुश तो ऑस्ट्रेलिया को भी हराकर नहीं होते है. ऐसा कहा जाता है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र सिर्फ नाम मात्र का है. हकीकत में वहाँ सारी शक्तियाँ सेना के प्रमुख के हाथ में होती है.

इसमें भारत बनाम पाकिस्तान शायरी, भारत बनाम पाकिस्तान स्टेटस, भारत बनाम पाकिस्तान कोट्स, India vs Pakistan Shayari in Hindi, India vs Pakistan Status in Hindi, India vs Pakistan Quotes in Hindi, इण्डिया बनाम पकिस्तान शायरी, भारत पकिस्तान की शायरी, India vs Pakistan Ki Shayari, India Aur Pakistan Ki Shayari, India Aur Pakistan Status आदि दिए हुए है.

भारत और पकिस्तान का मुद्दा हर भारतीय के लिए बड़ा ही दिलचस्प होता है. आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए शायरी India vs Pakistan Shayari Status Quotes Hindi आपको पसंद आएं होंगे।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles